/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग: विधायकों के सम्मान में फेडरेशन ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह Hazaribagh
हजारीबाग: विधायकों के सम्मान में फेडरेशन ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिले के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मालवीय मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में दोपहर 3 बजे शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज कुमार यादव और बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने शिरकत की।

फेडरेशन के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने विधायकों का स्वागत गुलदस्ते, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया। कार्यक्रम में विधायकों ने व्यापार और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई।

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों पर जोर देने की बात कही। बरही विधायक मनोज यादव ने व्यापारियों की बेहतरी का वादा किया, जबकि बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने युवाओं और किसानों के उत्थान के लिए समर्पण व्यक्त किया।

इस मौके पर फेडरेशन के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उप विकास आयुक्त ने की तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज 16 दिसंबर को उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी ने विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल विभाग,लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,भवन निर्माण जैसे अन्य तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। 

समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने सभी तकनीकी विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

उन्होंने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना, नवसृजित प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्माण कार्य की प्रगति, डीएमएफटी,पीएम अभीम,15 वें वित्त,जिला अनाबद्ध,व पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

डीएमएफटी मद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 30 नवंबर 2024 तक विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से 1037 योजनाओं को स्वीकृत करते हुए कार्य आबंटित किए गए है जिसमें 505 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। उप विकास आयुक्त ने इन सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया तथा जो कार्य अपूर्ण है उनपर आवश्यक गति लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि अगर किसी योजना में जमीनी विवाद आते है उनकी सूचना देने को कहा।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को उनके अधीनस्थ क्रियान्वित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने, क्षेत्र भ्रमण करने और नई योजनाओं को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, विद्युत, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल सहित कई अन्य तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हजारीबाग में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का भव्य आयोजन।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में “जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25” का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, हजारीबाग (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) और झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद और संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य श्री विमल रेमन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में दस अलग-अलग कलाओं के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान कला प्रतियोगिता में प्रियांशु कुमार ने प्रथम और सुधांशु कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन में प्रथम स्थान नीतीश कुमार महतो और द्वितीय स्थान मयूर माला ने हासिल किया।

डिक्लेमेशन कांटेस्ट में अमन कुमार प्रथम और अभिचाल सुरंजन द्वितीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रीत राज ने प्रथम और स्नेह कुमारी गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप फोक डांस में महक ग्रुप ने प्रथम और शिवानी ग्रुप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं, सोलो फोक डांस में निशा रानी प्रथम और शिवानी प्रिया द्वितीय स्थान पर रहीं।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मेघा राज ने प्रथम और नीलेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप सॉन्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम और पूजा ग्रुप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सोलो सॉन्ग में श्रुति कुमारी प्रथम और पुरस्कृति पाल नारायण द्वितीय स्थान पर रहीं। कविता लेखन में हिमांशु कुमार ने प्रथम और अंशुल कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कैडर, जिला युवा अधिकारी रुद्र शेखर, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, कार्यक्रम समन्वयक जोनी रौशिना तिर्की, उमेश कुमार, देवेंद्र कुमार और अमन कुमार सहित जिले के शारीरिक शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हजारीबाग: पारस हॉस्पिटल और रोटरी क्लब ने निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का किया आयोजन

हजारीबाग के मधुबन धर्मशाला में पारस हॉस्पिटल, रांची और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से एकदिवसीय निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका आयोजन समिति ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

कैंप में रक्तचाप जांच, शुगर जांच, नेत्र परीक्षण, हड्डी एवं जोड़ रोग परामर्श सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान की गईं। पारस हॉस्पिटल के प्रतिनिधि आयुष कुमार ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रोगियों को परामर्श दिया और जरूरतमंदों को उपचार के लिए मार्गदर्शन किया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में मददगार हैं, बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक हैं।

दारू पुलिस ने पशु तस्कर को दबोचा, कोलकाता बूचड़खाने ले जा रहा था गायें।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

दारू थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पशु तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने विक्की कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो बिहार से गायों को खरीदकर कोलकाता के बूचड़खाने में बेचने की योजना बना रहा था।

थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि जांच के दौरान विक्की कुमार ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्करी का यह गिरोह सक्रिय है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और आरोपी को पकड़ा।

कागजातों की जांच और पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी इस अवैध धंधे में शामिल था। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच में जुट गई है।

इस कार्रवाई से तस्करी के अवैध नेटवर्क पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में के पसई में पैक्स (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिली नई उम्मीद।

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स - धान अधिप्राप्ति केन्द्र) का उद्घाटन किया। यह केंद्र क्षेत्रीय किसानों और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सशक्त करने के उद्देश्य से खोला गया है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और विधायक जी की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।

पैक्स (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) ग्रामीणों को न केवल कृषि कार्यों के लिए सहायता प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें खाद, बीज, कृषि उपकरण और ऋण जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, यह केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा। पैक्स (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य भी मिलेगा।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की हमारा उद्देश्य केवल संरचनाएं खड़ी करना नहीं है, बल्कि उन संरचनाओं के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। पैक्स (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) जैसी संस्थाओं के जरिए हम न केवल किसानों बल्कि पूरे ग्रामीण समाज की प्रगति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह केंद्र न केवल किसानों की समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि उनकी जरूरतों को समझते हुए योजनाबद्ध तरीके से काम करेगा।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय नेता, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप प्रसाद के इस कदम की जमकर सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए वरदान बताया।

स्थानीय विकास पर विधायक का जोर

विधायक प्रदीप प्रसाद ने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता सदैव ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और आत्मनिर्भरता रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम में महिला समूहों, युवा संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, हजारीबाग में हुआ कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका  विधालय, हजारीबाग में समरिटन वेलफेयर फाऊंडेशन के सहयोग से छात्राओं के लिए बहुत ही महत्पूर्ण कैरियर काउंसलिंग सह प्रश्न उत्तर सत्र का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य सुजाता केरकेट्टा, वीवीएम नेशनल के दो बार के विजेता और आईआईटी, दिल्ली के छात्र अभिषेक मेहता एवं वीवीएम झारखंड सह एनईईटी,जमशेदपुर के छात्र के अश्विनि मेहता के साथ प्रभारी प्राचार्य सुजाता केरकेट्टा ,प्रबंधक सह राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

अशोक कुमार ने केस स्टडीज के साथ समझाया कि कैसे  चुनौतियों को एक अवसर में बदला जा सकता है। वो व्यक्तिगत रूप से एक परामर्शदाता के रूप में और छात्रों ने पूरे दिल से प्रश्न उत्तर सत्र में भाग लिया। कक्षा एल केजी से डीएवी हजारीबाग के छात्र एवं एक पारा शिक्षक दीपक मेहता जी के पुत्र अभिषेक मेहता जो आईआईटी के छात्र सह आज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के परीक्षा की तैयारी के लिए क्या योजना और रणनीति की आवश्यकता है और उन्हें वीवीएम झारखंड और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित वीवीएम परीक्षा में कैसे सफल होना चाहिए।

अश्विन मेहता, ग्यारहवीं वीवीएम राज्य स्तरीय विजेता छात्र, एनआईटी जमशेदपुर ने नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को प्रभावी ढंग से परामर्श दिया। छात्र इस तरह की काउंसलिंग देखकर बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने भविष्य में भी इस तरह की काउंसलिंग सह प्रश्न उत्तर सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया। श्रीमती सुजाता केरकेट्टा, प्रिंसिपल, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,गर्ल्स ने प्रभारी अतिथियों और परामर्शदाता का स्वागत  के साथ कार्यक्रम के समापन के बाद धन्यवाद प्रस्ताव दिया। अजय कुमार वीवीएम स्कूल समन्वयक काउंसलिंग सह प्रश्न उत्तर सत्र के दौरान उपस्थित थे और छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया।
हजारीबाग यूथ विंग ने ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की

रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग। जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने इस वर्ष भी प्रमुख चौक-चौराहों और नया बस स्टैंड समेत शहर के कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है।

संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो खुले स्थानों या फुटपाथ पर रात बिताने को मजबूर हैं।

संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि टीम पूरे शहर में निगरानी कर रही है और जरूरतमंद इलाकों में अलाव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस पहल में संस्था के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।

शहरवासियों ने भी इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने इसे सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करने वाला कदम बताया।

हजारीबाग यूथ विंग समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय है और रक्तदान शिविर जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है। संस्था ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य जारी रखने का संकल्प लिया है।
हजारीबाग: विधायक प्रदीप प्रसाद ने जनता से संवाद कर समस्याओं का समाधान किया

हजारीबाग क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं। प्रमुख मुद्दों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मामले शामिल थे।

विधायक ने तुरंत समाधान योग्य समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए और दीर्घकालिक समस्याओं के लिए योजनाबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

विधायक ने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुधारने, सड़कों की मरम्मत, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, और सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है।

जनता ने उनकी तत्परता और सक्रियता की सराहना की। विधायक ने जनता के सहयोग और विश्वास को अपनी ताकत बताते हुए कहा, “हम सब मिलकर हजारीबाग को आदर्श क्षेत्र बनाएंगे।” उन्होंने जनता से नियमित संवाद बनाए रखने का वादा किया और 24x7 उपलब्ध रहने की बात कही।
हजारीबाग के मण्डई कला में वैन में लगी आग, कारणों की जांच जारी।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग के मण्डई कला में देर रात एक इक्को वैन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना रात 12 बजे से 1 बजे के बीच हुई, जब घर के बाहर खड़ी वैन से आग की तेज लपटें उठने लगीं। वैन जलने की आवाज सुनकर घर के सदस्य और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक वैन का बड़ा हिस्सा जल चुका था।

यह वैन सोनी किन्नर के परिवार की बताई जा रही है, जो हजारीबाग में नए बच्चों के जन्म पर खुशियां मनाने की परंपरा के लिए प्रसिद्ध हैं। वैन उनके भतीजे राज यादव के नाम से रजिस्टर्ड है।

सुबह इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। यह जांच का विषय है कि वैन में आग स्वतः लगी या किसी ने जानबूझकर आग लगाई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।