पटना रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार
डेस्क : पटना रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने 3.90 लाख रुपये के 26 मोबाइल बरामद किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी डी.शेखर ठाकुर ने बताया कि विशेष अभियान के तहत ट्रेनों सहित प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को पटना जंक्शन पर रेल पुलिस को देख कुछ अपराधी भागने लगे। जिनका पीछा कर प्लेटफॉर्म आठ से गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पटना रेल एसपी ने कहा कि यह सभी अंतरराज्यीय के सदस्य राजा कुमार मंडल झारखंड, रोहित कुमार मोहली झारखंड, करण कुमार झारखंड, पीयूष कुमार भागलपुर,और अर्जून कुमार भोजपुर आरा निवासी है।
जिसका बड़ा नेटवर्क ट्रेनों में मोबाइल, लेप टॉप चोरी, चेन स्नैच करना, अटैची लिफ्टर,अवैध शराब तस्करी जैसे अपना अधिक गतिविधियों में शामिल हैं।
इनके पास से बराबर 26 एंड्राइड मोबाइल की बाजारों में कीमत ₹3 लाख 90 हजार आंकी गई है। फिलहाल रेल पुलिस गिरफ्तार अभिव्यक्ति के इतिहास को खंगाला जा रहा है। साथ ही गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी की जा रही है।











Dec 18 2024, 17:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.5k