गूगल मैप्स की गलती से कर्नाटक के जंगल में फंसा बिहार का परिवार, पुलिस और ग्रामीणों ने जीपीएस लोकेशन का उपयोग करके सुरक्षित निकाला बाहर
बिहार के रंजीत दास और उनका परिवार गोवा छुट्टी मनाने जा रहे थे, लेकिन गूगल मैप्स के निर्देशों पर चलते हुए वे कर्नाटक के बेलगावी जिले के भिमगढ़ जंगल में फंस गए. यह घटना 4 दिसंबर की रात हुई.
गूगल मैप्स ने शिरोली और हेम्मडागा क्षेत्रों के रास्ते को सुझाया, जो उन्हें घने जंगल के 7-8 किलोमीटर अंदर ले गया. मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण परिवार मदद नहीं मांग सका और रात भर गाड़ी में ही बितानी पड़ी.
अगले दिन, रंजीत दास लगभग चार किलोमीटर पैदल चलकर मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र तक पहुंचे. 112 हेल्पलाइन पर कॉल करके उन्होंने सहायता मांगी. खानापुर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जीपीएस लोकेशन का उपयोग करते हुए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला.
खानापुर के पुलिस इंस्पेक्टर मंजूनाथ नायक ने बताया कि यह इलाका जंगली जानवरों से भरा हुआ है, हाल ही में एक किसान पर भालू का हमला भी हुआ था. परिवार के लिए यह राहत की बात थी कि उन्हें नेटवर्क मिल गया.
यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप्स को गलत जानकारी के लिए आलोचना झेलनी पड़ी हो. नवंबर 2024 में, उत्तर प्रदेश में गूगल मैप्स की वजह से तीन लोगों की जान चली गई थी, जब उनकी गाड़ी अधूरे पुल से नदी में गिर गई.
Dec 07 2024, 18:05