जदयू के गढ़ में सेंध : तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलिए वंशीधर ब्रजवासी की हुई बड़ी जीत, दूसरे नबंर पर रहा जनसुराज
डेस्क : तिरहुत स्नातक क्षेत्र को जदयू का गढ़ माना जाता है लेकिन अब जदयू के हाथ से उसका गढ़ निकल गया है। तिरहुत स्नातक एमएलसी उपचुनाव में निर्दलिए प्रत्याशी ने सेंध लगा दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव के तमाम दावे बेरंग हो गए।
तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी ने बड़ा उलट-फेर करते हुए 12 हजार के अंतर से चुनाव जीत गये हैं। सबसे बड़ी बात यह रही है कि प्रदेश की दोनो बड़ी पार्टी राजद और जदयू तीसरे और जनता दल यूनाइटेड (JDU) चौथे स्थान पर रही। दोनों पार्टी के उम्मीदवार को मिले वोट को मिलाने के बाद भी बंशीधर ब्रजवासी को मिले वोट की बराबरी नहीं कर सके। वही जनसुराज दूसरे नंबर पर रही।
बता दें बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर स्थित एमआईटी परिसर में मतगणना शुरू हो गई थी। देर रात तक प्रथम वरीयता के चौथे राउंड की गिनती जारी रही। तीसरे राउंड तक निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी 9322 मत लेकर सबसे आगे रहे। वहीं, जनसुराज समर्थित डॉ। विनायक गौतम को 4942, राजद समर्थित गोपी किशन को 3939 और जदयू समर्थित अभिषेक झा को 3925 मत मिले थे।
पहले राउंड की गिनती में 9067 वैध वोट पाए गए, जबकि 931 वोट अस्वीकृत करार दिए गए। इनमें ब्रजवासी 3133 वोट हासिल कर सबसे आगे थे। वहीं, विनायक गौतम 1610 , गोपी किशन 1234 और अभिषेक झा 1184 वोट लाकर क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर थे। वहीं दूसरे राउंड में भी ब्रजवासी को सर्वाधिक 3047 मत आये, जबकि दूसरे नम्बर पर विनायक गौतम को 1645 व तीसरे नम्बर पर गोपी किशन को 1451, अभिषेक झा को 1371 मत मिले। निर्वाचन विभाग के अनुसार कुल 76 हजार मतों की गिनती होनी थी। जो आज मंगलवार की शाम पूरा होने के बाद परिणाम जारी किया गया। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी ने बड़ा उलट-फेर करते हुए 12 हजार के अंतर से चुनाव जीत गये हैं।
Dec 10 2024, 19:01