/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz 132 केवी के लाइन को हटाने की कार्यवाही में तेजी लाए का मंडलायुक्त एवं डीएम ने दिया निर्देश Balrampur
132 केवी के लाइन को हटाने की कार्यवाही में तेजी लाए का मंडलायुक्त एवं डीएम ने दिया निर्देश

बलरामपुर ।मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील एवं डीएम पवन अग्रवाल द्वारा निर्माणधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान मंडलायुक्त एवं डीएम ने सभी ब्लॉक के कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाए। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने 132 केवी की विद्युत लाइन को भी हटाने की कार्यवाही में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान डीआईजी देवीपाटन मंडल, सीडीओ हिमांशु गुप्त, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सेवा भारती द्वारा निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया गया

जनपद बलरामपुर नगर में सेवा भारती द्वारा निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया गया जिसमें मरीजों को आने जाने का किराया भी सेवाभारती के द्वारा दिया गया साथ में निःशुल्क चश्मा व एक सप्ताह की दवा प्रदान कराया गया।

सेवा भारती के जिलाध्यक्ष रुपेश मिश्रा ने बताया कि सेवा भारती बलरामपुर ने कहाँ कि सर्वे भवन्तु सुखिनःसर्वे सन्तु निरामया की पक्तियों को चरितार्थ करने का कार्य कर रही है सनातन धर्म सदैव वसुधैव कुटुम्बकम्ब का संवाहक रहा है व उक्त वैदिक ऋचाओं का अनुसरण करते हुए उक्त कार्यक्रम सफलतम समापन करवाया सेवाभारती के गोंडा विभाग के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल पूरी तन्मयता से लगकर सेवा कार्य को सफल बनाया ।

उक्त नेत्र ऑपरेशन में लायन्स क्लब बलरामपुर आंख अस्पताल की प्रबन्ध समिति चिकित्सक व कर्मचारियों ने सहयोग किया जिसमें लवकुश गुप्ता अनंत राम गौतम,शिव राम शुक्ला,विक्रम बहादुर,आनन्द रमेश,अजय सिंह,शिव शंकर सोनकर रामू गिहार जगदम्बा पासवान,राजू कुरील एवं अनेक कार्यकर्ता ने अपना सहयोग प्रदान किया।

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में सौंपा ज्ञापन

जनपद बलरामपुर में विगत दिनों बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय हुए हिंदुओं के नरसंहार हिंदुओं की हत्याएं पर हिंदू रक्षा समिति बलरामपुर के बैनर तले विभिन्न हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट बलरामपुर में एकत्र होकर हाथों में भगवा ध्वज व बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्या बंद करो बांग्लादेश सरकार मुदार्बाद बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न बंद करो भारत माता की जय जय श्री राम जैसे उद्घोष लगाते रहे जिसमें सभी लोंगो ने धरना प्रदर्शन कर सदर एसडीएम ज्ञापन सौपा उक्त रैली एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई ।

जिसमें संबोधन के क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक जितेंद्र जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व की अलग-अलग सभ्यताएं सनातन संस्कृति को ही लक्ष्य करके नष्ट करने का प्रयास कर रही है परंतु अहिंसा में विश्वास रखने वाला हिंदू समाज अपने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी करेगा बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं एक अंतरराष्ट्रीय सुनियोजित षडयंत्र का भाग है जो कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं कराकर भारत को भी लक्ष्य करना चाहती हैं,इसलिए भारत के हिंदुओं को अपना अस्तित्व सुरक्षित रखने के लिए हर परिस्थिति हेतु तैयार रहना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार तत्काल रुकना चाहिए,सभा के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा संबोधित सूत्रीय ज्ञापन सदर एसडीएम बलरामपुर को हिंदू रक्षा समिति बलरामपुर द्वारा ज्ञापन दिया गया उक्त अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,सेवाभारती, सीमा जागरण मंच,एकल विद्यालय अभियान के पदाधिकारियों सहित संघ के विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल,विभाग कार्यवाह अमित गुप्ता,जिलासंघचालक अभिमन्यु जिलाकार्यवाह किरीट मणि, विहिप के विभाग मंत्री सुबीर,सदर विधायक पलटूराम, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,विभाग मार्ग प्रमुख नीलमणि शुक्ला,ओम प्रकाश मिश्र,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,डॉ राकेश चंद्रा,संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष देव मिश्रा,सेवाभारती विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल,सेवा भारती जिलाध्यक्ष रुपेश मिश्रा,रवि मिश्रा,गौरव मिश्रा,डीपी सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय अभियान युवा समिति बलरामपुर संजय यादव शिवम,राजा राम गौतम,लक्ष्मण सिंह,सीमा जागरण मंच डॉक्टर पम्मी पांडेय रिंकी तिवारी एडवोकेट,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,सुधा त्रिपाठी अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,व एकल विद्यालय अभियान की आचार्या व कई हजारों की संख्या में भीड़ रही

निष्प्रोज्य फूलों से अगरबत्ती बनाएगी नगर पालिका

बलरामपुर। शहर के धार्मिक स्थलों,शादी घरों व अन्य प्रतिष्ठानों से निकलने वाले निष्प्रोज्य फूलों से अब पालिका अगरबत्ती बनाएगी। इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि धार्मिक स्थलों व शादी घरों में होने वाले कार्यक्रमों में लोग फूलों का उपयोग करते हैं। मंदिरों में भगवान को चढ़ाने के लिए फूलों की माला खरीदी जाती है,जबकि अन्य कार्यक्रमों में फूलों का मंडप तैयार किया जाता है। कार्यक्रम के बाद इन फूलों को फेंक दिया जाता है। इससे गंदगी होती है।

इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने अब एक नई पहल की है। पालिका ने शासन से मिलने वाले 15 वें वित्त आयोग से करीब एक लाख रुपए की कीमत से मशीन खरीदने का निर्णय लिया है। ऐसे में निष्प्रोज्य फूलों से अगरबत्ती बनाई जाएगी।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर पालिका प्रशासन शहर में मंदिरों,मैरेज हाल व अन्य स्थानों से उपयोग होने के बाद निष्प्रोज्य फूल मालाओं को पालिका कर्मियों की मदद से इकट्ठा करेगा। इसके बाद फूलों को सूखने के लिए रखा जाएगा। फूलों को पूरी तरीके से सूखने के बाद पालिका द्वारा खरीदी गई मशीन में डालकर अगरबत्ती बनाया जाएगा।

इसके पहला फायदा यह होगा कि पालिका के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी,जबकि निष्प्रोज्य फूलों से होने वाले कूड़े का निस्तारण की समस्या भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

नगर पालिका परिषद के ईओ लालचंद्र मौर्य ने बताया कि फूलों से अगरबत्ती बनाने की मशीन का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया गया है।

अनुमति मिलते ही मशीन की खरीदारी करके अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

अकबरुन निशा पाली क्लीनिक नर्सिंग होम ले रहा हैं गरीबों का जान

बलरामपुर पचपेड़वा कस्बे में बिना जहां नर्सिंग होम संचालक 5000 का 25000/रुपये का वसूली करते हैं वहीं कुछ आशा बहुएं मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर दलाली खाते हुए बहती गंगा मे हाथ धो रहे हैं गैसड़ी उतरौला आदि स्थानों पर स्वास्थ विभाग छापेमारी कर रही है |परन्तु मामला बच्चा चोरी को छोड़कर पचपेड़वा पर क्यों अब तक मेहरबान है इसका कारण समझने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है बताते चलें की पचपेड़वा जूड़ीकुइंया में बीते दिनों पुनवासी wife शीला डिलीवरी करवाते समय शीला की मौत हो गई 31 अक्टूबर को अकबरुन निसा पाली क्लीनिक को बन्द करवा दिया गया है परन्तु आज भी बगल के रास्ते से यहां पर आशा बहुओं की मेहरबानी से आये दिन केश हो रहा है ।

जूड़ीकुइयां आदि स्थानो पर वर्तमान समय में दो दर्जन से अधिक नर्सिंग होम संचालित है यहां पर बी यू एम एस और बी ए एम एस जैसे लोग सर्जरी कर दे रहे हैं इन नर्सिग होमों मे छोटे व हल्के मर्ज में भी हजार पन्द्रह सौ की दवा लिख देते हैं इसके अलावा खून पेसाब एक्स-रे अल्ट्रासाउंड आदि में भारी रकम मरीजों से वसूला जाता है इसमें डाक्टरों का भी हिस्सा फिक्स है सूत्रों के अनुसार अनेक आशा बहुएं सरकारी अस्पताल में आने वाली प्रसूताओं को यह बताकर यहां बच्चा व जच्चा की जान खतरे में है फलां डाक्टर के यहां गारंटी से डिलवरी हो जायेगी इस प्रकार से भड़का कर सेटिंग के अस्पताल अकबरुन निशा पाली क्लीनिक में ले जाती हैं वहां इन्हें भी दो से पांच हजार तक दलाली (कमीशन) मिल जाता है यही कारण है जहां मरीज का काम निशुल्क में हो सकता है वहां उसे 20 से 25 हजार रुपए की मोटी रकम अपव्यय करना पड़ता हैं । परन्तु पचपेड़वा के प्रत्येक नर्सिंग होम में पूरा का पूरा मेडिकल स्टोर संचालित है जो सर्जन नहीं हैं ।

मात्र वी यूं एम एस व वी ए एम एस डिग्री होल्डर मेज़र आपरेशन करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं नर्सिंग होम संचालक एम वी वी एस व सर्जन तथा अन्य रोंगों के विशेषज्ञों का नाम अपने बैनर पर लिखवा रखें हैं परन्तु डिग्री होल्डर डाक्टर कभी भी नहीं आते हैं जो डाक्टर आज के कुछ वर्षों पूर्व सामान्य व्यक्ति की श्रेणी में थे आज वे बोले भाले गरीबो को लूट कर अरब पति वन चुके हैं और समाज सेवा के नाम पर राजनीति में भी गहरी पैठ रखते हैं इसके अलावा कुछ डाक्टर इस तरह भी है कि उनके पास चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री नहीं है परन्तु रसूख के चलते डाक्टर बन कर नर्सिंग होम चला रहे हैं अब तक गैसड़ी तुलसीपुर उतरौला आदि स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने छापे मारी कर के कुछ कार्यवाही की है परन्तु पचपेड़वा में स्वास्थ्य विभाग क्यों मेहरबान है एक प्रश्न बना हुआ है जब इस सम्बन्ध में संवाददाता द्वारा सी एम ओ बलरामपुर से मोबाइल पर फोन कर जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे डाक्टर अभी कोर्ट में हैं आयेंगे तब कार्यवाही की जाएगी।

*शक्ति स्मारक संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह, जानें पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा*

बलरामपुर- शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय कुस्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आगमन पर सदर विधायक पल्टूराम चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एंव डीपी सिंह बैस ने स्वागत किया।मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्पांजलि चल समारोह पूर्वक कार्यक्रम में अतिथियों के उपस्थिति में पूरे जनपद के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर राकेश सिंह,पू०जिलाध्यक्ष बलरामपुर चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला पंचायत अध्यक्ष प्र० श्याम मनोहर तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,ब्लॉक प्रमुख तुलसीपुर विक्की सिंह,ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह,भाजपा नेत्री अंजलि मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता डी०पी०सिंह बैस,अनूप चन्द्र गुप्ता,जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा दुष्यन्त चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता राजाराम गौतम सहित सम्मानित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया

बलरामपुर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार व मारपीट के विरोध में नगर बलरामपुर के वीर विनय कायस्थ प्रतिमा के सामने विभिन्न हिंदू संगठनों व अन्य कई संगठनों द्वारा वीर विनय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया|

इस अवसर पर सदर विधायक पलटूराम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला अशोक आर्य सहित कई लोगों ने संबोधित किया संबोधन में भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दास मोदी से मांग की कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मांग को रखें और हिंदुओं की सुरक्षा प्रदान करें।

परेशान बंदरों से नागरिकों को निजात बंदरों की घर पकड़ चालू

तुलसीपुर बलरामपुर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष क हकश़|फिरोज ने बंदरों के आतंक से नगर वासियों को मुक्ति दिलाए जाने का बीड़ा उठाया है। तुलसीपुर नगर में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

बताते चले कि दशकों से बंदरों का आतंक तुलसीपुर में बढ़ता ही जा रहा था यहां तक की लोगों को घर की अपनी छतो पर जाना और किसी प्रकार का सामान रखना भी मुश्किल हो रहा था बंदरों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि हर सामान पर वह अपनी दृष्टि बनाए रहते थे इसको देखते हुए नागरिकों की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने नागरिकों को स्पष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए बाहर से बंदर पकड़ने वालों की टीम बुलाई और बंदरों को पकड़ना चालू कर दिया है जिससे नागरिकों में काफी संतोष दिखाई पड़ रहा है।

संविधान दिवस पर संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

जनपद बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में संविधान दिवस पर कार्यक्रम हुआ जिसकी शुरुआत संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई उसके बाद सभी उपस्थित जनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव सम्बोधन सुना तथा नगर पालिका के बडे बाबू नागेंद्र कुमार आर्य ने कर्मचारी के सभी लोगों को शपथ दिलाई ।

कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है भारतीय संविधान देश के मौलिक कानून के रूप में हमारे मूल्यों,सिद्धांतों और शासन के ढांचे का प्रतीक है यह भारत की सर्वोच्च विधि के रूप में भूमिका निभाता है जिसमें अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्या ने कहा कि भारतीय समाज को एकरूपता,समरसता तथा स्वतंत्रता का अधिकार देता है जिसमें कर्मचारीगण मे कर अधीक्षक साधना सिह,टी आई इंस्पेक्टर हर्षित कुमार मिश्रा अवनीश यादव,धर्मेंद्र गौड़,नागेंद्र कुमार आर्य,राजेश सक्सेना अरविन्द सिंह,राम नरायण यादव गौरी शंकर सिंह,राजेश रत्नम, मुन्ना शुवला,विपिन यादव,आदर्श नगर पालिका परिषद के करसमाहर्ता रवीन्द्र कुमार गुप्ता अजय कसेरा,अजय कुमार पांडेय,राधेश्याम यादव,अब्दुल वहीद,अतीक अहमद,विक्रांत त्रिपाठी आउटसोर्सिंग में रवि प्रताप सिंह,सनी सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह,इमरान,उददयन कुमार मिश्र,अनुज चौहान मेताब,आदि कर्मचारी के सभी लोग मौजूद रहे।

देशभर के चुनिंदा रक्तवीर होंगे सम्मानित

बलरामपुर: जनपद के प्रसिद्ध ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को अगले वर्ष 2025 में 11 व 12 जनवरी को बिहार राज्य के मिथिला क्षेत्र के दरभंगा में समर्पण मिथिला रक्तदानी संस्था द्वारा दलान रिज़ॉर्ट, सोनकी, दरभंगा में गुंजन एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले द्वि दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता कार्यशाला एवं मिलन समारोह में देशभर के चुनिंदा रक्तवीरों के साथ सम्मानित किया जाएगा।

समर्पण मिथिला रक्तदानी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने बताया कि बलरामपुर जनपद में सुविख्यात ब्लडमैन आलोक अग्रवाल अबतक 31 बार स्वयं रक्तदान करने के साथ ही साथ अपने राज्य एवं देश के अन्य राज्यों में भी अन्य संस्थाओं से जुड़कर रक्तदान के क्षेत्र में लगातार सराहनीय योगदान कर रहे हैं। अब तक उनके द्वारा हजारों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है, इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु उनको सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने वार्ता में बताया कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि उन समस्त रक्तदानियों का है जिनके सहयोग से रक्तदान की सेवा लगातार चलाई जा रही है। अब जनपद बलरामपुर का नाम देश में रक्तदान मुहिम को सुचारू रूप से लगातार चलाने के कारण भी पहचाना जाने लगा है। इस मुहिम में जनपद के ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ़ का सहयोग भी अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है जिसके बिना इस मुहिम को पिछले 10 वर्षों से लगातार चलाये रखना नामुमकिन हो जाता। उन सभी लोगों, संस्थाओं, ब्लड बैंक के स्टाफ़ का विशेष आभार है जिनके द्वारा लगातार 24 घंटे निर्बाध सेवा दी जाती है और जरुरतमंदों को लगातार रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। भविष्य में भी उन सभी से इसी प्रकार के निःस्वार्थ सहयोग की अपेक्षा रहेगी।