बिहार में 14 कंपनियां लगाएंगी खाद्य प्रसंस्करण की इकाई, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर
डेस्क : बिहार के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 14 महत्वपूर्ण कंपनियां 2 हजार 181 करोड़ निवेश करेंगी। इससे 4 हजार 175 लोगों को नौकरी मिलेगी। सोमवार को बिहार सरकार की ओर से आयोजित फूड प्रोसेसिंग इंवेस्टर मीट में इन कंपनियों ने आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किया। केंद्र और राज्य सरकार ने निवेशकों को हर तरह सहयोग का भरोसा दिया।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के तहत आयोजित मीट में देश और विदेश के निवेशक शामिल हुए। मीट के बाद केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की भरपूर संभावना है। 14 आशय पत्रों पर हस्ताक्षर बिहार में कृषि औद्योगिक क्षेत्र को और उच्च स्तर तक ले जाने के इरादे दर्शाती है। प्रमुख निवेशों में ग्रुस एंड ग्रेड प्राइवेड लिमिटेड की हाईटेक पोहा प्लांट ओर जैव ईंधन उत्पादन और अन्य पहलों के लिए 905 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। चिराग ने कहा, एसएलएमजी बेवरेजेज की कोका कोला बॉटलिंग यूनिट और बाबा एग्रो फूड की आटा मिल शामिल है।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने कहा बिहार की कृषि योग्य अनुकूल भूमि और उन्नत कृषि निवेशकों को बड़ा अवसर प्रदान करती है। सरकार ने बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की बदलती तस्वीर को दर्शाया है। सरकार ने उद्योग अनुकूल नीतियों, पहलों, और राज्य में मौजूद अवसरों से भी निवेशकों को अवगत कराया।
Dec 04 2024, 09:45