पटना में शंकर नेत्रालय बनने का रास्त हुआ साफ, सीएम नीतीश की मौजूदगी में एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
डेस्क : शंकरा आई फाउण्डेशन इंडिया आंख के इलाज के लिये एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्पताल है। अब इस अस्पताल का शाखा पटना में भी होगा। शंकरा नेत्रालय खुलने को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा कदम बढाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। पटना में अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल के निर्माण एवं संचालन के संबंध में यह समझौता ज्ञापन हुआ है।
![]()
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के प्रबंध निदेशक पद्मश्री डॉ० आर०बी० रमणी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर एक दूसरे को प्रति सौंपी। अब पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय नेत्र अस्पताल के रुप में शंकरा नेत्रालय बनने का रास्ता साफ हो गया।
बिहार कैबिनेट ने इसी महीने 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नेत्र अस्पताल के निर्माण पर फैसला लिया था। कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया इस अस्पताल का निर्माण करेगी। अस्पताल के निर्माण के लिए कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया को 99 साल के पट्टे पर 1.6 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के लिए राज्य आवास बोर्ड को भुगतान के वास्ते 48 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। अस्पताल 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.
शंकरा आई फाउण्डेशन इंडिया आंख के इलाज के लिये एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्पताल है जो अपने खर्च पर इस भूमि पर अस्पताल का निर्माण एवं संचालन करेगा। इसमें आंख के सामान्य इलाज के साथ-साथ कॉर्नियोप्लास्टी, रेटिना डिटैचमेंट एवं आंख के कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। इस संबंध में 75 प्रतिशत मरीजों का इलाज मुफ्त तथा 25 प्रतिशत का सशुल्क होगा। ढाई लाख रूपये प्रति वर्ष से कम आयवाले परिवार निःशुल्क चिकित्सा पा सकेंगे।









* डेस्क : बीपीएससी 70वीं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज शुक्रवार को होगी। राज्य के 36 जिलों के 912 केन्द्रों पर दिन में 12.00 बजे 02.00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए 36 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा आयोग में परीक्षा का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग होती रहेगी। किसी भी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों या शिक्षकों की ओर से गड़बड़ी करने पर कार्रवाई होगी। आयोग ने परीक्षा से पूर्व किसी तरह के अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 पूर्वाह्न से प्रारम्भ होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11.00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। वहीं, आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने या किसी भी तरह का भ्रामक अफवाह फैलने पर अभ्यर्थियों को आगामी पांच वर्षों के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सचिव ने बताया कि सभी जिलों में लॉटरी के आधार पर प्रश्नों का वितरण होगा। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। सभी जिलों के डीएम से परीक्षा के संबंध में बातचीत हो गई है। पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा ली जाएगी।

Dec 13 2024, 18:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.6k