/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही इन शहरों से मिलेगी हवाई यात्रा की सुविधा Bihar
बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही इन शहरों से मिलेगी हवाई यात्रा की सुविधा

डेस्क : बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खबर है। जल्द ही उन्हें प्रदेश के कई शहरों से हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। मौजूदा समय में बिहार में पटना, गया और दरभंगा से हवाई सेवाएं संचालित हैं। वहीं पूर्णिया में नए एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर हाल ही में एक बड़ी घोषणा की गई थी। इस बीच बिहार को एक साथ दस हवाई अड्डों की सौगात मिलने वाली है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार की छोटे शहरों से विमान सेवाएं शुरू करने के उड़ान योजना में बिहार के 10 शहरों को जोड़ने की योजना है। इससे इन शहरों से हवाई उड़ान शुरू हो जाएंगे।

दरअसल, भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने राज्यसभा में बिहार में नए हवाईअड्डे को लेकर सवाल किया था। इसी पर जवाब देते हुए उड़ान योजना के अंतर्गत चयनित शहरों की सूची जारी की गई। इन हवाई अड्डों से 20 सीटों से कम वाले छोटे विमान उड़ान भरेंगे। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने यह जानकारी दी।

10 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि सुपौल में वीरपुर, भागलपुर में सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, चंपारण में वाल्मीकि नगर और रक्सौल, नालंदा में राजगीर, मधुबनी और सारण में छपरा से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। यहां से छोटे विमानों का संचालन शुरू होगा, जिससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।

अब तक पटना, गया और दरभंगा से ही उड़ान सेवाओं का लाभ ले रहे बिहार के लिए एक साथ कई शहरों से उड़ान सेवाओं की सौगात मिलने लगेगी। इस योजना के साकार होने से बिहार के कई शहर जहां लंबे अरसे एक हवाईअड्डे की मांग उठ रही है, उनके एयरपोर्ट का सपना पूरा हो जायेगा।

निःशुल्क औषधि वितरण योजना का हुआ शुभारंभ, सीएम नीतीश ने मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डेस्क : बिहार में आज से निःशुल्क औषधि वितरण योजना का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आयेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुल 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस योजना का मकसद पंचायत स्तर तक लोगों को निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना है। इसी क्रम में सीएम नीतीश ने 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका लाभ बड़े स्तर पर शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है।

पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन का बड़ा निर्णय, निर्माण सामग्री को खुले में बिना ढंके रखा तो लगेगा जुर्माना

डेस्क : राजधानी पटना की आवोहवा दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। आलम यह है कि शहर के कई इलाकों की हवा बहुत ही खराब हो गई है। सांस लेना भी दुभर हो गया है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। शहर में सरकारी-निजी भवन निर्माण या अन्य कार्य के लिए सामग्री को खुला नहीं छोड़ा जा सकता है। प्रशासन खुले में निर्माण सामग्री रखने वालों पर जुर्माना लगाएगा। साथ ही जब्त भी कर लेगा।

बीते बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में परिवेशीय वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्देश डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दिया। डीएम ने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पटना नगर निगम चार मशीनें खरीदेगा। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य कपड़े की हरी पट्टी लगाकर रखना होगा। नगर निगम, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, पथ निर्माण, खनन, कृषि सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर प्रदूषण को रोकने के लिए काम करें।

उन्होंने कहा कि गांधी मैदान एवं आस-पास के क्षेत्र में धूलकण की अधिक मात्रा रहने के कारण वायु गुणवता खराब हो रही है। पटना नगर निगम द्वारा मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन की मदद से मुख्य सड़कों से धूलकण हटाने के लिए कार्य किया जा रहा है। मिस्ट कैनन एवं वाटर स्प्रींकलर मशीन से भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप मशीनों का क्रय किया जाएगा। दो स्प्रींकलर मशीन, एक जेटिंग मशीन तथा एक रोड स्वीपिंग मशीन खरीदने के लिए कार्रवाई की जा रही है। निर्माण एजेंसियों को ग्रीन कवर लगाकर निर्माण कार्य करने को कहा गया है। खुले में निर्माण सामग्रियों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है। इस कार्य को एसडीएम और डीएसपी अपने अपने क्षेत्र में देखें।

देश के पहले बाल कैंसर अस्पताल का आज सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास, कैंसर पीड़ित बच्चों का होगा मुफ्त इलाज

डेस्क : राजधानी पटना में महावीर मन्दिर न्यास की ओर से बच्चों के लिए कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा। यह बच्चों के लिए देश का पहला कैंसर अस्पताल का होगा, जिसका शिलान्यास आड गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

महावीर मन्दिर न्यास द्वारा स्थापित होनेवाले इस अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। महावीर बाल कैंसर अस्पताल के नाम से यह अस्पताल पटना के फुलवारीशरीफ से एम्स जाने के रास्ते में मुख्य मार्ग पर बनेगा।

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 100 बेड क्षमता के इस अस्पताल में कैंसर से पीड़ित 18 साल तक के सभी बच्चे और किशोर का निशुल्क इलाज होगा। बताया कि बच्चों के लिए यह देश का पहला कैंसर अस्पताल होगा। महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के वार्ड का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था।

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 12 दिसंबर को महावीर कैंसर संस्थान की 26 वीं वर्षगांठ है। इस शुभ अवसर पर महावीर बाल कैंसर अस्पताल की नींव रखी जाएगी। 12 दिसंबर, 1998 को महावीर मन्दिर न्यास के दूसरे अस्पताल के रूप में महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन दलाई लामा ने किया था।

बिहार के यूनिवर्सिटियों और कॉलेजो के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों अवकाश तालिका जारी, अगले वर्ष से इतने दिन मिलेगी छुट्टी

* डेस्क : बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजभवन ने वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी की है। अगले साल के लिए 91 छुट्टियां घोषित की गयी हैं, जिनमें 10 रविवार भी हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सहमति प्राप्त करने के बाद राजभवन की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा है कि यह अवकाश तालिका राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लागू होगी। शिक्षकों के लिए 21 मई से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इस तरह गैर शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 61 दिनों की छुट्टी रहेगी। वर्ष 2024 से तुलना करें तो इस साल दो छुट्टियां बढ़ी हैं। वर्ष 2024 में 89 छुट्टियां घोषित की गयी थीं, जिनमें 12 रविवार थे। 2025 में होली पर 13 से 15 मार्च तक तीन दिनों की छुट्टी दी गयी है। 16 मार्च को रविवार है, इस तरह होली पर लगातार चार दिनों की छुट्टी का आनंद विवि-महाविद्यालय कर्मी उठा सकेंगे। वहीं, 20 अक्टूबर से 28 तक लगातार नौ दिनों की छुट्टी श्रीकृष्ण सिंह जयंती, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ के लिए दी गयी है। 19 अक्टूबर को रविवार है, इस तरह लगातार 10 दिनों की छुट्टी रहेगी। क्रिसमस और गुरुगोविंद सिंह जयंती पर 25 से 31 दिसंबर तक सात दिनों की छुट्टी रहेगी। ईद, बकरीद और मुहर्रम पर दो-दो दिनों की छुट्टी दी गयी है। चांद दिखने के अनुसार छुट्टी के दिनों में फेरबदल हो सकती है। दुर्गापूजा और महात्मा गांधी जयंती पर लगातार पांच दिनों की 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी।
बिहार के यूनिवर्सिटियों और कॉलेजो के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों अवकाश तालिका जारी, अगले वर्ष से इतने दिन मिलेगी छुट्टी

डेस्क : बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजभवन ने वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी की है। अगले साल के लिए 91 छुट्टियां घोषित की गयी हैं, जिनमें 10 रविवार भी हैं।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सहमति प्राप्त करने के बाद राजभवन की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा है कि यह अवकाश तालिका राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लागू होगी। शिक्षकों के लिए 21 मई से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इस तरह गैर शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 61 दिनों की छुट्टी रहेगी। वर्ष 2024 से तुलना करें तो इस साल दो छुट्टियां बढ़ी हैं। वर्ष 2024 में 89 छुट्टियां घोषित की गयी थीं, जिनमें 12 रविवार थे। 2025 में होली पर 13 से 15 मार्च तक तीन दिनों की छुट्टी दी गयी है। 16 मार्च को रविवार है, इस तरह होली पर लगातार चार दिनों की छुट्टी का आनंद विवि-महाविद्यालय कर्मी उठा सकेंगे।

वहीं, 20 अक्टूबर से 28 तक लगातार नौ दिनों की छुट्टी श्रीकृष्ण सिंह जयंती, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ के लिए दी गयी है। 19 अक्टूबर को रविवार है, इस तरह लगातार 10 दिनों की छुट्टी रहेगी। क्रिसमस और गुरुगोविंद सिंह जयंती पर 25 से 31 दिसंबर तक सात दिनों की छुट्टी रहेगी। ईद, बकरीद और मुहर्रम पर दो-दो दिनों की छुट्टी दी गयी है। चांद दिखने के अनुसार छुट्टी के दिनों में फेरबदल हो सकती है।

दुर्गापूजा और महात्मा गांधी जयंती पर लगातार पांच दिनों की 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी।

राजधानी पटनावासियों के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त से पहले मिलेगी मेट्रो की सौगात

* डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को पटना मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस कॉरिडोर पर 15 अगस्त से पहले मेट्रो चलाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि मलाहीपकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बने प्राथमिकता कॉरिडोर पर सिविल वर्क का काम लगभग पूरा हो गया है। अब ट्रैक बिछाने और ट्रेन की खरीदारी का काम चल रहा है। उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम सिग्नलिंग का काम भी जल्द शुरू होगा। हमारी प्राथमिकता है कि अगस्त 2025 तक पटना वासियों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगे। उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो के करीब 6.5 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता कॉरिडोर में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो चालू होने पर शहरवासी सिर्फ 15 मिनट में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड पहुंच जाएंगे। साथ ही पटना की सड़कों पर ट्रैफिक का दवाब भी कम होगा। इसके बाद मंत्री ने बैरिया बस स्टैंड के पास बने मेट्रो डिपो का भी निरीक्षण किया। मंत्री नितिन नवीन ने मीडिया को बताया की डिपो में धुलाई से लेकर मेंटेनेंस तक का काम होगा। यहां एक कंट्रोल सिस्टम भी बनेगा, जो पूरे पटना मेट्रो का हार्ट होगा। यहां बने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में कंट्रोल सिस्टम, मैनेजमेंट सिस्टम, सिक्योरिटी, ट्रेनिंग सेंटर मौजूद रहेगा। डिपो में टेस्ट ट्रैक का भी निर्माण होगा, जहां मेट्रो ट्रायल रन होगा। मौके पर विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
मौसम का मिजाज : उत्तर-पश्चिमी हवा ने बिहार में बढ़ाई ठंड, राजधानी पटना समेत कई शहरों में गिरा तापमान

* डेस्क : बिहार में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है। प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवा का लगातार प्रवेश हो रहा है। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। प्रदेश का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। तापमान गिरने से लोगों को ठंड महसूस हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना सहित प्रदेश के 28 शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। डिहरी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। जहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पटना के अधिकतम तापमान में 0.4 और न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.4 और अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी वासियों को दिन में धूप निकलने के कारण ठंड से राहत मिली। लेकिन, सुबह और शाम के समय हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने के कारण ठंड का एहसास हो रहा था। हालांकि दिन के समय भी घरों के अंदर लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा था।
थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित कैफे में चल रहा था सेक्स का गंदा खेल, पुलिस ने छापेमारी कर कई युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार

डेस्क : बिहार के भागलपुर जिले में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। यह सेक्स रैकेट एक कैफे की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस ने कैफे में छापेमारी कर 11 युवक और 5 युवतियों को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस कैफे में ग्राहकों को एक हजार रुपए में निजी केबिन उपलब्ध कराए जाते थे, जहां अवैध गतिविधियाँ संचालित होती थीं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के हबबीपुर थाना से सौ मीटर की दूरी पर बने कैफे में पुलिस को गंदा खेल चलने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कैफे पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान कई लोग पकड़े गए, जिनमें युवक और युवतियाँ शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि यह रैकेट लंबे समय से चल रहा था और इसमें शामिल लोग विभिन्न तरीकों से ग्राहकों को आकर्षित करते थे। इससे पहले भी इस कैफे पर शराब और ड्रग्स तस्करी के मामले में शामिल होने का आरोप है। खुलेआम चल रहे सेक्स रैकेट पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।

सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि एक कैफे से कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। टीम सभी से पूछताछ कर रही है। मामले में अगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। भागलपुर में कैफे से पकड़े गए 11 युवक और 5 युवतियाँ एक बड़े सेक्स रैकेट का हिस्सा थे।

पुलिस के सर्विलांस से बचने के लिए शराब माफिया का नया तरीका, अब ऐसे कोडिग से बेच रहे शराब

डेस्क : बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस जहां इनपर नकेल कसने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। वहीं शराब माफिया पुलिस से दो कदम आगे बढ़कर इसके कारोबार के नये-नये तरीक इजाद कर रहे है।

अब पुलिस के सर्विलांस से बचने के लिए शराब माफिया लगातार कोड बदल रहे हैं। आरएस (रॉयल स्टैग) का नाम बदलकर रौकी सिंह कर दिया गया है, जबकि रेड लेबल शराब को रवि लाल के नाम से बेचा जा रहा है।

हाल के दिनों में पटना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। होम डिलीवरी करने वाले कई तस्कर गिरफ्तार किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कई शराब तस्करों का मोबाइल सर्विलांस पर भी लिया था। इसके बाद नए कोडवर्ड का खुलासा हुआ है।

शराब माफिया ग्राहकों से लेकर अपने गिरोह के सदस्यों से सामान्य कॉल पर बातचीत नहीं करते हैं। सारी बात व्हाट्सएप पर होती है। शराब का ऑर्डर लेने से लेकर कहां उसकी सप्लाई करनी है, यह सभी बातें माफिया व्हाट्सएप पर करते हैं।

वहीं वर्ष को लेकर शराब माफियाओं पर पटना पुलिस की नजर है। खासकर होम डिलीवरी करने वाले शराब माफिया पुलिस के रडार पर हैं। अभी से ही पुलिस टीम शराब माफियाओं के अलग-अलग अड्डों पर छापेमारी कर रही है। जेल से छूटे शराब माफियाओं की सूची तैयार की जा रही है। उन पर भी पुलिस की नजर है। गौर हो कि नवंबर तक 70917 लीटर अंग्रेजी और 104944 लीटर देसी शराब जब्त की गई है।