महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार: 39 नए मंत्रियों ने ली शपथ, जानें किसका कटा पत्ता?
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है. नागपुर राजभवन में कुल 39 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इस बार बीजेपी के सबसे ज्यादा 19 मंत्रियों ने शपथ ली, जबकि शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के 9 मंत्रियों ने शपथ ली. महायुति के इस बार के कैबिनेट विस्तार कई नए चेहरों को शामिल किया गया तो कई पुराने मंत्रियों का पत्ता भी काट दिया गया है.
विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी नंबर एक पार्टी बनकर उभरी, बीजेपी ने विधानसभा में 132 सीटें जीतीं, जबकि राष्ट्रवादी अजित पवार गुट ने 41 सीटें और शिवसेना शिंदे समूह ने 57 सीटें जीतीं. चुनाव में ज्यादा सीट हासिल करने के बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने जबकि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनना पड़ा. वहीं, अजित पवार पहले भी डिप्टी सीएम से थे और अब भी डिप्टी सीएम हैं.
नई कैबिनेट की खास बात ये है कि इसमें कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसके चलते कुछ अनुभवी नेताओं की छुट्टी कर दी गई है. जिसमें राष्ट्रवादी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है. वहीं दूसरी ओर शिव सेना शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर भी मंत्री पद का मौका चूक गए हैं. रवींद्र चव्हाण के जगह को भी बीजेपी ने टेकओवर कर लिया.
किसने ली मंत्री पद की शपथ?
बीजेपी कोटे से चन्द्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटिल. चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगल प्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल अशोक उइके, आशीष शेलार, संजय सवकारे, नीलेश राणे, आकाश फुंडकर, माधुरी मिसाल. राज्य मंत्री के रूप में पंकज भोईर, मेघना बोर्डिकर, शिवेंद्र सिंह, राजे भोसले.
शिवसेना शिंदे गुट से कौन?
गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, शंभूराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, प्रकाश आबिटकर. राज्य मंत्री आशीष जयसवाल और योगेश कदम.
एनसीपी अजित गुट से कौन-कौन?
हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रेय भरणे, अदिति तटकरे, माणिकराव कोकाटे, नरहरि जिरवाल, मकरंद जाधव, बाबासाहेब पाटिल, इंद्रनील नाइक.
Dec 15 2024, 20:38