/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png StreetBuzz मिल गया अतुल सुभाष का बेटा व्योम, निकिता सिंघानिया ने भेज दिया था यहां veer
मिल गया अतुल सुभाष का बेटा व्योम, निकिता सिंघानिया ने भेज दिया था यहां

बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के बेटे व्योम (Atul Subhash Son Found) के बारे में जौनपुर से बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने आखिरकार पता लगा ही लिया कि व्योम कहां है. जानकारी के मुताबिक, 4 साल का नन्हा व्योम इस वक्त अपनी मां निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) के रिश्तेदार के यहां रह रहा है. निकिता ने उसे पहले ही वहां ठहरा दिया था. व्योम सुरक्षित है और स्कूल भी जा रहा है.

अतुल सुभाष सुसइड केस में आरोपी व्योम की मां निकिता सिंघानिया, नानी निशा और मामा अनुराग फिलहाल बेंगलुरु जेल में बंद हैं. उन्हें कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. 30 दिसंबर को आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म होगी. इसके बाद दोबारा उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इस दौरान पुलिस को आरोपियों ने जो कुछ भी बताया होगा, उसे कोर्ट को बताया जाएगा. फिर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी.

9 दिसंबर को अतुल ने सुसाइड कर लिया था. अपनी पत्नी, सास, साला और चाचा ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. 24 पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने और भी कई बातें लिखी थीं. बेटे व्योम के लिए भी लिखा था- बेटा तुम एक न एक दिन मुझे जरूर समझोगे. ये लोग तुम्हारा भी बस इस्तेमाल ही कर रहे हैं. मुझे तुमसे मिलवने तक नहीं दिया जाता. बस तुम्हारी एवज में मुझसे पैसे ऐंठते रहते हैं. अतुल ने अपील की थी कि बेटे व्योम की कस्टडी उनके माता-पिता को दी जाए.

इसके बाद अतुल के भाई विकास ने बेंगलुरु पुलिस में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने 13 दिसंबर के दिन निकिता को गुरुग्राम से और निशा एवं अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया.

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से अपील

अतुल के पिता पवन मोदी अपने पौते के संरक्षण के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेज चुके हैं. उन्होंने निकिता की गिरफ्तारी के बाद आशंका जताई थी कि कहीं निकिता ने उनके पोते के साथ कुछ गलत न कर दिया हो. लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे कहीं न कहीं पवन मोदी को राहत जरूर मिली कि उनका पोता सुरक्षित है.

खुद निकिता ने दी जानकारी

जौनपुर पुलिस के इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया- निकिता ने खुद बेंगलुरु पुलिस को बताया है कि उसका बेटा फरीदाबाद के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है. उसकी देखरेख उसके एक रिश्तेदार कर रहे हैं.

मुंबई नाव हादसा: 13 लोगों की मौत, जानें क्या हैं वो 4 बड़े कारण जिनसे हुआ यह दर्दनाक हादसा।

महाराष्ट्र में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार शाम को हुए दर्दनाक नाव हादसे (Mumbai Boat Accident Update) में 13 लोगों की मौत हो गई. 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है. इस पूरी घटना में कहां और क्या लापरवाही हुई, इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. अब तक हुई जांच से जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक 4 कारणों से यह हादसा हुआ है. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो 4 कारण (Boat Accident Reasons) जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया.

हर दिन हजारों की संख्या में लोग मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया को देखने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान इनमें से ज्यादातर एलिफेंटा आईलैंड को भी देखने के लिए जाते हैं. एलिफेंटा आईलैंड के लिए नाव से जाना होता है. बुधवार दोपहर को भी लोग आईलैंड को देखने के लिए एक नीलकमल नाम की बड़ी नाव से जा रहे थे, लेकिन लापरवाही की वजह से यहां दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार नेवी की बोट यात्रियों से भरी नाव से टकरा गई और फिर 13 लोगों की मौत हो गई.

हादसे के पीछे ये 4 कारण सामने आए हैं-

नाव में क्षमता से अधिक यात्रियों का होना

गलत जगह पर नेवी बोट की टेस्टिंग

सेफ्टी गैजेट की कमी

नौसेना नाव के चालकों का स्टंट करना

कैपेसिटी से ज्यादा लोग

बताया जा रहा है जिस समय यह हादसा हुआ उस समय नीलकमल नाव में करीब 120 से ज्यादा लोग सवार थे. हालांकि, नाव की केपेसिटी केवल 80 लोगों की ही थी. प्रशासन की लापरवाही के कारण धड़ल्ले से यहां केपेसिटी से ज्यादा लोगों को बैठाकर नाव चलाई जा रही है, जो बीते बुधवार को 13 लोगों की मौत का कारण बनी हैं. हादसे को लेकर पीड़ित परिवार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

सुरक्षित जगह पर टेस्टिंग

नाव हादसे को लेकर नेवी का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नेवी की स्पीड बोट इंजन टेस्टिंग चल रही थी. इसी दौरान इंजन ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि जब सभी को पता है कि यह रास्ता यात्री बोट के लिए है, तो यहां टेस्टिंग की क्या जरूरती थी. टेस्टिंग हमेशा ऐसी जगह पर करनी चाहिए जहां कोई यात्री बोट आती-जाती ना हो.

नीलकमल बोट में सेफ्टी गैजेटकी कमी

नेवी की तेज रफ्तार वोट के टकराते ही नीलकमल बोट में एक छेद हो गया था. यात्रियों के देखते ही देखते ही नाव समुद्र में डूबने लगी थी. सभी लोगों ने बचने की कोशिश की, लेकिन बोट पर सुरक्षा के पूरे उपकरण ही नहीं थे, जो थे भी वह बहुत कम थे. इस कारण से यह हादसा और भी ज्यादा बड़ा होता चला गया. लोग पानी में डूब रहे थे, लेकिन उनके पास सेफ्टी गैजेट नहीं थे. हादसे से पहले अगर सुरक्षा बिंदुओं की जांच की जाती तो, शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता.

नौसेना नाव चालकों का स्टंट

हादसे को लेकर प्रत्यश्रदर्थियों का कहना है कि नौसेना नाव के चालक बहुत ही तेजी से नाव पर स्टंट कर रहे थे. उनकी स्पीड लगभग 100 किलोमीटर घंटा थी. वह हवा में खुब तेजी से नाव गोल-गोल लहरा रहे थे. साथ ही नाव को हवा में उड़ा के खतरनाक स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान नौसेना के नाव चालकों की लापरवाही के कारण उनकी नाव यात्रियों से भरी नाव में टकरा गई थी.

अलीगढ़ के मुस्लिम आबादी में मिला पुराना शिव मंदिर, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मुस्लिम आबादी के बीच मंदिर मिला है. मंदिर के अंदर देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब हैं, उसमें सबमर्सिबल की खुदाई में निकली मिट्टी को नगर निगम के कर्मचारियों ने भर दिया. उसी मिट्टी के नीचे शिवलिंग दबा हुआ मिला. मंदिर की दयनीय हालत देख हिंदूवादी संगठन के लोग भड़क गए. उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर मंदिर पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. जबकि, स्थानीय मुस्लिमों का कहना है कि मंदिर अपनी वास्तविक हालत में है, इसका रख-रखाव न होने के कारण यह जर्जर अवस्था में है.

शहर के सराय रहमान में मिला शिव मंदिर 50 साल पुराना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां हिंदू परिवार रहते थे. वह सभी लोग अपने-अपने घर बेचकर चले गए. पहले वह लोग मंदिर में पूजा किया करते थे. जब वह लोग यहां से गए तो मंदिर में रखी मूर्तियां अपने साथ ले गए. मंदिर के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. एक बार मुस्लिम युवक द्वारा मंदिर की पुताई कराई गई. वहीं, मंदिर मिलने की जानकारी पर भाजपा से जुड़े कुछ नेता व करणी सेना सहित कई हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप गया. जिसके चलते हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी तादाद में इकठ्ठा होकर मौके पर पहुंच गए.

बीजेपी नेता ने दी बुलडोजर की धमकी

मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के द्वारा मंदिर का दरवाजा खोला गया. उनके साथ पुलिस भी मौजूद थी. वह जब मंदिर के अंदर दाखिल हुए तो वहां मिट्टी भरी हुई थी. उसके नीचे शिवलिंग दबा हुआ था. मंदिर में पुराने टायर भी रखे हुए थे. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मंदिर के अंदर साफ-सफाई की. उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर मंदिर पर अवैध कब्जा किए जाने के आरोप लगाए. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की धमकी दी.

मुस्लिम समुदाय पर लगाया कब्जे का आरोप

मंदिर की दयनीय हालात देख करणी सेना और हिंदूवादी संगठनों के लोगों द्वारा अपर जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों पर शिव मंदिर पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया और उसे कब्जा मुक्त कराकर पूजा पाठ कराये जाने की मांग की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि इस मामले से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फैक्स भेजकर अवगत कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मंदिर पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की उनके घरों के ऊपर बुलडोजर चलेगा. शकुंतला भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बाउंड्री बनाकर मंदिर पर अपना कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. जिला प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए शकुंतला भारती ने कहा एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

मूर्तियां ले गए थे साथ

मंदिर को लेकर स्थानीय निवासी जाकिर ने बताया कि वह पिछले करीब 20 वर्षों से सराय रहमान इलाके में निवास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर बहुत पुराना है. वहां पर रहने वाले हिंदू समाज के लोग अपने-अपने मकान उनको बेचकर दूसरी जगह पर चले गए. इस दौरान मकान बेचकर गए लोग मंदिर के अंदर रखी मूर्तियां भी उठा कर अपने साथ ले गए थे. मंदिर के ऊपर सिला पट्टीका और मंदिर के अंदर घंटा भी लगा हुआ है. जाकिर ने बताया कि कुछ दिन पहले नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जमीन खोदकर सबमर्सिबल लगाया था. सबमर्सिबल लगाने के दौरान निकली मिट्टी को नगर निगम के कर्मचारियों ने मंदिर के अंदर डाल दिया था.

मुस्लिमों ने एक बार कराई थी पुताई

स्थानीय 46 वर्षीय निवासी बब्बू ने मंदिर को लेकर बताया कि मोहल्ले में वर्षों पुराना मंदिर है. जो लोग मकान बेचकर यहां से गए वो लोग मंदिर के अंदर रखी मूर्तियों को अपने साथ ले गए थे.जबकि मंदिर को वह ऐसे ही छोड़ गए. मंदिर की स्थिति दयनीय है. मंदिर की जगह आज भी ऐसी की वैसे ही पड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक बार मंदिर की पुताई भी कराई गई थी. मंदिर के दरवाजे पर ताला नहीं लगा हुआ था. इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी मंदिर के पास सरकारी सबमर्सिबल लगाया था. उस दौरान सबमर्सिबल लगाने के दौरान जमीन से निकली मिट्टी को मंदिर के अंदर खाली पड़ी जगह में डाल दी.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर,2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हुए हैं. ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के कद्दर इलाके में हो रही है.

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कद्दर में सुरक्षाबलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा था. इसी दौरान 4 से 5 आतंकवादियों के एक समूह के होने की सूचना मिली. जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

जम्मू-कश्मीर पर अमित शाह की आज समीक्षा बैठक

ये मुठभेड़ उस दिन हुई है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसी और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हो सकते हैं. गृह मंत्री को मौजूदा हालात और सीमावर्ती इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर में इस साल कई बार आतंकवादी घटनाएं सामने आईं. 20 अक्टूबर को मध्य कश्मीर में किए गए एक आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना से पहले, कश्मीर में काम कर रहे बाहरी लोगों पर भी हमला किया गया था.

जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में 142 आतंकवादी मारे गए थे और इस साल अब तक यह संख्या लगभग 45 ही है. 2019 में 50 नागरिक मारे गए थे, जबकि इस साल नवंबर के पहले सप्ताह तक यह आंकड़ा घटकर 14 रह गया.

मुंबई नाव हादसा: 13 की मौत, नौसेना ने शुरू किया बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, 14 नावें और 4 हेलिकॉप्टर तैनात,अब तक 101 को बचाया गया

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा के बीच समंदर में हुए नाव हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें तीन नौसैनिक भी शामिल हैं. फिलहाल हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसके लिए 14 नावें और 4 हेलीकॉप्टर बुलाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को नौसेना की एक जहाज के इंजन का परीक्षण हो रहा था. इसी दौरान जहाज अनियंत्रित हो गया और मुंबई के करंजा के पास एक पर्यटकों को लेकर जा रही नाव से टकरा गया.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा शाम करीब चार बजे का है. इस हादसे में अब तक 101 लोगों को बचाया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद रायगढ़ कलेक्टर से बातचीत की और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मौके पर 14 नाव ओर 4 हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीएम फडणवीस के मुताबिक यह हादसा भारतीय नौसेना के जहाज और सिविल फेरी नील कमल के बीच टक्कर में हुआ है.

नेवी की जहाज से हुआ था टक्कर

मुंबई पुलिस के मुताबिक 100 से अधिक पर्यटकों को लेकर सिविल फेरी नीलकमल गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा की ओर जा रहा था. जैसे ही यह जहाज मुंबई के करंजा के पास पहुंचा, अचानक से सामने से आई नेवी की जहाज ने टक्कर मार दिया. इससे नीलकमल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर डूबने लगा. आनन फानन में तटरक्षक बल और नेवी के जवानों ने सर्च, राहत और बचाव कार्य शुरू किया. चूंकि नीलकमल में 100 से अधिक लोग सवार थे, इसलिए सभी लोगों की जल्द से जल्द तलाश के लिए तत्काल नेवी के चार हेलीकॉप्टर और 11 जहाजों को उतारा गया.

101 लोग बचाए गए

इसके अलावा काफी संख्या में मछुआरों की नावों को भी बचाव कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक अब तक 101 लोगों को समंदर में से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. हालांकि 13 लोगों की मौत भी हो गई है. इनमें नेवी के 1 और ओईएम के 2 कर्मचारी शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक अब तक साफ नहीं हो पाया है कि इस नाव में कुल कितने लोग सवार थे.

6G के लिए चीन के चिप पर डिपेंड नहीं रहेगा भारत, सरकार ने बनाया ये प्लान

भारत सरकार भविष्य की 6G टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. इसका मेन मकसद चीन जैसे देशों पर चिपसेट के लिए निर्भरता को कम करना है. सरकार ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को बढ़ावा देते हुए, देश में ही 6G टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी हार्डवेयर, खासकर एडवांस्ड चिपसेट का प्रोडक्शन करना चाहती है.

अभी तक हम टेलीकॉम हार्डवेयर के लिए विदेशों पर निर्भर रहते थे, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा रहता था. लेकिन अब सरकार ने इस चीज को बदलने का फैसला किया है. 6G टेक्नोलॉजी, जो 5G से 100 गुना ज्यादा तेज होगी, के लिए बेहद तेज और कम लेटेंसी वाले चिपसेट की जरूरत होगी. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का मानना है कि इन चिपसेट का देश में ही प्रोडक्शन जरूरी है.

6G के लिए देश में ही बनेंगे हार्डवेयर

इसके लिए सरकार असम और गुजरात में बन रही सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का इस्तेमाल करेगी. इन यूनिट्स में 6G नेटवर्क के लिए जरूरी एडवांस्ड चिपसेट बनाए जाएंगे. सरकार का लक्ष्य है कि कच्चे माल से लेकर फाइनल प्रोडक्शन तक, पूरी प्रोडक्शन प्रोसेस देश में ही हो. इसके लिए सरकार, एजुकेशन सेक्टर और इंडस्ट्री के बीच सहयोग को भी बढ़ावा दे रही है ताकि पूरे प्रोडक्ट चेन में इन्वेस्टमेंट लाया जा सके.

R&D के लिए 650 करोड़ रुपये

सरकार 6G टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर भी जोर दे रही है. टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट (DoT) ने 6G पर फोक्स्ड कई R&D प्रोजेक्ट्स के लिए 650 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं. इनमें 111 रिसर्च प्रपोजल शामिल हैं जिनका मकसद 6G नेटवर्क इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है.

इसके अलावा 19 प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जो 5G को बेहतर बनाने और 6G की नींव रखने पर काम कर रहे हैं. साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट भी 6G पर फोक्स्ड एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम पर पैसा लगा रहा है.

सरकार की प्लानिंग

ईटी के अनुसार, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि टेलीकम्युनिकेशन R&D के लिए आवंटित 400 करोड़ रुपये का बजट काफी नहीं है, सरकार का कहना है कि उसकी 6G स्ट्रेटेजी सिर्फ बजट पर निर्भर नहीं है बल्कि इनोवेशन को बढ़ावा देने, इंफ्रास्ट्र्क्चर बनाने और स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करने पर भी फोकस्ड है.

सरकार ऐसी अप्रोच अपना रही है ताकि एक मजबूत एंड-टू-एंड टेलीकॉम प्रोडक्ट इकोसिस्टम बनाया जा सके जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ पर खास ध्यान दिया जाए.

कुल मिलाकर भारत सरकार 6G टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनने और चीन जैसे देशों पर निर्भरता कम करने के लिए एक ठोस योजना पर काम कर रही है. इसका मकसद देश में ही 6G टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी हार्डवेयर का प्रोडक्शन करना और इस रीजन में एक मजबूत इकोसिस्टम बनाना है.

नालंदा की 100 साल पुरानी मस्जिद, जिसकी आज भी देखभाल करते हैं हिंदू; गांव में नहीं एक भी मुस्लिम

एक भारत वह है, जहां संभल इलाके में स्थित मंदिर 46 वर्षों तक इसलिए बंद रहता है, क्योंकि इस इलाके के सभी हिंदू पलायन कर चुके हैं. इस इलाके में लगभग 100% मुसलमानों की आबादी है. इसलिए 46 वर्षों से इस इलाके में मंदिर को बंद कर दिया जाता है. दूसरा भारत वह है, जहां नालंदा के माड़ी गांव में लगभग 100% हिंदुओं की आबादी है. यहां से सभी मुस्लमान भाई पलायन कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां पर रहने वाले हिंदू इस इलाके में स्थित मस्जिद की देखभाल करते हैं.

हिंदू भाइयों के द्वारा मस्जिद को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. इतना ही नहीं इस मस्जिद में हिंदू भाइयों के द्वारा पेन ड्राइव लगाकर माइक के सहारे पांच वक्त की नमाज भी अदा की जाती है. हिंदू समाज इस मस्जिद की देख-रेख ठीक उसी तरह से करते हैं, जैसे एक मंदिर की की जाती है. यह वो अंतर है, जो धर्मनिरपेक्ष भारत को दिखाता है. नालंदा ज्ञान की धरती रही है और हमेशा देश और दुनिया को ज्ञान की रोशनी देने का काम किया है, जिसका जीता जागता उदाहरण वेन प्रखंड का माड़ी गांव है, जो आज इस बात की गवाही दे रहा है.

100 साल पुरानी मस्जिद

इस गांव में रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मस्जिद 100 साल से भी पुरानी है. इसकी देखभाल इस गांव के रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा ही की जाती है. इस गांव में जिसके घर में भी शादी होती है, वह सबसे पहले इसी मस्जिद में आकर मत्था टेकने का काम करता है. इस मस्जिद के अंदर रखे एक पत्थर की खासियत है कि अगर किसी के गाल में सूजन आ जाती है तो इस पत्थर को घिस कर लगाने से वह ठीक हो जाता है.

गांव के जमींदार ने बनवाया था मस्जिद

इस मस्जिद का निर्माण इसी गांव के जमींदार के द्वारा कराया गया था. हालांकि इस गांव में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग अब इस गांव में नहीं रहते हैं, लेकिन मुस्लिम समुदाय के द्वारा बनाई निशानी को आज भी हिंदू समाज के लोग सहेज कर रखे हुए हैं. हालांकि गांव में अप्रिय घटना घट जाने के कारण फिलहाल कुछ महीनों से इस मस्जिद की देखभाल ठीक तरीके से नहीं की जा रही है.

अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर हमला, कहा- अमित शाह ने अंबेडकर का किया अपमान।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा पर तीखा हमला किया और उसके शीर्ष नेतृत्व पर “अंबेडकर विरोधी” होने का आरोप लगाया तथा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. केजरीवाल संसद में बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने बुधवार को बीजेपी कार्यालय के पास प्रदर्शन करने की कोशिश की.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबडेकर को बहुत अपमान किया. उनका एक तरह से मजाक उड़ाया.

उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों, करोड़ों, करोड़ों दलितों, गरीबों और कुचले हुए लोगों, पिछड़े लोगों और वंचितों के लिए अंबेडकर भगवान से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने जीने का अधिकार दिया. जिस तरह से शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है. करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है. जब भी जीवन में मुझे कठिनाई मुझे होती है, तो जीवनी उठाकर पढ़ लेता हूं. उनका संघर्ष हमें प्रेरणा देता है. मेरे जैसे करोड़ों लोग हैं, जिनके आदर्श बाबा साहेब हैं. करोड़ों लोगों की भावना को आहत किया है.

केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से पीएम ने शाह का बचाव किया है. उससे साफ है कि यह भाजपा की रणनीति थी, जिसके तहत अंबेडकर का अपमान किया गया. वह इसकी निंदा करते हैं.

भाजपा अंबेडकर के खिलाफ हैः केजरीवाल

उन्होंने कहा कि भाजपा अंबेडकर के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ है. अब बीजेपी के जितने समर्थक है, उनको तय करना होगा. उनको चुनना होगा कि वे भाजपा के साथ हैं या अंबेडकर के साथ हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि वे अंबेडकर के खिलाफ हैं.

केजरीवाल ने मांग की कि शाह के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों का गुस्सा कम हो. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में यह संदेश लेकर जाएंगे कि किस तरह से भाजपा अंबेडकर का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि फिर से इसकी निंदा करते हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह के बयान की निंदा की, कहा - ये लोग संविधान को नहीं मानते।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कल अमित शाह जी ने जो बात कही वो निंदनीय है. मुझे मजबूरन कहना पड़ता है ये लोग संविधान को नहीं मानते. स्वर्ग और नर्क की बात करने वाले मनुस्मृति को मानते हैं. इनके गुरु गोलवरकर भी यही भाषा बोलते थे, उसी स्कूल से शिक्षित हैं, वही ये भी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को नीचा दिखाने के लिए बोलते थे. फिर वही बात बोला. टीवी पर बातें लाइव चल रही है. उन्होंने कहा कि जिस बात को अंबडेकर कभी नहीं मानते हैं. उन बातों को लेकर उनके गृह मंत्री बात करते है. मोदी साहब उनका बचाव करने के लिए छह ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने गलत बयान दिया. पीएम ने उन्हें बचाया.

खरगे ने कहा कि बहस हो रही थी. किसी ने संविधान के बारे में अच्छा बोला, तो किसी ने तंज कसते हुए बोला था. वे लोग चाहते थे कि संविधान बारे में उत्सव मनाकर देश के सभी नवयुवकों को समझाना चाहिए. जो स्वतंत्रता के बाद पैदा हुए. युवा पीढ़ी गांधी, नेहरू, अंबडेकर के बारे में नहीं जानते थे. उस वक्त संविधान सभा में घटनाएं घटी है और सभी सदस्य ने अपनी सलाह रखी. इसका एक चिंतन हो जाए और मंथन हो जाए. देश की सभी जनता को इस बारे में मालूम हो जाए.

खरगे ने अमित शाह के बयान को बताया निंदनीय

खरगे ने कहा कि कल अमित शाह ने एक बात कही, जो बहुत ही निंदनीय है. यह देश का दुर्भाग्य है कि किसी भी एक दलित नायक को, जो सभी के लिए पूजनीय है, उनको अपमान करने की, उनके बारे में तंज कसने की और विपक्षी पार्टी की ओर देखकर बयान दिया. यह बहुत ही निंदनीय है.

खरगे ने कहा कि ये लोग संविधान को नहीं मानते हैं. स्वर्ग और नरक की बात करते हैं तो मनुस्मृति की बात करते हैं. इसमें ही लिखा है कि क्या स्वर्ग है. यह मानसिकता मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री और मोदी साहेब को भी है.

खरगे ने पीएम मोदी से की ये मांग

उन्होंने कहा कि बार-बार आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस ने उनका अपमान किया है. वे कांग्रेस, नेहरू और गांधी परिवार को नीचा दिखाने का बात करते थे. उसी तरह की बात कही.

खरगे ने कहा कि जिस आदर्श को अंबेडकर नहीं मानते हैं कि उन बातों को लेकर गृह मंत्री बात करते हैं. मोदी साहेब उनका बचाव करने के लिए ट्वीट किया. उन्होंने सवाल किया कि क्या जरूरत थी. यदि कोई बाबा साहेब के बारे में गलत बोलता है तो उसे कैबिनेट से निकाल देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अमित शाह का राजीनामा देना चाहिए और पीएम मोदी को अंबडेकर के बारे में श्रद्धा है कि उन्हें निकाल देना चाहिए. अंबेडकर का अपमान करने वालों का कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

आयुष्मान योजना फ्रॉड है, कागज पर होता है इलाज,सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जनता को साधने के लिए सभी दल अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी स्वास्थ्य योजना संजीवनी का ऐलान किया है. केजरीवाल ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रा के बाद अब बुजुर्गों को बढ़ती उम्र में बीमारी के इलाज की चिंता से मुक्त करने के लिए संजीवनी दे रहे हैं. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से बेहतर है. आयुष्मान योजना को फ्रॉड करार देते हुए कहा कि वहां बिना मरीज के ही कागजों पर इलाज हो जाता है. वहां 5 लाख के इलाज की लिमिट है जबकि संजीवनी योजना में कोई बंदिश या सीमा नहीं है.

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में मंच से योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज जो मैं बुजुर्गों के लिए स्कीम का ऐलान कर रहा हूं वो इतिहास में कभी नहीं हुआ. हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं. आपने देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम किया है. अब हमारी बारी है. हमने श्रवण कुमार से प्रेरित होकर बुर्जुगों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की. अभी तक तकरीबन 1.5 लाख बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. देश के सभी तीर्थ स्थलों पर भेजा जाता है. सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है. हम बुजुर्गों का बहुत मान सम्मान करते हैं, आप लोगों ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है. बुढ़ापे में हमारा फर्ज बनता है कि हम आपका ख्याल रखें.

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है 100 बीमारियां घेर लेती हैं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है 100 बीमारियां घेर लेती हैं. बुढ़ापे में ये चीज सबको तकलीफ देती है. सबको इलाज की चिंता होती है. अच्छे खासे परिवार वाले को भी जानता हूं, जिनके बच्चे खयाल नहीं रखते. मगर, आप कभी चिंता मत करना, आपका ये बेटा जिंदा है. रामायण में कहानी है जब लक्ष्मण मूर्छित हुए थे तब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए थे. वैसे ही दिल्ली में सरकार बनने के बाद बुर्जुगों के लिए दिल्ली सरकार संजीवनी योजना लेकर आएगी.

केजरीवाल ने कहा कि आप इलाज की फिक्र ना करें. संजीवनी योजना में मुफ्त इलाज होगा. कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है. 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए हम संजीवनी योजना लेकर आएंगे. उनका पूरा इलाज फ्री कराया जाएगा. इसमें कोई लिमिट नहीं होगी. गरीब अमीर सबका इलाज फ्री कराया जाएगा.

दो-तीन दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा

केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए दो तीन दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ता आएंगे और आपको एक कार्ड देंगे. उस कार्ड को संभाल कर रख लेना. सरकार बनते ही आपके लिए ये योजना लेकर आएंगे.आप बस अपना आशीर्वाद बनाए रखना.

इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हिंदुस्तान में ऐसा पहली बार हुआ था, जब एक बेटे ने सोचा कि जितने भी मां-बाप हैं, उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजा जाए. आज दिल्ली का बड़ा बेटा कहलाने वाले अरविंद केजरीवाल जी कुछ लेकर आए हैं. हर एक सीनियर सिटीजन के दिमाग में एक ही बात आती है कि अब मैं रिटायर हो गया हूं, अगर बीमार पढ़ता हूं तो मेरा इलाज कैसे होगा. उसको ध्यान में रखते हुए केजरीवाल संजीवनी योजना लेकर आए हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन का दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों के अंदर इलाज मुफ़्त किया जाएगा. सारा खर्च दिल्ली की चुनी हुई सरकार देगी.

केजरीवाल ने समस्या का समाधान कर दिया

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार में सभी सरकारी अस्पतालों में दवाई, टेस्ट, सर्जरी और ओपीडी सब फ्री है. लेकिन मन में सवाल आता है कि अगर हमें प्राइवेट अस्पताल में एडमिट होना पड़े तो खर्चा कैसे देंगे. आज केजरीवाल ने उस समस्या का समाधान कर दिया. अगर आप 60 साल से ऊपर के नागरिक हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराते हैं तो वह कैशलेस होगा. सारा खर्च केजरीवाल सरकार वहन करेगी.

आयुष्मान योजना लागू न करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह योजना एक फ्रॉड है. खुद कैग ने कहा कि मरने के बाद इलाज कर दिए गए. दूसरी बात आयुष्मान योजना में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज करोगे. 60 से ऊपर के कहां जाएंगे. उन्हें कुएं में फेंक देंगे क्या. आप कहते हैं कि 5 लाख रुपये का इलाज करोगे, उससे ऊपर का इलाज कौन कराएगा. केजरीवाल की संजीवनी योजना में 5 लाख लगें या 50 लाख, खर्च अरविंद केजरीवाल उठाएंगे.

इनके कहने से घाटे में नहीं हो जाएगी

कैग की रिपोर्ट टेबल न करने और उसमें दिल्ली सरकार के घाटे के बीजेपी के आरोपों पर कहा कि दिल्ली सरकार घाटे में है, इनके कहने से घाटे में नहीं हो जाएगी. बीजेपी की सभी सरकार घाटे में हैं. दिल्ली सरकार फ्री बिजली दे रही है. हम तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं, महिलाओं को फ्री बस यात्रा दी.