रामगढ़ पुलिस ने अपह्त युवक को हजारीबाग से किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ अजय कुमार को सूचना मिली कि रामगढ़ बस स्टैण्ड से एक युवक का अपहरण कर पैसों की मांग की जा रही है। पैसा नही देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक की स-कुशल बरामदगी हेतू परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए हजारीबाग लोहसिंघना मैदान के पास पुलिस टीम पहुंची तो मैदान से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। भागते हुए एक व्यक्ति को पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम मो० अशफाक उर्फ राजू उम्र 32 वर्ष पिता मो० कमरूद्दीन, पता गोदखर रोड, पेलावल थाना कटकम सांडी (पेलावल), जिला हजारीबाग बताया। पकड़ाये व्यक्ति से भागने वाले व्यक्ति के बारे में पुछताछ किया तो उसक नाम तौसिफ जावेद, उम्र 31 वर्ष, पिता जावेद इजहार, पता कल्लु चौक, थाना लोहसिंघना, जिला हजारीबाग बताया।पकड़ाये व्यक्ति से सख्ती से भागने का कारण पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि एक युवक अनिल कुमार को रामगढ़ बस स्टैण्ड से अपहरण कर लोहसिंघना मैदान, हजारीबाग में पड़ा कबाड़ बस में रखे हुए है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा कबाड़ बस से अपहृत अनिल कुमार को हाथ बंधे हालत में पाया गया जिसे स-कुशल बरामद किया गया। अपहृत अनिल कुमार को अपहरण करने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति मो० अशफाक उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया एवं घटनास्थल पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा साईन मोटरसाईकिल नं० JH02BD-2981, अपहृत अनिल कुमार का मोबाईल फोन, हाथ बांधने में उपयोग किया गया मफलर को जप्त किया गया। इस संबंध में रामगढ़ थाना कांड सं0 377/2024, दिनांक-06.12.2024 धारा-140/142/61 भा०न्या०सं० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
फरार अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। इस छापामारी दल में शामिल परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, पु०नि० कृष्णा कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , पु०अ०नि० सुमंत कुमार राय, पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार, स०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी / 23 निकेत कुमार, रामगढ़ थाना रिजर्वगार्ड , आरक्षी / 364 गोराई महतों, रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
Dec 07 2024, 19:56