/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz मुंगेर में प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा-नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा, सरकार चला रहे यह लोग Bihar
मुंगेर में प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा-नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा, सरकार चला रहे यह लोग

डेस्क : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर बिहार की एनडीए सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार सिर्फ एक मुखौटा है। बिहार में सरकार अधिकारी और उनके इर्द-गिर्द के लोग चला रहा है।

दरअसल तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं। अपने इस यात्रा के दौरान वे मुंगेर पहुंचे। जहां उन्होंने मुंगेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में सिर्फ एक मुखौटा है। सरकार तो नीतीश कुमार के बाद इर्द गिर्द लोग और अधिकारी सरकार चला रहे है। नीतीश कुमार 20 साल तक शासन कर चुके है अब उनका कोई विजन नहीं है । अब वे थक चुके है उनको मुखौटा बना कुछ अधिकारी सिर्फ अपनी जेब गर्म कर रहे है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पेपर लीक मामले में हर बार एक ही जिले का नाम क्यों आता है और आज तक किसी पे कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई । लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा , माफिया के साथ मिल सरकार चलाया जा रहा है। शिक्षा माफिया का बोलबाला है। कौन सरकार चला रहा माफिया ही सरकार चला रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम पर 225 करोड़ रूपए खर्च होगें। ये किसका पैसा। अपने ही जनता मालिकों से मिलने के लिए इतना पैसा खर्च किया जाएगा । तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देगें और इस सरकार को भी मजबूर कर देंगे कि वे 200 यूनिट बिजली फ्री दे।

बिहार सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने उनकी मांग को किया पूरा


* डेस्क : पिछले कई दिनों से बिहार में सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी बीच उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नीतीश सरकार ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग को पूरा कर दिया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें आयोग की ओर से साफ कर दिया गया है कि अगर अभ्यर्थियों के पास NCL और EWS का सर्टिफिकेट आज का भी मान्य होगा। बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 9 दिसंबर से शुरु होना है। ऐसे में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। अभ्यर्थियों की मांग थी कि उनसे 2022 के पहले का दस्तावेज नहीं लिया जाए। वहीं आय़ोग ने उनकी बात मानते हुए कहा है कि, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विषयांकित विज्ञापन के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम दिनांक 09.12.2024 से निर्धारित है। पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में BC एवं EBC आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित Non Creamy Layer (NCL) की कट-ऑफ तिथि एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है। आयोग ने कहा कि, एतद् द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09.12.2024 से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य/ असफल घोषित नहीं किया जायेगा। इस पर निर्णय विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में लिया जाएगा। वहीं आयोग के इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है।
जनसुराज पार्टी से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत मे लिया, जानिए क्या है पूरा मामला

डेस्क : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले की डुमरा थाना पुलिस ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इन्हें पुलिस ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन के उपचुनाव में वोटरों के बीच पैसे बांटने के आरोप पर हिरासत में लिया है। ये तीनों भारत सरकार लिखे कार से सफर कर रहे थे। वहीं इनके पास से रुपयों से भरा बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई को SP मनोज तिवारी के निर्देश पर अंजाम दिया है।

गौरतलब है कि सीतामढ़ी में तिरहुत स्नातक निर्वाचन का उप चुनाव हो रहा है जिसको लेकर कल गुरुवार 5 दिसंबर को मतदान होना है। इस चुनाव में जन सुराज पार्टी से मुजफ्फरपुर के रहने वाले विनायक गौतम प्रत्याशी हैं। जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर अपने उम्मीदवार के पक्ष में लगातार सीतामढ़ी शिवहर मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में कैंपेन चला रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने कई सभाएं की और अपने उम्मीदवार को जीताने को लेकर मतदाताओं से अपील की।

बताया जा रहा है कि SP को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में बैठे लोग मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने नोटों से भरे बैग के अलावा पंपलेट ,चुनाव प्रचार सामग्री समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार कार से 152000 रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर थाने में केस भी दर्ज कर दिया गया है।

वहीं जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है वो कार झारखंड के किसी बड़े अधिकारी का है। हालांकि अब तक उस अधिकारी का नाम पुलिस ने साझा नहीं किया है।

बता दें तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव चार जिलों को मिलाकर होता है, जिसमे स्नातक लोग मतदाता होते हैं। सीतामढ़ी शिवहर वैशाली और मुजफ्फरपुर इन चार जिलों में इस उप चुनाव को लेकर पांच दिसंबर को वोटिंग होना है। देवेश चंद्र ठाकुर के जेडीयू सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हो हुई थी।

धमकी मामले में पूर्णिया एसपी के खुलासे पर भड़के सांसद पप्पू यादव, पुलिस पर लगाया यह बड़ा आरोप

* डेस्क : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों के बीच पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्णिया एसपी ने प्रेस-वार्ता कर बताया कि सांसद को धमकी दिए जाने वाले को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं है। वह पप्पू यादव की ही पुरानी पार्टी जाप का कार्यकर्ता है। उसने पुलिस को बताया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके सहयोगी ने ही उसे दो लाख रुपये देने का लालच दिया था। इधर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर सवाल उठाया है कि 26 लोगों ने अब तक जान से मारने की धमकी दी। मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कहा, अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलायी है तो पुलिस खुलासा कर पकड़े। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है। एसपी के अनुसार गिरफ्तार रामबाबू ने कबूला है कि सांसद के एक सहयोगी ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो वीडियो तैयार किये था। इसके लिए युवक को दो लाख तथा भोजपुर से नेता बनाने का प्रलोभन दिया था। पुलिस ने दोनों वीडियो जब्त कर लिए हैं। रामबाबू ने शुक्रवार रात सांसद के पीए के व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा था। जिसमें सांसद को लॉरेंस बिश्नोई से माफी नहीं मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
सीएचओ परीक्षा में हुई धांधली के मामले में ईओयू की बड़ी कार्रवाई, पटना में आधा दर्जन पर की ताबड़तोड़ छापेमारी*

डेस्क : बिहार में एक और परीक्षा में पेपर लीक के मामले का खुलासा हुआ है। ईओयू ने बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर से छेड़छाड़ किये जाने का खुलासा किया है। वही इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पटना और दानापुर इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की। बीते मंगलवार को दूसरे दिन ईओयू की टीम ने आधा दर्जन स्थानों की तलाशी ली। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ कुछ दस्तावेज जब्त किये गये हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। ईओयू की अब तक की जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि ऑनलाइन परीक्षा में धांधली के लिए सुनियोजित षड्यंत्र के तहत चुनिंदा कंप्यूटरों पर खास सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया था। चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर प्रॉक्सी सर्वर तक पाया गया। इसकी मदद से दूर बैठे सॉल्वर प्रश्नों को रियल टाइम में हल करते हैं, जबकि परीक्षा कक्ष में बैठा अभ्यर्थी अपनी बॉयोमेट्रिक हाजिरी बनाकर सिर्फ समय काटता है। गौरतलब है कि इस मामले में ईओयू ने 37 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 36 आरोपितों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल एक से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपितों में नौ परीक्षार्थी के अलावा परीक्षा सेंटर संचालक, आईटी मैनेजर समेत अन्य लोग शामिल हैं। अब इन सभी आरोपितों को बारी-बारी से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
अब आम आदमी भी राज्य सरकार के अतिथिगृह या सर्किट हाउस में बुक करा सकता है कमरा, खर्च करने होंगे बस इतने रुपये*

डेस्क : राज्य सरकार के जिलों में मौजूद अतिथिगृह या सर्किट हाउस में अब आमलोग भी कमरा बुक करवा सकते है। हालांकि इसके लिए उन्हें सरकारी कर्मचारी की तुलना में थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। भवन निर्माण विभाग के कई जिलों में मौजूद अतिथिगृह या सर्किट हाउस में आम आदमी के लिए वातानुकूलित कमरे एक हजार रुपये तथा सामान्य कमरे 500 रुपये प्रतिदिन की दर से बुकिंग करवा सकते हैं। इन्हीं कमरों की बुकिंग सरकारी व्यक्ति सरकारी कार्य की वजह से 250 रुपये (वातानुकूलित) और 100 रुपये (सामान्य कमरे) प्रतिदिन की दर से करवा सकते हैं। बीते मंगलवार को भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने इससे संबंधित एक वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस नई वेबसाइट की शुरुआत होने के साथ ही पुरानी वेबसाइट बंद कर दी गई है। बुकिंग के दौरान ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी रहेगी। सभी बुकिंग पर 18 फीसदी जीएसटी भी लगेगी। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इस वेबसाइट से कमरा बुकिंग कराने में काफी सुविधा होगी। इस पर सभी तरह के सरकारी भवनों की बुकिंग कराई जा सकती है। भवन निर्माण विभाग कई बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। सभी सरकारी भवनों के रखरखाव और साफ-सुथरा रखने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। राज्य के कुछ जिला मुख्यालयों में भवन निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन या अतिथिगृह हैं, इनमें भभुआ, सासाराम, समस्तीपुर, सहरसा, बेतिया आदि शामिल हैं। पटना के ज्ञान भवन के बहुउद्देशीय हॉल और बापू सभागार की वर्तमान बुकिंग दर ढाई लाख रुपये प्रतिदिन है। ज्ञान भवन के पहले तल पर मौजूद 800 क्षमता वाले सभागार की बुकिंग दर 1 लाख 75 हजार रुपये प्रतिदिन है। पटना साहिब भवन सिख धर्म का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा तथा प्रकाश पूंज भवन के निकट स्थित है। इन स्थानों पर पोर्टल से ऑनलाइन कमरा बुकिंग कराने में काफी सुविधा होगी। इस मौके पर विभाग के सचिव कुमार रवि, अनिरूद्ध पाल, संजय कुमार, अभिषेक कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
शिक्षा विभाग ने जारी किया 2025 का कैलेंडर, अगले साल से इतने दिनों मिलेगी छुट्टी*

डेस्क : बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले वर्ष यानि 2025 में उन्हें बंपर छुट्टी मिलेगी। बिहार शिक्षा विभाग ने 2025 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में IAS केके पाठक के आदेश को एक बार फिर पलट दिया गया है। जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 में स्कूलों में कुल 72 दिनों की छुट्टी होगी। महापुरुषों की जयंती के साथ-साथ तकरीबन सभी पर्वों में छुट्टी का एलान किया गया है। साथ ही सरकार ने 2025 के कैलेंडर में विंटर वेकेशन को भी जगह दी है। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच स्कूल बंद रखे जाएंगे। वहीं समर वेकेशन को लेकर 2 से 21 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। रक्षाबंधन पर भी छुट्टी दी गई है। वहीं ईद की छुट्टी चांद दीदार के बाद दी गई है। ईद की छुट्टी में परिवर्तन की जा सकती है। वहीं स्कूलों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती भी निश्चित तौर पर मनाई जाएगी। इस दौरान सभी विद्यार्थी और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यक्रम के आयोजन के बाद स्कूलों में छुट्टी होगी। कैलेंडर में ये भी कहा गया है कि समर वेकेशन, दीपावली से छठ पूजा की छुट्टी और विंटर वेकेशन के दौरान स्टूडेंट्स को सभी विषयों में होमवर्क दिए जाएंगे। *2025 का कैलेंडर-:* • गुरु गोविंद सिंह की जयंती- 6 जनवरी • मकर संक्रांति- 14 जनवरी • गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी • बसंत पंचमी- 3 फरवरी • संत रविदास जयंती – 12 फरवरी • शब-ए-बारात – 14 फरवरी • महाशिवरात्रि- 26 फरवरी • होली- 14 से 15 मार्च • बिहार दिवस – 22 मार्च • रमजान का अंतिम जुम्मा- 28 मार्च • ईद- 31 मार्च • रामनवमी- 6 अप्रैल • महावीर जयंती- 10 अप्रैल • भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल • गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल • वीर कुंवर सिंह जयंती- 23 अप्रैल • मई दिवस – 1 मई • जानकी नवमी- 6 मई • बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई • गर्मी की छुट्टी- 2 से 21 जून • मुहर्रम – 6 जुलाई • अंतिम श्रावणी सोमवार – 4 अगस्त • रक्षाबंधन – 9 अगस्त • स्वतंत्रता और चेहल्लुम दिवस – 15 अगस्त • कृष्ण जन्माष्टमी – 16 अगस्त • हरि तालिका व्रत 26 अगस्त • हजरत मोहम्मद साहब जन्मदिवस – 5 सितंबर • अनंत चतुर्दशी- 6 सितंबर • जिउतिया – 15 सितंबर • दुर्गा पूजा कलश स्थापना – 22 सितंबर • दुर्गा पूजा, महात्मा गांधी जयंती 29 से 2 अक्टूबर • धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ • पूजा- 20 से 29 अक्टूबर • गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा- 5 नवंबर • ठंड की छुट्टी – 25 से 31 दिसंबर
शिक्षा विभाग ने जारी किया 2025 का कैलेंडर, अगले साल से इतने दिनों मिलेगी छुट्टी*

डेस्क : बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले वर्ष यानि 2025 में उन्हें बंपर छुट्टी मिलेगी। बिहार शिक्षा विभाग ने 2025 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में IAS केके पाठक के आदेश को एक बार फिर पलट दिया गया है। जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 में स्कूलों में कुल 72 दिनों की छुट्टी होगी। महापुरुषों की जयंती के साथ-साथ तकरीबन सभी पर्वों में छुट्टी का एलान किया गया है। साथ ही सरकार ने 2025 के कैलेंडर में विंटर वेकेशन को भी जगह दी है। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच स्कूल बंद रखे जाएंगे। वहीं समर वेकेशन को लेकर 2 से 21 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। रक्षाबंधन पर भी छुट्टी दी गई है। वहीं ईद की छुट्टी चांद दीदार के बाद दी गई है। ईद की छुट्टी में परिवर्तन की जा सकती है। वहीं स्कूलों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती भी निश्चित तौर पर मनाई जाएगी। इस दौरान सभी विद्यार्थी और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यक्रम के आयोजन के बाद स्कूलों में छुट्टी होगी। कैलेंडर में ये भी कहा गया है कि समर वेकेशन, दीपावली से छठ पूजा की छुट्टी और विंटर वेकेशन के दौरान स्टूडेंट्स को सभी विषयों में होमवर्क दिए जाएंगे। *2025 का कैलेंडर-:* • गुरु गोविंद सिंह की जयंती- 6 जनवरी • मकर संक्रांति- 14 जनवरी • गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी • बसंत पंचमी- 3 फरवरी • संत रविदास जयंती – 12 फरवरी • शब-ए-बारात – 14 फरवरी • महाशिवरात्रि- 26 फरवरी • होली- 14 से 15 मार्च • बिहार दिवस – 22 मार्च • रमजान का अंतिम जुम्मा- 28 मार्च • ईद- 31 मार्च • रामनवमी- 6 अप्रैल • महावीर जयंती- 10 अप्रैल • भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल • गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल • वीर कुंवर सिंह जयंती- 23 अप्रैल • मई दिवस – 1 मई • जानकी नवमी- 6 मई • बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई • गर्मी की छुट्टी- 2 से 21 जून • मुहर्रम – 6 जुलाई • अंतिम श्रावणी सोमवार – 4 अगस्त • रक्षाबंधन – 9 अगस्त • स्वतंत्रता और चेहल्लुम दिवस – 15 अगस्त • कृष्ण जन्माष्टमी – 16 अगस्त • हरि तालिका व्रत 26 अगस्त • हजरत मोहम्मद साहब जन्मदिवस – 5 सितंबर • अनंत चतुर्दशी- 6 सितंबर • जिउतिया – 15 सितंबर • दुर्गा पूजा कलश स्थापना – 22 सितंबर • दुर्गा पूजा, महात्मा गांधी जयंती 29 से 2 अक्टूबर • धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ • पूजा- 20 से 29 अक्टूबर • गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा- 5 नवंबर • ठंड की छुट्टी – 25 से 31 दिसंबर
बड़ी खबर : बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
* डेस्क : बिहार में एकबार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। गृह विभाग की और से जारी अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय प्रतिनुक्ति से लौटे कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय बनाया गया है। वहीं सरकार ने जितेंद्र सिंह गंगवार को महानिदेशक मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार मुक्त कर दिया है। पंकज दरार को अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के पद पर भेजा गया है। वहीं संजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक को ट्रेनिंग पर भेजा गया है। विवेक कुमार को पुलिस उप- महानिरीक्षक, भागलपुर और भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद को बिहार एटीएस का पुलिस उप-महानिरीक्षक बनाया गया है।2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शालीन को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर तैनात किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक, इन 33 एजेंडो पर लगी मुहर

* डेस्क : मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षात कैबिनेट की अहम बैठक हुई। कैबिनेट की इस बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 33 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। राज्य में जमीन सर्वे को लेकर लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। सरकार ने सर्वे की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। लैंड सर्वे की टाइम लाइन में वृद्धि कर दी गई है। सरकार ने जमीन सर्वे की डेड लाइन को छह महीने बढ़ा दिया है। सेल्फ डेक्लियशन के लिए मिला 180 दिन, रैयत का दावा करने के लिए 60 दिन और दावे के निपटारा के लिए 60 दिन का समय मिलेगा। कैबिनेट ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत पंप ऑपरेटर के 493 पदों का सृजन कर दिया है। आयुर्वेदिक होम्योपैथिक अस्पताल में भोजन की व्यवस्था जीवका दीदी के द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बिहार उपचार्य शिक्षक संवर्ग नियमावली 2024 को मंजूरी दे दी गई है । बिहार परिचारिका संपर्क नियमावली 2024 को मंजूरी दे दी गई है। ऊर्जा विभाग के तीन बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई है। Indo नेपाल बॉर्डर पर सड़क बनाने को मंजूरी दी गई है। गर्दनिबाग़ में मंत्री आवास परिषद में और भी आवास बनाए जाएंगे इसको लेकर मंजूरी दी गई है । वित्त विभाग के अंतर्गत बिहार वित्त संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी मिली है। सूचना जनसंपर्क विभाग के जनसंपर्क एजेंसी का चयन को लेकर निविदा आमंत्रित करने को मंजूरी दी गई है। सूचना जनसंपर्क विभाग में सोशल मीडिया एजेंसी का चयन करने को लेकर निविदा का मंजूरी दी गई है। जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई पदों का सृजन किया गया। समान प्रशासन विभाग के बिहार लोक परीक्षा अनुचित नियमावली के प्रारूप को स्वीकृति दे दी गई है अब बिहार में परीक्षा में कदाचार करना माफियाओं को भारी पड़ेगा।