बिहार एसटीएफ टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार के इनामी समेत 6 अपराधियों को दबोचा
डेस्क : बिहार एसटीएफ की टीम के सहयोग से वैशाली पुलिस ने पटना के दानापुर कोर्ट में हुए छोटे सरकार हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अपराधी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में आ रहा था। इसी दौरान पटना एसटीएफ के सूचना पर वैशाली थाने की पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो कार के साथ 7 मोबाइल जाली सिम कार्ड एवं राउटर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बताया गया है कि छोटे सरकार हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह तमाम अपराधी पुलिस के स्टीकर लगे गाड़ी का इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिए करते थे।
वहीं बरामद मोबाइल में सिम नहीं लगा कर राउटर का इस्तेमाल कर सभी व्हाट्सएप कॉलिंग पर पुलिस से बचने के लिए अपने साथी से बातचीत भी किया करते थे। लेकिन एसटीए को सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ एवं वैशाली पुलिस के सहयोग से सभी 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं गिरफ्तार सभी से गहन पूछताछ के बाद सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।
Dec 09 2024, 09:05