*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव,बाल विवाह एवं बालश्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत निदेशक महिला कल्याण लखनऊ के प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ‘‘कृत्तिका ज्योत्स्ना‘‘के कुशल निर्देशन में कन्या जन्मोत्सव, बाल विवाह एवं बालश्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,भदैया में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक प्रमुख श्री राजेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ब्लाक प्रमुख द्वारा 42 नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
ब्लाक प्रमुख द्वारा समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी-भूरी,प्रशंसा की गयी,इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा।
वी0पी0वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने से समाज में बेटियों के प्रति लोगों की रूढियों एवं मानसिकता में बदलाव आ रहा है। आज बेटियां विभिन्न उच्च पदों पर आसीन है। प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार की योजनाएं संचालित है। सभी से यह अवाहन किया गया कि बेटियों को बोझ न समझे लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पाॅस्रशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 आर0पी0 सिंह द्वारा कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी हो कर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के समस्त कार्मिक के साथ कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी से राहुल विश्वकर्मा,प्रशांत एवं शिल्पम् सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। इसके उपरान्त भदैया ब्लाक में ही जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सुलतानपुर एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के तरफ से महिलाओं के हितारर्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री विजय कुमार गुप्ता मा0 अपर जिला जज/सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध जैसे-भू्रण हत्या,एसिड अटैक,दहेज उत्पीड़न एवं बाल विवाह आदि जैसी कुप्रथा पर रोकथाम हेतु महिलाओं को उनके सुरक्षा,शिक्षा, एवं स्वावलंबन हेतु जागरूक किया गया। साथ ही वी0 पी0 वर्मा द्वारा सभागार में उपस्थित आमजनमानस को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर श्री पंकज कुमार गौतम, खण्ड विकास अधिकारी, श्री नागेन्द्र सिंह, डिप्टी लिगल एण्ड डिफेन्स कांउसिल, हरिराम सरोज, श्री अमित कुमार पाण्डेय, पैनल लायर, श्रीमती अंजली, श्री सुनील वर्मा, श्री वरूण रतन मौर्या, श्री श्रद्वाजंली, श्री ओम प्रकाश शुक्ला उपस्थित रहंे। श्री वी0 पी0 वर्मा जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं श्री मधुबन राम सहायक श्रमायुक्त द्वारा शिव मैरिजलाॅन मौहरिया रोड में टेंट मैरिजलाॅन वेल्फेयर एवं कैटर्स एसोसिशन के साथ बालश्रम उन्मूलंन एवं बाल विवाह के रोक-थाम के संबंध में आयोजित बैठक में वृहद चर्चा की गयी। भवदीय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर। कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी सुलतानपुर।
Dec 13 2024, 01:48