हज़ारीबाग: समाज कल्याण विभाग की हुई बैठक,योजनाओं की गयी समीक्षा
 
  
 
 हज़ारीबाग; समाज कल्याण की समीक्षा बैठक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्वि योजना में लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत पायी गयी।
 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा में केरेडारी, चैपारण, बरही, विष्णुगढ़, बरकट्ठा की उपलब्धि 50 प्रतिशत एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पदमा, ईचाक, डाड़ी, विष्णुगढ़ एवं बरकट्ठा की उपलब्धि 70 प्रतिशत से कम पायी गई। 
उन्हें अविलंब शत्-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निदेश दिया गया। पोषण ट्रैकर एप्प में सभी वास्तविक लाभुकों को शत्-प्रतिशत पोर्टल पर प्रविष्टि करने, लाभार्थियों का वजन, टीएचआर, वीएचएसएनडी, सीबीई गतिविधि आयोजित करते हुए पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया। 
जिलान्तर्गत सभी उत्क्रमण 76 मिनी आँगनबाड़ी केन्द्रों में एक पखवाड़ा के अन्दर चयन करने एवं साथ ही दो दिनों के संबंधित केन्द्रों में चयन की तिथि निर्धारित जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। पोषाहार का अभिश्रव एवं सेविकाओं, सहायिकाओं के मानदेय उपस्थिति विवरणी प्रत्येक माह के 5वीं तारीख तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही 0-5 वर्ष के बच्चों को आधार पंजीयन हेतु सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को आपरेटर आईडी के लिए आनलाईन आवेदन करते हुए परीक्षा में शामिल होने का निदेश दिया गया। 
आईडी प्राप्त होते ही उन्हें आॅनबोर्ड कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी माँ देव प्रिया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राखी चन्द्रा, प्रतिमा कुमारी सहित सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी।
Dec 10 2024, 14:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k