बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ऐच्छिक तबादले को लेकर ACS ने कर दिया यह बड़ा एलान
डेस्क : बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षकों को ऐच्छिक तबादले का लाभ जनवरी के पहले सप्ताह तक दे दिया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक नये आवंटित स्कूल में अपना योगदान करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने यह जानकारी मंगलवार को मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि तबादले को लेकर शिक्षा विभाग तेजी से काम कर रहा है।
डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि ऐच्छिक तबादले का लाभ देने के लिए ही शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। विभाग इसको लेकर काफी गंभीर है। शिक्षकों ने जो विकल्प दिये हैं, उसके आस-पास ही उन्हें स्कूल आवंटित किया जाएगा। विभाग चाहता है कि बिना तनाव के शिक्षक काम करें। शिक्षकों के तबादले को लेकर विभाग बिल्कुल उदार रवैया अपनाएगा।
एक सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि कोई शिक्षक अररिया से कैमूर जाना चाहते हैं, या फिर कैमूर से अररिया जाना चाहते हैं, तो इसमें हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है। हमलोगों का जोर बच्चों के पढ़ाने पर है। हमलोग चाहते हैं कि जहां भी शिक्षक जाते हैं, वहीं ठीक से बच्चों को पढ़ाएं।
Dec 11 2024, 09:41