गजब : थाने के मालखाने में चोरो ने लगाई सेंध, उड़ा ले गए भारी मात्रा में हथियार के साथ अन्य सामान
डेस्क : बिहार के सासाराम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चोरों ने हिमाकत दिखाते हुए थाने के मालखाने पर ही हाथ साफ कर दिया है। घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल जिले के मुफस्सिल थाना के पुराने भवन में स्थित थाना के मलखाना में हथियारों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मालखाना प्रभारी वीरेश सिंह ने बताया कि 50 से 60 हथियार तथा 50 से 60 कारतूस 25 हजार से अधिक नगदी सोना चांदी के जेवर आदि गायब है। जब यह मालखाना देखने पहुंचे तो वह चौंक गए। क्योंकि मलखाना के खिड़की में लगे जाली को तोड़कर मालखाना से हथियार एवं कारतूस चोरी करने गई है। मालखाना के अंदर स्थित लोहे के कई बक्सा को तोड़कर हथियार तथा कारतूस गायब किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस के वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि इस मालखाने के प्रभारी दरोगा वीरेश सिंह सेवा निवृत हो चुके है, लेकिन अभीतक प्रभार उनके ही पास है। वीरेश सिंहन कहना है कि वह पिछले दो सालों से मांलखाना का प्रभार देने के लिए परेशान है।
Dec 07 2024, 17:25