लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड केन्द्र हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर संचालकों पर दर्ज होगा मुकदमा
डेस्क : बिहार में लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड केन्द्र सावधान हो जाए। लिंग जांच करते पकड़े जाने पर उनपर मुकदमा दर्ज होगा। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य में अवैध तरीके से लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों को अविलंब बंद करने का निर्देश दिया है।
![]()
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड केंद्रों का संचालन न हो। ऐसे केंद्र संचालकों पर प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नैटल डायगोनिस्टक टेक्निक्स एक्ट 1994 के तहत कार्रवाई की जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि हर जिले में इस कानून का कड़ाई से पालन किया जाय। जो व्यक्ति आदतन अपराध करे, उन पर अपराध नियंत्रण कानून की धारा में कार्रवाई करें, क्योंकि पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 लिंग निर्धारण, भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रजनन, चिकित्सा संस्थाओं पर रोक लगाता है।
मुख्य सचिव ने मंगलवार को सरकार के कई विभागों, प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। संबंधित विभागीय कार्यों के समन्वय को लेकर हुई इस बैठक में मुख्य सचिव ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शत-प्रतिशत पेयजल और शौचालय का प्रावधान करने को कहा। दो माह के भीतर इस लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा।
मुख्य सचिव ने कल्याणकारी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया। एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम में पीड़ितों, आश्रितों को राहत-मुआवजा भुगतान की स्वीकृति करने में आ रही देरी के मुद्दे को गंभीरता से लिया।
बैठक में पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा, श्रम संसाधन, अनुसूचित जाति व जनजाति, समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव मौजूद थे।









डेस्क : बिहार में अब धीरे-धीरे ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। बीते सोमवार को राज्य के कई शहरों में बूंदाबांदी और बादल छाए रहने से मौसम का मिजाज बदल गया। इसके चलते अधिकतम तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। पहली बार इस सीजन में दिन में लोगों को ठंड का अहसास हुआ। सोमवार को गया, रोहतास, गोपालगंज, सीवान और पश्चिमी चंपारण में बारिश र्हुई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर सोमवार को 26.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर एवं जीरादेई रहा। वहीं सबसे ठंडा शहर 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा का अगवानपुर रहा। मौसम विभाग के अनुसार कल बुधवार से उत्तर-पश्चिम हवा चलने के कारण ठंड में और बढ़ने के आसार हैं। वहीं हवा चलने से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। सुबह में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा।
Dec 11 2024, 11:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.3k