बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही इन शहरों से मिलेगी हवाई यात्रा की सुविधा
डेस्क : बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खबर है। जल्द ही उन्हें प्रदेश के कई शहरों से हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। मौजूदा समय में बिहार में पटना, गया और दरभंगा से हवाई सेवाएं संचालित हैं। वहीं पूर्णिया में नए एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर हाल ही में एक बड़ी घोषणा की गई थी। इस बीच बिहार को एक साथ दस हवाई अड्डों की सौगात मिलने वाली है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार की छोटे शहरों से विमान सेवाएं शुरू करने के उड़ान योजना में बिहार के 10 शहरों को जोड़ने की योजना है। इससे इन शहरों से हवाई उड़ान शुरू हो जाएंगे।
दरअसल, भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने राज्यसभा में बिहार में नए हवाईअड्डे को लेकर सवाल किया था। इसी पर जवाब देते हुए उड़ान योजना के अंतर्गत चयनित शहरों की सूची जारी की गई। इन हवाई अड्डों से 20 सीटों से कम वाले छोटे विमान उड़ान भरेंगे। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने यह जानकारी दी।
10 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि सुपौल में वीरपुर, भागलपुर में सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, चंपारण में वाल्मीकि नगर और रक्सौल, नालंदा में राजगीर, मधुबनी और सारण में छपरा से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। यहां से छोटे विमानों का संचालन शुरू होगा, जिससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।
अब तक पटना, गया और दरभंगा से ही उड़ान सेवाओं का लाभ ले रहे बिहार के लिए एक साथ कई शहरों से उड़ान सेवाओं की सौगात मिलने लगेगी। इस योजना के साकार होने से बिहार के कई शहर जहां लंबे अरसे एक हवाईअड्डे की मांग उठ रही है, उनके एयरपोर्ट का सपना पूरा हो जायेगा।











डेस्क : बिहार के भागलपुर जिले में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। यह सेक्स रैकेट एक कैफे की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस ने कैफे में छापेमारी कर 11 युवक और 5 युवतियों को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस कैफे में ग्राहकों को एक हजार रुपए में निजी केबिन उपलब्ध कराए जाते थे, जहां अवैध गतिविधियाँ संचालित होती थीं।
Dec 12 2024, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k