/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz बच्चों के समग्र विकास के लिए मिशन वात्सल्य पर प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन Hazaribagh
बच्चों के समग्र विकास के लिए मिशन वात्सल्य पर प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

हजारीबाग के समाहरणालय सभागार में झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के मार्गदर्शन और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से “मिशन वात्सल्य: कोई भी बच्चा पीछे न छूटे” विषय पर प्रमंडल स्तरीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल बचपन सुनिश्चित करना, उन्हें अपनी पूरी क्षमता प्राप्त करने में सक्षम बनाना, और उनकी समग्र प्रगति के लिए एक संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना था।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह ने मिशन वात्सल्य को बच्चों के लिए एक संवेदनशील और सहयोगात्मक प्रणाली का मूल मंत्र बताया। उन्होंने इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और हितधारकों को मिलकर संवेदनशील रूप से कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यशाला के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिंहा ने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, या जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित माता-पिता के साथ रह रहे हैं, उन्हें मिशन वात्सल्य के अंतर्गत लाभान्वित करना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, बाल देखभाल संस्थानों (CCI), बाल कल्याण समितियों (CWC), और ग्राम बाल संरक्षण समितियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कोडरमा, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद, मिरेकल फाउंडेशन के अमरेन्द्र कुमार, बाल संरक्षण विशेषज्ञ, विभिन्न विभागों के अधिकारी, और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने बच्चों के कल्याण और उनके अधिकारों के संरक्षण पर अपने विचार साझा किए।

कार्यशाला में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिशन वात्सल्य को प्रभावी बनाने हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाए रेलवे से जुड़े अहम मुद्दे


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में झारखंड और विशेष रूप से अपने क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। 

उन्होंने “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत हजारीबाग टाउन, बरही, कुजू, बड़काकाना, रामगढ़, और गोला जैसे स्टेशनों के विकास और यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग की।

सांसद ने यह भी कहा कि हजारीबाग रेलवे लाइन, जो मुख्य रूप से कोयला परिवहन के लिए उपयोग होती है, उसे डबल लाइन में परिवर्तित कर यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए उपयुक्त बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने हजारीबाग से दिल्ली, कोलकाता और वेल्लोर के लिए दैनिक ट्रेनों की शुरुआत की मांग रखी।

राजधानी एक्सप्रेस को लेकर जताई चिंता

मनीष जायसवाल ने रांची-बरकाकाना होते हुए दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के बंद होने पर भी सवाल उठाया और इसे पुनः शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को हाल ही में हजारीबाग टाउन से गया-मुंबई रेल परिचालन शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और इस पहल को क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया।

रेल मंत्री का आश्वासन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद की मांगों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि झारखंड में रेलवे विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि देश में 1,300 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना पर काम जारी है और हजारीबाग जैसे अन्य स्टेशनों का विकास अगले चरण में किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मनीष जायसवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और उचित कदम उठाए जाएंगे।

विधायकों ने डीसी से मुलाकात कर उठाए अपराध, विकास और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे

हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी और मांडू विधायक निर्मल महतो ने बुधवार को उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात की। इस शिष्टाचार बैठक में जिले में बढ़ते अपराध, विकास परियोजनाओं की प्रगति और क्षेत्रीय समस्याओं पर गहन चर्चा हुई।

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थिति में सुधार की मांग करते हुए इसे बेहतर चिकित्सा उपकरण, पर्याप्त डॉक्टरों और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने पर जोर दिया। उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध और महिला सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की।

बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी को गंभीर समस्या बताया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, सिंचाई योजनाओं की धीमी प्रगति और विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

मांडू विधायक निर्मल महतो ने रोजगार के अवसर बढ़ाने, सिंचाई योजनाओं को बेहतर बनाने और गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने युवाओं के पलायन और बेरोजगारी को क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं बताया।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी विधायकों को आश्वासन दिया कि प्रशासन इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाएगा।

उपायुक्त ने बड़कागांव की नौरतन सृष्टि बाला को रायफल शूटिंग खेल के क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से दिया 3.17 लाख रु का चेक।


हजारीबाग: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा मंझलीदाड़ी, चेपाकलां, बडकागांव निवासी नौरतन सृष्टि बाला पुत्री सुनीता कुमारी को रायफल शूटिंग खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयर राइफल को क्रय करने हेतु चेक दिया गया।

यह एयर राइफल को क्रय करने के लिए एनटीपीसी,पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के द्वारा सीएसआर मद से 3.17 लाख रु का चेक दिया गया। चेक वितरण के साथ साथ नौरतन सृष्टि बाला को एयर राइफल शूटिंग खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी तथा चॉकलेट देकर देकर आशीष दिया।

उपायुक्त ने बताया कि नौरतन सृष्टि बाला राइफल शूटिंग में झारखंड का प्रतिनिधित्व कई स्तरों पर कर रही है इसलिए इनके मनोबल को बढ़ावा देने के लिए एयर राइफल खरीदने की सहायता दी गई है।

इस दौरान परियोजना प्रमुख फैज तैयब एवं डीजीएम श्री प्रशांत कुमार मौजूद थे।

हजारीबाग में बढ़ते अपराध: उदय साव की हत्या पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जताई नाराजगी, त्वरित कार्रवाई की मांग

हजारीबाग में हाल के दिनों में बढ़ते अपराधों को लेकर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गहरी चिंता जताई है। सोमवार रात कटकमदाग प्रमुख के पति उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घटना की जानकारी ली और परिजनों के साथ एक भाई के रूप में खड़े रहे। इसके बाद उन्होंने जिला पुलिस के अधिकारियों से बात की और मामले को जल्द सुलझाने का अनुरोध किया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा हजारीबाग में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जो कि चिंता का विषय बन चुका है। यह तीसरी बड़ी घटना है, जो केवल डेढ़ महीने के भीतर हुई है। पहले मंजीत यादव की हत्या, फिर प्रकाश ठाकुर की हत्या, और अब उदय साव की हत्या ने हजारीबाग को भय और असुरक्षा के माहौल में तब्दील कर दिया है।

 विधायक ने आगे कहा इन घटनाओं से पूरे जिले में डर का माहौल उत्पन्न हो रहा है। एक ही स्थान पर पांच गोलियां चलाना यह दर्शाता है कि ये घटनाएं कोई आकस्मिक नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश का परिणाम हैं। मैं प्रशासन, पुलिस और सरकार से अनुरोध करता हूं कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि हजारीबाग में कानून और व्यवस्था बहाल हो सके। सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

इस मौके पर विधायक ने प्रशासन से आग्रह किया कि समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

हजारीबाग में अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मुखिया उदय साव को गोली मारकर किया हत्या

रिपोर्टर पिंटू कुमार। हजारीबाग में अज्ञात अपराधियों ने कटकमदाग के पूर्व मुखिया सह प्रमुख पति उदय साव को गोली मार दी। घटना रात करीब 9 बजे झील रोड पर हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें आरोग्यम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग के पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी मुन्ना सिंह एवं हर्ष अजमेरा भी वहां पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की अपील की। इस घटना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में हजारीबाग में हुई तीन प्रमुख हत्याएं इलाके में डर का माहौल पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार के पुनर्स्थापना के बाद कानून-व्यवस्था को संभालने में यह सरकार विफल साबित हो रही है। हजारीबाग के लोग अब सुरक्षा और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रा. राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष से मिले राजमार्गों के निर्माण में देरी और ब्लैक स्पॉट्स को लेकर की चर्चा


सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हजारीबाग क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में हो रहे विलंब और प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। 

सांसद ने कई दुर्घटनाओं का सबब बने तीन प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स का उल्लेख किया, जिनमें धनुआ-भनुआ जंगल (नेशनल हाईवे 2), रांची-हजारीबाग हाईवे पर चूटूपालू घाटी और चरही घाटी में यूपी मोड शामिल हैं।

मनीष जायसवाल ने संतोष कुमार यादव से आग्रह किया कि इन ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए, क्योंकि अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं और कई लोगों की जान चली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माणाधीन जीटी रोड नेशनल हाईवे संख्या 2 के अंतर्गत चौपारण से गोरहर तक सिक्स लेन का कार्य चल रहा है, जिससे क्षेत्र में जल भराव और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

 चौपारण बरकट्ठा फ्लाई ओवर का काम पिछले 12 वर्षों से चल रहा है, लेकिन प्रगति बेहद धीमी है। सांसद ने स्थानीय ठेकेदारों और अधिकारियों की ओर से पिछले आश्वासनों के बावजूद काम में कोई ठोस प्रगति न होने की ओर ध्यान दिलाया और त्वरित कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया।

सड़क सुरक्षा के लिए एंजल्स हाई स्कूल और डीपीएस का सराहनीय कदम।


हज़ारीबाग़ के एंजल्स हाई स्कूल और डीपीएस ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब स्कूल में बिना हेलमेट प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। यह नियम छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होगा।

एक दुखद सड़क दुर्घटना के बाद लिया गया, जिसमें डीपीएस के एक छात्र और उनकी माता का दुर्घटना हो गया। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन को गहराई से प्रभावित किया और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यह ठोस कदम उठाया गया।

स्कूल प्रबंधक निशा जायसवाल ने कहा, हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि उनके और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। हेलमेट पहनने की आदत न केवल जीवन की रक्षा करती है, बल्कि यह जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में पहला कदम है।

स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों, छात्रों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस नियम का पालन करें और सड़क सुरक्षा के महत्व को दूसरों तक भी पहुंचाएं। यह पहल केवल स्कूल तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास भी है।

हजारीबाग यूथ विंग ने शीतकालीन राहत अभियान की शुरुआत, जरूरतमंदों को बांटे कंबल।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग यूथ विंग ने रविवार, 1 दिसंबर को कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां पंचायत से शीतकालीन राहत अभियान की शुरुआत की। पहले दिन 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए। बढ़ती ठंड को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सहायता और राहत प्रदान करना है। यह अभियान फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत और गांव में 100 कंबलों का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि संगठन हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहा है। यह पहल ठंड से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने और सेवा भावना को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। संगठन के अध्यक्ष करण जायसवाल ने इसे सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बताते हुए कहा कि इससे न केवल जरूरतमंदों को राहत मिलेगी बल्कि समाज में एकजुटता का संदेश भी जाएगा।

कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश जैन, करण जायसवाल, संजय कुमार, डॉक्टर बी. वेंकटेश समेत अन्य पदाधिकारी और स्थानीय नेता उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने इस पहल के लिए संगठन का आभार व्यक्त किया।

विधायक प्रदीप प्रसाद से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, मंजीत यादव हत्याकांड पर न्याय की मांग।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने विशेष भेंट कर उन्हें विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। मुलाकात के दौरान हाल ही में घटित मंजीत यादव हत्याकांड पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए समाज ने न्याय की मांग उठाई।

प्रतिनिधियों ने विधायक से अपील की कि इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने यादव समाज को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जिला प्रशासन व उच्च अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, “यह मामला बेहद संवेदनशील है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है।”

विधायक ने समाज के लोगों से अपील की कि वे एकजुट रहकर प्रशासन पर सकारात्मक दबाव बनाएं ताकि मंजीत यादव के परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाया जाएगा और पीड़ित परिवार को पूरा समर्थन मिलेगा।

इस बैठक में यादव समाज के प्रमुख सदस्यों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और न्याय मिलने की उम्मीद जताई। बैठक में सुखदेव प्रसाद यादव, रंजन यादव, प्रकाश यादव, हरि गोप, कमल गोप, गोपाल यादव, मनोज कुमार यादव, कन्हैया गोप, शम्भु यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।