मुंगेर में प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा-नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा, सरकार चला रहे यह लोग
डेस्क : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर बिहार की एनडीए सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार सिर्फ एक मुखौटा है। बिहार में सरकार अधिकारी और उनके इर्द-गिर्द के लोग चला रहा है।
![]()
दरअसल तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं। अपने इस यात्रा के दौरान वे मुंगेर पहुंचे। जहां उन्होंने मुंगेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में सिर्फ एक मुखौटा है। सरकार तो नीतीश कुमार के बाद इर्द गिर्द लोग और अधिकारी सरकार चला रहे है। नीतीश कुमार 20 साल तक शासन कर चुके है अब उनका कोई विजन नहीं है । अब वे थक चुके है उनको मुखौटा बना कुछ अधिकारी सिर्फ अपनी जेब गर्म कर रहे है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पेपर लीक मामले में हर बार एक ही जिले का नाम क्यों आता है और आज तक किसी पे कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई । लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा , माफिया के साथ मिल सरकार चलाया जा रहा है। शिक्षा माफिया का बोलबाला है। कौन सरकार चला रहा माफिया ही सरकार चला रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम पर 225 करोड़ रूपए खर्च होगें। ये किसका पैसा। अपने ही जनता मालिकों से मिलने के लिए इतना पैसा खर्च किया जाएगा । तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देगें और इस सरकार को भी मजबूर कर देंगे कि वे 200 यूनिट बिजली फ्री दे।










* डेस्क : बिहार में एकबार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। गृह विभाग की और से जारी अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय प्रतिनुक्ति से लौटे कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय बनाया गया है। वहीं सरकार ने जितेंद्र सिंह गंगवार को महानिदेशक मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार मुक्त कर दिया है। पंकज दरार को अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के पद पर भेजा गया है। वहीं संजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक को ट्रेनिंग पर भेजा गया है। विवेक कुमार को पुलिस उप- महानिरीक्षक, भागलपुर और भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद को बिहार एटीएस का पुलिस उप-महानिरीक्षक बनाया गया है।2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शालीन को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर तैनात किया गया है।
Dec 04 2024, 17:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.3k