जनसुराज पार्टी से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत मे लिया, जानिए क्या है पूरा मामला
डेस्क : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले की डुमरा थाना पुलिस ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इन्हें पुलिस ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन के उपचुनाव में वोटरों के बीच पैसे बांटने के आरोप पर हिरासत में लिया है। ये तीनों भारत सरकार लिखे कार से सफर कर रहे थे। वहीं इनके पास से रुपयों से भरा बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई को SP मनोज तिवारी के निर्देश पर अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि सीतामढ़ी में तिरहुत स्नातक निर्वाचन का उप चुनाव हो रहा है जिसको लेकर कल गुरुवार 5 दिसंबर को मतदान होना है। इस चुनाव में जन सुराज पार्टी से मुजफ्फरपुर के रहने वाले विनायक गौतम प्रत्याशी हैं। जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर अपने उम्मीदवार के पक्ष में लगातार सीतामढ़ी शिवहर मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में कैंपेन चला रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने कई सभाएं की और अपने उम्मीदवार को जीताने को लेकर मतदाताओं से अपील की।
बताया जा रहा है कि SP को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में बैठे लोग मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने नोटों से भरे बैग के अलावा पंपलेट ,चुनाव प्रचार सामग्री समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार कार से 152000 रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर थाने में केस भी दर्ज कर दिया गया है।
वहीं जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है वो कार झारखंड के किसी बड़े अधिकारी का है। हालांकि अब तक उस अधिकारी का नाम पुलिस ने साझा नहीं किया है।
बता दें तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव चार जिलों को मिलाकर होता है, जिसमे स्नातक लोग मतदाता होते हैं। सीतामढ़ी शिवहर वैशाली और मुजफ्फरपुर इन चार जिलों में इस उप चुनाव को लेकर पांच दिसंबर को वोटिंग होना है। देवेश चंद्र ठाकुर के जेडीयू सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हो हुई थी।
Dec 04 2024, 15:42