दिलीप पांडे ने किया बड़ा एलान, इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव, जानें क्या है वजह
आम आदमी पार्टी के चीफ व्हीपि और तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. पांडे ने कहा कि वो पार्टी में रहकर कुछ और जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके पहले दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और आम आदमी पार्टी के विधायक रामनिवास गोयल ने भी अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर चुनाव ना लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.
दिलीप पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम और गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ है. बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी बेहतर होने की दिशा में आगे बढ़ी हैं.
पार्टी में रहकर कुछ और काम करेंगे
उन्होंने बताया कि राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व को पूरा कर चुके हैं. अब समय है आम आदमी पार्टी में ही रह कर कुछ और करने का. उन्होंने कहा कि तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल जी ही बनेंगे. हम सभी दिल्ली वाले मिल कर यह सुनिश्चित भी करेंगे. मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ हमेशा रहेगी. उन्होंने कहा कि मुझे इसका पूरा विश्वास है. आप में से कोई मुझे संपर्क करे, तो इसी विश्वास को और मज़बूत करे, मेरी यही इच्छा है.
अपने किताब के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली किताब गुलाबी खंजर (History Fiction) का लोकार्पण इसी महीने होगा. उन्होंने कहा कि इसका दिन समय और स्थान के बारे में जानकारी मैं दूंगा. उन्होंने लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी आएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा. इस बार सर्वे और जनता के फीडबैक के आधार पर आम आदमी पार्टी बड़े पैमाने पर अपने सिटिंग विधायकों का टिकट काटने और नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारने जा रही है.









Dec 06 2024, 15:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.0k