/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz विद्युत कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध, कहा.. कल पानी का भी हो सकता है निजीकरण...! Gorakhpur
विद्युत कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध, कहा.. कल पानी का भी हो सकता है निजीकरण...!

गोरखपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारी और अभियंता 10 दिसंबर को पूरे दिन काला फीता बांधकर काम किया। संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा और आगरा में किए गए निजीकरण के विफल प्रयोगों की समीक्षा किए बिना प्रदेश में निजीकरण का कोई और प्रयोग न किया जाए। विद्युत कर्मियों ने कहा कि 01 अप्रैल 2010 को आगरा शहर की बिजली व्यवस्था टोरेन्ट पॉवर को सौंपी गई थी। निजीकरण के करार के अनुसार पावर कारपोरेशन टोरेन्ट पॉवर को बिजली देता है। वर्ष 2023-24 में पावर कारपोरेशन ने 4.36 रूपये प्रति यूनिट की दर से टोरेन्ट पॉवर को 2300 मिलियन यूनिट बिजली दी। पॉवर कारपोरेशन ने यह बिजली रूपये 5.55 रूपये प्रति यूनिट की दर से खरीदी थी। इस प्रकार पॉवर कारपोरेशन को वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 275 करोड़ रूपये की क्षति हुई। 14 वर्षों में निजीकरण के इस प्रयोग से पॉवर कारपोरेशन को 2434 करोड़ रूपये की क्षति हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि आगरा लेदर कैपिटल है, एशिया का सबसे बड़ा चमड़ा उद्योग है और पर्यटन का केन्द्र होने के नाते सबसे अधिक पांच सितारा होटल आगरा में ही है। यदि आगरा शहर की बिजली व्यवस्था पावर कारपोरेशन के पास बनी रहती तो पॉवर कार्पोरेशन को आज आगरा से 8 रूपये प्रति यूनिट से अधिक का राजस्व मिलता।

ग्रेटर नोएडा में करार के अनुसार निजी कम्पनी को अपना विद्युत उत्पादन गृह स्थापित करना था जिसे उसने आज तक नहीं बनाया है। ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल लोड 85 प्रतिशत है। इस प्रकार भारी कमाई का क्षेत्र निजी हाथों में चला गया है जिससे पॉवर कारपोरेशन को बड़ी आर्थिक क्षति हो रही है। ग्रेटर नोएडा में निजी कम्पनी किसानों को मुफ्त बिजली नहीं दे रही है। इसके अतिरिक्त घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली देने में भी निजी कम्पनी की रूचि नहीं है। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से अपील की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करें जिससे पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के निजीकरण के एकतरफा फैसले को कर्मचारियों के व्यापक हित में निरस्त किया जाए।

करुणा का भूमंडलीकरण करना समय की मांग : कैलाश सत्यार्थी

गोरखपुर, प्रख्यात समाज सुधारक और नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि करुणा का भूमंडलीकरण करना समय की मांग है। करुणा को सिर्फ दया या परोपकार की तरह नहीं लिया जा सकता। यह सामान्य मानवीय गुण नहीं, दैवीय शक्ति है। हमें जीवन में चेतना और प्रज्ञा की यात्रा में करुणा के महत्व को समझना होगा। चेतना बुद्धि का विकास करती है तो इस चेतना को प्रज्ञा तक जाने के लिए करुणा का होना अपरिहार्य है।

श्री सत्यार्थी मंगलवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

दूसरों की तालीफ को अपनी मानकर उसे दूर करें

उन्होंने कहा कि करुणा का अर्थ दूसरों की तकलीफ को अपनी तकलीफ की तरह महसूस करना और उसे दूर करने के लिए पूरी सामर्थ्य से जुट जाना है। उन्हें खुशी है कि आज वह करुणामय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हैं। योगी जी मानवता के उद्धार का कार्य पूरी तन्मयता से कर रहे हैं। हर नागरिक का भी यही सपना होना चाहिए।

श्री सत्यार्थी ने कहा कि आज दुनिया जितनी विभाजित और विखंडित है, उतनी कभी नहीं थी। 2 अरब लोग युद्धों में या हिंसा के प्रभाव में जी रहे हैं। 46 करोड़ बच्चे युद्धों के शिकार हैं। पूरी दुनिया में जो समाधानकर्ता हैं उनका संबंध पीड़ितों से टूटता गया और दोनों के बीच खाई बढ़ती गई। इस खाई को भरने के लिए नैतिक और आध्यात्मिक जिम्मेदारी को एहसास करना होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया आज जितनी अमीर और कनेक्टेड है, उतनी कभी नहीं थी। आज हर सप्ताह दो बिलेनियर पैदा होते हैं। यदि हम युद्धों के एक सप्ताह के पैसे दे दें तो पूरी दुनिया के बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है। युद्धों के दस दिन के पैसे दे दें तो दुनिया के हर गरीब बच्चे और महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था की जा सकती है।

एक योगी के मन की इच्छा परमात्मा भी पूरी करते हैं

श्री सत्यार्थी ने कहा कि आज नोबल पुरस्कार प्राप्त होने की दसवीं वर्षगांठ पर उन्हें दिल्ली के एक कार्यक्रम में शामिल होना था। योगी आदित्यनाथ जी का आमंत्रण मिला और प्रदूषण के कारण दिल्ली का कार्यक्रम स्थगित हो गया। परमात्मा की इच्छा सर्वोपरि होता है और वह गोरखपुर की पुण्यभूमि पर इस कार्यक्रम में आ गए। उन्होंने कहा कि एक योगी के मन की इच्छा को परमात्मा भी पूरी करते हैं।

कौन दीवाना नहीं हो जाएगा योगी जी का

कैलाश सत्यार्थी ने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि करीब 25 वर्ष पूर्व गोरखनाथ के आसपास नेपाल के बच्चों से दुकानों पर काम कराने की जानकारी होने पर वह दिल्ली में युवा सांसद योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके दिल्ली के फ्लैट पर गए थे। उनके फ्लैट पर साधारण तख्त और कुर्सियां थीं। चुम्बकीय आकर्षण वाली मुस्कुराहट के साथ योगी जी को जैसे ही उन्होंने बाल श्रम के बारे में बताया उन्होंने फौरन फोन मिलाकर इस समस्या को समाप्त करने का आदेश दिया। श्री सत्यार्थी ने कहा कि पहली बार किसी राजनेता का यह रूप देखकर कौन दीवाना नहीं हो जाएगा।

गरीबों और पीड़ितों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही कार्य का प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की सराहना करते हुए कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में सीएम योगी ने नैतिक और आध्यात्मिक जिम्मेदारी लेकर उन प्रवासियों के भी भोजन का प्रबंध किया जो उत्तर प्रदेश होकर अपने राज्यों को गए। ऐसे ही बिहार के एक व्यक्ति ने योगी जी के बिहार दौरे पर उनसे मिलकर, एक लिफाफा देकर उनके प्रति आभार जताया कि जब वह अपने घर आ रहा था तो उसके भोजन का इंतजाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। श्री सत्यार्थी ने कहा कि वास्तव में गरीबों और पीड़ितों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही कार्य का प्रमाण पत्र होता है।

विकास की अवधारणा में समग्रता का बोध

श्री सत्यार्थी ने कहा कि भारतीय मनीषा में विकास की अवधारणा में समग्रता का बोध है। हमारे यहां वैयक्तिक, सामूहिक और सार्वभौमिक विकास को जोड़कर रखा गया है। शिक्षा, कौशल और अनुभव सिर्फ वैयक्तिक विकास के लिए है तो वह अधूरा और स्वार्थमय है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ का स्लोगन है कि कोई पीछे न रह जाए। हजारों साल पहले हमारे ऋषियों ने साथ चलने, साथ बढ़ने का मंत्र दिया था।

ऐसे ज्ञान का विकास हो जो सबके लिए हो

कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि हमें मिलकर ऐसे ज्ञान का विकास करना है जो सबके लिए हो। चंद देशों में सिमटे विशिष्ट ज्ञान के लोकतंत्रीकरण करने की आवश्यकता है। सबके द्वारा और सबके लिए ज्ञान की परिकल्पना को साकार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें किसी पश्चिम के थिंक विचारक से ज्ञान उधार लेने की आवश्यकता नहीं है। हमारे भारतीय ज्ञान परंपरा में प्रेम और शांति वाला दुनिया बनाने का सामर्थ्य है। हमारा ज्ञान सामूहिकता, सार्वजनिकता और सार्वभौमिकता का बोध कराने वाला है। अपने अंदर देखने का सामर्थ्य और समृद्धि हमारे डीएनए का हिस्सा है। सर्वे भवन्तु सुखिनः के संदेश को पुनर्जागृत करने की आवश्यकता है।

ज्ञान यज्ञ का नेतृत्व कर रहे हैं सीएम योगी

श्री सत्यार्थी ने ज्ञान को सर्वश्रेष्ठ यज्ञ बताते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्ञान यज्ञ का नेतृत्व कर रहे हैं। ज्ञान यज्ञ को वैभव का परिचायक बताते हुए कहा कि इस ज्ञान यज्ञ के साक्षी वह भी बने हैं। उन्होंने ऋग्वेद की एक उक्ति का उद्धरण देते हुए कहा कि यज्ञ की आहूति प्रतिकात्मक दी जाती है लेकिन हमारा ज्ञान, विवेक, अनुभव हमारे सभी प्रकार के सामर्थ्य को समर्पित करते हैं।

डिजिटल इकोनॉमी बन रही है दुनिया

कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि 50 वर्ष पहले वह कहा करते थे कि दुनिया ज्ञान की दुनिया बनने जा रही है। आज तो यह दुनिया डिजिटल इकोनॉमी बन रही है। इसमें अगर बच्चों को मौका नहीं मिला तो यह देश ज्ञान सागर से वंचित रह सकता है। इस अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सभा मंडप को देखकर लग रहा है कि जैसे यहा बैठे युवाओं, युवतियों में राष्ट्र निर्माण के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा है। उन्होंने कहा कि 1932 में महंत दिग्विजयनाथ जी ने राष्ट्र के प्रति आगे बढ़ने की जो इच्छा जगाई और महंत अवेद्यनाथ जी ने उसे और आगे बढ़ाया, योगी आदित्यनाथ ने और आगे बढ़कर इस भूमि को महान पुण्यभूमि में बदल दिया है।

फसलों को बर्बाद कर रहे छुट्टा आवारा पशुओं से परेशान क्षेत्र के किसान

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के ज्यादातर किसानों की रबी की फसलों की बुवाई हो चुकी है। सिंचाई के बाद किसानों के खेतों में तैयार हो रही गेहूं,मटर, दलहन,सरसों,

हरी सब्जियों तथा पशुओं के हरे चारे बरसीन आदि फसलों की हरियाली अब खेतों में नजर आने लगी है। किंतु छुट्टा आवारा पशुओं और नीलगायों के आतंक से किसान परेशान और भयभीत हैं।

भरोहियां गांव के निवासी किसान संजय तिवारी पल्हीपार के विक्रम ने बताया कि छुट्टा पशु खेती का बहुत नुकसान कर रहे हैं। इसी प्रकार क्षेत्र के किसानों मिश्री लाल सुधाकर, अरविंद चौरसिया, प्रदीप, जवाहिर साहनी,राजू दूबे,रामसिद्ध गुप्ता, हनुमान, भगवानदास, ओमप्रकाश यादव, गिरधारी, श्यामबिहारी, भगेलू, सेवक, प्रसाद,नेबूलाल,रामसेवक, रामरेखा आदि ने बताया कि छुट्टा आवारा पशु और नीलगाय गांवों में एक साथ झुंड में निकलते हैं और जिस किसान के खेत में पहुंच जाते हैं वहां हरियाली का एक तिनका भी नहीं छोड़ते। लोग खेतों के चारों तरफ कंटीले तारों का बाड़ लगा कर अपने खेतों की रक्षा कर रहे हैं। लेकिन नीलगायें छलांग लगा कर उन खेतों में भी पहुंच जाती हैं। किसानों ने बताया कि ठंडी बढ़ गई है, हमें पूरी रात जागकर टोली बनाकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। सरकार ने छुट्टा आवारा पशुओं के लिए पशु आश्रय स्थल बनवाए हैं लेकिन छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़ कर उन्हें वहां तक पहुंचाने की जिम्मेदारी किसी को भी नहीं दी गई है। किसानों के वश की बात नहीं है कि पशुओं को पकड़ कर उन्हें भेजें, तैयार हो रही हरी फसलों को सुरक्षित बचाए रखने में बड़ी परेशानी हो रही है।

नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने अटल आवासीय विद्यालय में जाकर जानी हकीकत


गोरखपुर -सहजनवां स्थित अटल आवासीय विद्यालय का नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने पहुंच कर विद्यालय के व्यवस्थाओं की हकीकत जाने के बाद बच्चो के साथ बैठक कर भोजन का स्वाद किए और उनसे शिक्षा के बारे में संवाद किया। मंगलवार को नोबल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी तथा पत्नी सुमेधा सत्यार्थी के साथ अटल आवासीय विद्यालय पहुंचे। जहां बच्चों ने तिलक लगा कर स्वागत और दीपप्रज्वलित किया गया। इस दौरान बच्चो द्वारा स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शिक्षा के बारे में बच्चो से संवाद भी किए। और विद्यालय के व्यवस्थाओं के बारे में निरीक्षण भी किए। और इनके द्वारा विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम समापन के बाद उन्होंने बच्चो के साथ भोजन का स्वाद भी लियौर बच्चो के साथ सेल्फी भी लिये।

इस दौरान जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, विधायक प्रदीप शुक्ल, एसडीएम दीपक गुप्ता, सीडीओ संजय मीणा,तहसीलदार राकेश कन्नौजिया सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

रोल ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी इन विमेन एंपावरमेंट" पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और मिशन शक्ति फेस 5 के संयुक्त तत्वावधान में आज "रोल ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी इन विमेन एंपावरमेंट" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने विचारों को लेख के माध्यम से व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी और प्रो. विनीता पाठक, नोडल अधिकारी, मिशन शक्ति फेस 5, उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका डॉ. उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस विभाग, ने निभाई।

प्रतियोगिता में प्रियंवदा दुबे (M.Sc. 3rd सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, सृष्टि जायसवाल (B.Sc. 1st सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान, और अंश मद्धेशिया (B.Sc. 1st सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अनिकेश सिंह, आकांक्षा गुप्ता, प्रदीप कुमार, रितुल पाण्डेय, निखिल यादव, स्वाति दुबे और प्रशांत चंद्रा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. शांतनु रस्तोगी ने परीक्षा अवधि के बावजूद विद्यार्थियों के सक्रिय भागीदारी की सराहना की और डिजिटल टेक्नोलॉजी के महिला सशक्तिकरण में उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को डिजिटल तकनीकों का अधिकतम उपयोग कर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया।

प्रो. विनीता पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ अपने विवेक और बुद्धि का उपयोग करके महिलाओं के लिए एक समरस समाज के निर्माण में योगदान देना सभी का दायित्व है।

कार्यक्रम के अंत में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष मिश्रा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुसुम रावत ने कुशलतापूर्वक किया।

सपा प्रतिनिधि मण्डल को गॉव अमटौरा जाने से पुलिस ने रोका, किया गिरफ्तार

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल आज दिनांक 09 दिसम्बर को विधान सभा क्षेत्र सहजनवॉ के अन्तर्गत थाना गीडा के अमटौरा गॉव में रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गॉव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस घटना की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल गॉव अमटौरा जनपद गोरखपुर पहुंचने से पहले ही प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों सहित उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को गोरखपुर पूलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण हैं डॉ0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ0प्र0, यशपाल सिंह यादव पूर्व विधायक, विजय बहादुर यादव पूर्व विधायक, सुनील सिंह वरिष्ठ नेता, ब्रजेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष, शब्बीर कुरैशी महानगर अध्यक्ष, नगीना प्रसाद साहनी पूर्व जिलाध्यक्ष, अमरेन्द्र निषाद पूर्व विधान सभा प्रत्याशी पिपराइच एवं मनीष कमाण्डो विधान सभा अध्यक्ष, सहजनवॉ शामिल हैं।

दारा सिहं को चित्त करने वाले पहलवान ब्रह्मदेव मिश्र की 49वीं पुण्यतिथि मनाई गई

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के रुद्रपुर ग्रामसभा में स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र एवं स्वर्गीय रामनारायण मिश्र स्मृति व्यायामशाला के अखाड़े में पहलवान ब्रह्मादेव मिश्र की 49 वीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक निवास पर स्थित अखाड़े में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

इस अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अखाड़े के पहलवानों ने दांव आजमाए, अखाड़े के संचालक एवं गुरू गिरवर मिश्र ने ब्रह्मादेव मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान दारा सिंह को कोलकाता में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अपने दांव से चित्त करने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र ने अपने जीवन में कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए कुश्ती कला को नए आयाम दिए उनके जीवन काल में क्षेत्र के युवाओं में कुश्ती कला में पारंगत होने और पहलवान बनने का जुनून था उन्होंने इस क्षेत्र को अनगिनत नामी गिरामी और ख्यातिलब्ध पहलवान दिए जिन्होंने अपनी कुश्ती कला से पूर्वांचल का नाम पूरी दुनियां में रौशन किया।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य पहलवानों और आगंतुक अतिथियों ने भी स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही अखाड़े के 21 जोड़ी युवा पहलवानों के बीच कुश्ती दंगल कराई गई। जिसमें अंकुश सखरूआं ने मनोहर नगवां को आशू सखरूआं ने सतीश नगवां को रिंकू जाखां ने रोहित सरयां को पटखनी दी वहीं अमन पल्हीपार तथा रतन रूद्रपुर की राज नगवां और सत्यवीर बेलडांड़ की शनि धुसवांपार की सोनू सोहरां, सौरभ केवटली की आदित्य गहनां, गोपाल भरवलियां की वेद उसरापार के पहलवानों के बीच हुई कुश्ती बराबरी की रही।

इस अवसर पर प्रेमशंकर मिश्रा, गणेश शंकर मिश्रा, डॉक्टर उदय प्रकाश मिश्रा, अमर मिश्रा, आदर्श राम त्रिपाठी,श्रीप्रकाश मिश्रा, अभिजीत, आदित्य, आकाश, हर्ष देव, किशन, अखिलेश,

अनूप, शटर, अमरजीत, मनीष, गोविंद, सूरज, दिव्यांश, पारस आदि दर्जनों लोग एवं पहलवान मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय पहलवान सुदामा और सुरज यादव ने निभाई संचालन शुभम मिश्र पहलवान और अभिजित मिश्र ने किया।

इंटरकॉलेज में 3 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

खजनी गोरखपुर।कस्बे में स्थित के.पी. मेमोरियल इंटरकॉलेज में 3 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेष मणि त्रिपाठी ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में खेलों के महत्व खेल प्रतियोगिताओं से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए प्रेरक प्रसंगों को सुना कर उन्हें प्रतिस्पर्धाओं का महत्व समझाया।

कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथियों आप पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी वरिष्ठ शिक्षक रामजीत त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, समाजसेवी सच्चिदानंद पांडेय, रविन्द्र त्रिपाठी आदि ने भी संबोधित किया। कुशल संचालन प्रधानाचार्य देवप्रताप पांडेय ने तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने किया। इस दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

आयोजन के समापन पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई।

आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों सहित शिक्षक के.पी. गौंड़, अभिषेक, रीता श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव,

आरके पांडेय,सेजल,बबिता,डीके शर्मा, शंबू, दिलीप कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

आर्य नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला

गोरखपुर। आर्य नगर व्यापार मंडल द्वारा आर्य नगर चौक पर बांग्लादेश सरकार का अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के विरोध प्रदर्शन के दौरान आर्य नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर निरंतर अत्याचार किया जा रहा है जिसकी घोर निन्दा किया व कहा कि वहां की सरकार और प्रसासन मूक दर्शक बनी हुई है कल वहाँ ढाका स्थित नमहट्टा केन्द्र मे उपद्रवियों ने राधा कृष्ण मंदिर, भाग्य लक्षमी नारायण मे आग लगा दिये जहाँ पर सभी मूर्ति पूरी तरह से जल गईं है इस्कान द्वारा बाग्लादेश सरकार को सूचना दिये जाने के बावजूद वहाँ पुलिस प्रसासन कोई कारवाई नही किये ।

महामंत्री शक्ति मोहन वर्मा ने कहा कि पूजा स्थल को जलाना घृणा का अक्षम्य कृत्य है दोषियों को न्याय के कटघरे मे लाने के लिये कारवाही करनी चाहिए अब तक कई हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया गया है।

विरोध प्रदर्शन मे सैकड़ो व्यापारियों ने बाग्लादेश मुर्दाबाद का नारा लगाते हुये पुतला दहन किया जहां पर मुख्य रूप से अनुराग गुप्ता अध्यक्ष, महामंत्री शक्ति मोहन वर्मा,बीठल गुप्ता,कवल जीत सिंह,संतोष राजभर,जीतू अग्रवाल,मंजीत विश्वकर्मा, नवोदित त्रिपाठी, बदरे आलम,बंटी मिश्रा,सुरेन्द्र कुमार वर्मा, शिवेन्द्र अग्रहरि, विजय मौर्य, अनिल कुमार,बृज मोहन वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा,आषुतोष गुप्ता,अमर नाथ त्रिपाठी, डब्लू जायसवाल, राकेश गुप्ता,राजा जैन,मिंटू अग्रवाल,अभिषेक गुप्ता,लकी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

पांच वर्ष तक के 6.47 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो से बचाव की दवा

गोरखपुर, जिले में तेरह दिसम्बर तक शून्य से पांच वर्ष तक के करीब 6.47 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी । इसी कड़ी में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने जिला महिला अस्पताल से रविवार को दर्जनों बच्चों को दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया । पहले दिन जिले भर में बने 2148 बूथों पर दवा पिलाई गई, जबकि सोमवार से तेरह दिसम्बर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर दवा पिलाएंगी। छूटे हुए बच्चों को बी टीमों द्वारा सोलह दिसम्बर को दवा पिलाई जाएगी । सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को दवा पिला कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूब ने बताया कि पूरे देश से पोलियो का उन्मूलन हो चुका है,लेकिन वैश्विक स्तर पर अभी भी इसका खतरा बना हुआ है। पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत कई अन्य देशों में भी इसके सक्रिय मामले मिलते रहे हैं। प्रवासियों के जरिये अपने देश में भी इस वायरस के प्रभाव की आशंका बनी रहती है । इसी वजह से बच्चे के जन्म के चौबीस घंटे के भीतर जीरो डोज टीककारण के तहत पोलियो की दवा भी पिलाई जाती है। पांच साल से कम उम्र तक के बच्चों को प्रत्येक अभियान में यह दवा अवश्य पिलाई जानी चाहिए। पोलियो से बचाव की दवा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भी पिलाई जा रही है।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ एके गर्ग, जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, सहायक शोध अधिकारी अजीत कुमार सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से उपेंद्र मणि तिवारी, आदिल, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, जेएसआई समेत कई सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

टीकाकरण और दवा पर है विश्वास

महानगर के घंटाघर स्थित धम्माल मोहल्ले के सतीश शर्मा (32) के नवजात शिशु को महापौर और सीएमओ ने दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ किया। सतीश ने बताया कि यह उनका पहला बेटा है और बच्चे का जन्म शनिवार की रात में हुआ। सभी वार्डों में सूचना दी गई थी कि बूथ पर पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। उनके परिवार के सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण जिला महिला अस्पताल में ही होता है और किसी भी बच्चे को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्हें टीके और दवा पर पूरा विश्वास है, इसी वजह से उन्होंने अपने नवजात शिशु को खुद बूथ पर लाकर दवा पिलवाया।

पांच साल में सात बार टीकाकरण जरूरी

अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम से पहले जिला महिला अस्पताल में दर्जनों अभिभावकों का नियमित टीकाकरण के प्रति संवेदीकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा और विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ विनय ने उन्हें बताया कि बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए पांच साल में सात बार बच्चों का नियमित टीकाकरण अनिवार्य है। आशा कार्यकर्ता की मदद से नजदीकी सत्र स्थल पर जाकर बच्चों का टीकाकरण समय समय पर करवाते रहें। इस मौके पर यूएनडीपी संस्था से राजीव रंजन, पवन, यूनिसेफ संस्था से संदीप श्रीवास्तव और डॉ हसन फहीम ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

अभियान की होगी नियमित मॉनीटरिंग

सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान करीब 8.93 लाख घरों के बच्चे पोलियो से बचाव की दवा से आच्छादित किये जाने हैं। घर घर भ्रमण के लिए 1494 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों की मॉनीटरिंग 518 पर्यवेक्षक करेंगे। कुल 64 मोबाइल टीमें और 290 ट्रांजिट टीमें भी अभियान का हिस्सा बनेंगी। पार्टनर संस्थाएं क्षेत्र में जाकर अभियान को देखेंगी और फीडबैक देंगी। प्रतिदिन होने वाली सांध्यकालीन बैठकों में अभियान की निरंतर समीक्षा की जाएगी।