नवादा :- डीएम के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी,कई आवेदनों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया।
आज की जनता दरबार में कुल 26 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से समस्याओं सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिए और शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर शीघ्र निवारण करने का निर्देश दिया गया।
आज जनता दरबार में थाना-रोह, पोस्ट-दिरियोबारा, ग्राम-जखौर के दरोगी प्रसाद द्वारा दाखिलखारिज के संबंध में, प्रखंड-नारदीगंज, स्थान-नारदीगंज बाजार के विद्यानन्द प्रसाद द्वारा दुकान कब्जा करने के संबंध में, पो0-कादिरगंज, ग्राम-आंती के मो0 अफाक मंजर द्वारा जमीनी विवाद के संबंध में, ग्राम-खनवां के महेश प्रसाद यादव द्वारा ट्राई साईकिल मुहैया करवाने के संबंध में, प्रखंड-नारदीगंज, पंचायत इचुआकरना, ग्राम-मुन्ना कुमार द्वारा नाली का पानी बहाव के संबंध में, प्रखंड-नारदीगंज, पंचायत-ननौरा, ग्राम-वरियो के शैलेन्द्र कुमार द्वारा पशु शेड के संबंध में और कादिरगंज प्रखंड, ग्राम-सोनु विगहा के कारी देवी द्वारा भूमि बन्दोवस्त के संबंध में आवेदन के द्वारा शिकायत किया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जॉच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। आज की जनता दरबार में गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 16 2024, 09:39