सरायकेला : - जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की इस बैठक में विभिन्न दुर्घटनाओं से संबंधित 10 मामलों पर अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने
सरायकेला : -खरसावां में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने की। इस बैठक में विभिन्न दुर्घटनाओं से संबंधित 10 मामलों पर अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सदानंद महतो, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार ने जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में जानकारी दी, जिनमें सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने, सर्पदंश, अग्निकांड आदि शामिल हैं।
Dec 19 2024, 18:41