रामगढ़ बरकाकाना जंक्शन व पतरातु स्टेशन में रेलवे यूनियन चुनाव में कर्मचारियों द्वारा मतदान किया गया
रामगढ़ । रामगढ़ जिले के बरकाकाना जंक्शन व पतरातु स्टेशन में आज रेलवे यूनियन चुनाव में कर्मचारियों द्वारा मतदान की गई, बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे धनबाद के 17 जॉन में रेलवे यूनियन की मान्यता के चुनाव में मतदान किया जा रहा है,रेलवे विभाग में यूनियन की मान्यता संबंधी चुनाव के लिए पहले दिन मतदान को लेकर रेलवे कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान के लिए रेलवे स्टेशनों पर बनाए गए बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। चुनाव में जीत के लिए छह यूनियनें मैदान में उतरी हैं, जिसमें पांच यूनियन राजनीति पार्टी के संबंध में चुनावी मैदान में है तो वहीं एक मात्र इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन रेलवे जो बिना राजनीतिक दल से चुनावी मैदान में है। बरकाकाना जंक्शन पर मतदाताओं ने कुल 52 प्रतिशत मत का प्रयोग किया गया है। वहीं पतरातु स्टेशन 19,20 बुथ में 50 प्रतिशत मतदान हुआ,जिसकी मतगणना चुनावी परिणाम 12 दिसंबर को धनबाद में होगी।
Dec 04 2024, 20:24