/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png StreetBuzz प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर लोगों से की मुलाकात, मजबूत भविष्य के लिए लड़ने का किया वादा veer
प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर लोगों से की मुलाकात, मजबूत भविष्य के लिए लड़ने का किया वादा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रियंका गांधी ने वायनाड जिले में कई बैठक को संबोधित किया. पहले दिन उन्होंने अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ मुक्कम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था.

प्रियंका गांधी ने वायनाड दौरे के आखिरी दिन वायनाड जिले के मनंतवाडी, कलपेट्टा और सुल्तान बाथरी में आयोजित बैठकों को संबोधित किया. वहीं, दो दिवसीय दौरे के समाप्ति पर उन्होंने वायनाड की जनता के नाम संदेश दिया. इसमें उन्होंने कहा, ‘आपकी एकता, करुणा और आपके द्वारा साझा किया जाने वाला प्यार अद्वितीय है.’

आपके मजबूत भविष्य के लिए दिन-रात लड़ती रहूंगी’

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने X पोस्ट के जरिए वायनाड की जनता को आभार जताया है. उन्होंने लिखा कि, ‘प्रिय वायनाड, आपकी एकता, करुणा और आपके द्वारा साझा किया जाने वाला प्यार अद्वितीय है. खासकर आज, जब पूरे भारत में विभाजन की राजनीति लगातार आपको अलग होने, आपको विभाजित करने के लिए प्रेरित कर रही है

उन्होंने लिखा कि, ‘आप हमारे देश की सभी खूबसूरत चीजों का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन आप हमारे देश की आत्मा और आत्मा के लिए हमारी लड़ाई का भी प्रतिनिधित्व करते हैं.’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वो अगले पांच सालों और उससे आगे वायनाड की मजबूत भविष्य के लिए दिन-रात लड़ती रहेंगी.

4,10,931 वोटों के अंतर से जीता उपचुनाव

वायनाड से सांसद ने लिखा, ‘जब हम इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि मैं मुझ पर आपके भरोसे को गहराई से समझता हूं. अगले पांच सालों और उससे आगे, मैं आपके लिए एक बेहतर, मजबूत भविष्य के लिए दिन-रात लड़ता रहूंगा.’ प्रियंका गांधी पहली बार संसदीय चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. वो वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कुल 4,10,931 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है.

अजमेर दरगाह मामले को लेकर पूर्व नौकरशाहों ने PM मोदी को लिखा पत्र

राजस्थान में एक स्थानीय अदालत की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे का आदेश देने के कुछ दिनों बाद पूर्व नौकरशाहों और राजनयिकों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में पीएम मोदी से उन सभी ‘अवैध और हानिकारक’ गतिविधियों को रोकने लगाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की गई है, जो भारत की सभ्यतागत विरासत पर ‘वैचारिक हमला’ हैं और एक समावेशी देश के विचार को विकृत करती हैं.

पूर्व नौकरशाहों और राजनयिकों के ग्रुप ने दावा किया कि सिर्फ प्रधानमंत्री ‘सभी अवैध, हानिकारक गतिविधियों’ को रोक सकते हैं. उन्होंने पीएम मोदी को याद दिलाया कि उन्होंने खुद 12वीं शताब्दी के संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर शांति और सद्भाव के उनके संदेश को सम्मान देते हुए ‘चादर’ भेजी थी.

पूर्व नौकरशाहों को इस ग्रुप में कौन-कौन?

समूह में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, ब्रिटेन में भारत के पूर्व उच्चायुक्त शिव मुखर्जी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, सेना के पूर्व उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर रवि वीरा गुप्ता शामिल हैं.

उन्होंने 29 नवंबर को प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि कुछ अज्ञात समूह हिंदू हितों का प्रतिनिधित्व करने का दावा कर रहे हैं और यह साबित करने के लिए मध्ययुगीन मस्जिदों तथा दरगाहों के पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग कर रहे हैं कि इन स्थलों पर पहले मंदिर हुआ करते थे. समूह ने कहा कि पूजा स्थल अधिनियम के स्पष्ट प्रावधानों के बावजूद अदालतें भी ऐसी मांगों पर अनुचित तत्परता और जल्दबाजी के साथ प्रतिक्रिया देती नजर आती हैं.

’12वीं सदी की दरगाह के सर्वेक्षण का आदेश देना अकल्पनीय’

समूह ने कहा, ‘उदाहरण के लिए, एक स्थानीय अदालत का सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की 12वीं सदी की दरगाह के सर्वेक्षण का आदेश देना अकल्पनीय लगता है, जो एशिया में न केवल मुसलमानों के लिए, बल्कि उन सभी भारतीयों के लिए सबसे पवित्र सूफी स्थलों में से एक है, जिन्हें हमारी समन्वयवादी और बहुलवादी परंपराओं पर गर्व है.’

विचार को बताया हास्यास्पद

उसने कहा, ‘यह विचार ही हास्यास्पद है कि एक भिक्षुक संत, एक फकीर, जो भारतीय उपमहाद्वीप के अद्वितीय सूफी-भक्ति आंदोलन का एक अभिन्न अंग था और करुणा, सहिष्णुता और सद्भाव का प्रतीक था, अपने अधिकार का दावा करने के लिए किसी भी मंदिर को नष्ट कर सकता था.’

27 नवंबर को कोर्ट ने ASI को भेजा नोटिस

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा यह दावा करने के बाद कि दरगाह मूल रूप से एक शिव मंदिर था, अजमेर की एक सिविल अदालत ने 27 नवंबर को अजमेर दरगाह समिति, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को नोटिस जारी किया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा - भारत की विकास दर दो साल में सबसे नीचे 5.4 फीसदी पर आ गई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की विकास दर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ-साथ उन्होंने वो ट्रिक भी बताया है कि आखिर देश की अर्थव्यवस्था कैसे तेजी से आगे बढ़ेगी और इसके लिए सरकार को क्या करना होगा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4 फीसदी पर आ गई है. उन्होंने कहा कि बात साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती है जबकि इसका फायदा कुछ गिने चुने लोगों को मिल रहा है. देश के किसान मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है.

कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं. उन आंकड़ों पर उन्होंने चिंता भी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल आलू और प्याज की कीमत में करीब 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है

राहुल बोले- बेरोजगारी 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है

उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी पहले से ही 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. पिछले 5 साल में मजदूरों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों की आमदनी या तो ठहर गई है या फिर काफी कम हो गई है. आमदनी कम होने से मांग में भी कमी आई है. 10 लाख से कम कीमत वाले कारों की बिक्री में हिस्सेदारी घटकर 50 फीसदी से कम हो गई है जो कि 2018-19 में 80 फीसदी थी.

घरों की बिक्री में भी गिरावट का किया दावा

कांग्रेस नेता ने सस्ते घरों की बिक्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुल घरों की बिक्री में इसकी हिस्सेदारी करीब 22 फीसदी रह गई है जो कि पिछले साल 38 फीसदी थी. इसके अलावा एफएमसीजी प्रोडक्ट की मांग पहले से ही कम होती जा रही है. कॉरपोरेट टैक्स का हिस्सा पिछले 10 साल में 7 फीसदी कम हुआ है जबकि इनकम टैक्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

‘सबको समान रूप से अवसर देना होगा’

उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की मार की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा घटकर 50 सालों में सबसे कम सिर्फ 13 फीसदी रह गया है. ऐसे में नई नौकरियों के अवसर कैसे पैदा होंगे? इसलिए देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक नई सोच की जरूरत है और बिजनेस के लिए एक न्यू डील उसका अहम भाग है. सबको समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा तभी हमारी अर्थव्यवस्था का पहिया आगे बढ़ेगा.

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बीएसएफ ने दो नई बटालियन तैनाती की गई

जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में हाल में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) इनपर अंकुश लगाने के लिए दो नई बटालियन तैनात की हैं. इससे पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ को रोकने और आतंकवादियों का सफाया करने में मदद मिलेगी.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आतंकवादी गतिविधियों के रोकने के लिए जम्मू क्षेत्र में 2 हजार से अधिक जवानों वाली 2 नई बटालियन तैनात की हैं. बीएसएफ के अधिकारियों ने ने बताया कि इन बटालियन के जवानों को पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रक्षा की दूसरी पंक्ति के रुप में तैनात किया गया है.

सर्दियों में PAK से घुसपैठ की घटना बढ़ जाती है

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के प्रमुख आतंकवाद निरोधी बल एनएसजी की एक विशेष युनिट को जम्मू में तैनात किया है. वहीं, दो नई बटालियन की तैनाती पर बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि इन्हें पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ की तैनाती वाले स्थान के ठीक पीछे रक्षा की दूसरी पंक्ति में तैनात किया गया है.

बल की इन दो बटालियन को हाल में ओडिशा के नक्सल-रोधी अभियान क्षेत्र से हटा लिया गया था. अब इन्हें पूरी तरह से जम्मू क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि यह कार्य सर्दियों के शुरू होने से पहले पूरा किया जाना था, जब पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा का 485 KM हिस्सा

बीएसएफ की ओर से इन नई बटालियन के जवानों को सांबा और जम्मू सहीत कुछ अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. साथ ही जम्मू से लगती पंजाब सीमा पर भी कुछ जवानों की तैनात की गई है. अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की सुविधा से लैस अनेक तैनाती बिंदु बनाए गए हैं

बीएसएफ 2,289 किलोमीटर से अधिक लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करता है. जो भारत के पश्चिमी में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरता है. जम्मू में इस सीमा का 485 किलोमीटर हिस्सा है. ये इलाकें घने जंगलों और पहाड़ी से घिरा है. जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में लगभग एक दर्जन बीएसएफ बटालियन तैनात हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा वे हमारी एकता को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमारी एकता को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे आम आदमी को पीछे छोड़ देते हैं. क्योंकि उन्हें आम आदमी पार्टी से नफरत है. हमारी लड़ाई इसी नफरत के खिलाफ है. इसके लिए राजनीतिक शक्ति जरूरी है. अगर किसी चीज को हासिल करना है तो यूनिटी चाहिए.

जब तक हम एक नहीं होंगे हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं. इस देश में हमें संविधान को बचाना चाहिए. इसलिए हमें एक रह कर संविधान को बचाने पर काम करना होगा. बाबा साहब के दिए हुए लोकतंत्र को हमें बचाना होगा. ब्रिटिश के वक्त बस चंद बड़े लोग मिलकर सरकार बनाते थे. लेकिन, जब पंडित नेहरू की सरकार बनी तब हर तबके के लोगों को वोट का अधिकार मिला. सरकार चुनने का हक मिला. मैं पूछना चाहता हूं क्या ये मोदी ने दिलवाया?

हमने महिलाओं की स्थिति सुधारी

उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं थी. ये कहा जाता था ढोल, गंवार, शूद्र, पशु, नारी सकल ताड़ना के अधिकारी, हमने ही इस सोच को बदला. आज एक महिला देश की प्रधानमंत्री बन सकती है. जातीय जनगणना होना देश में बहुत जरूरी है. आज बुद्ध का नाम, अंबेडकर का नाम विश्व प्रसिद्ध है. आज करोड़ों लोग गुरुनानक जी के पदचिन्हों पर चलते हैं. इसलिए हम सबको एक होने की जरूरत है

इस यूनिटी को तोड़ने में मोदी जी कोई कसर नहीं छोड़ते. मैं यही कहना चाहता हूं कि इस एकता को मत तोड़ो और हमारा भी थोड़ा ध्यान रखो. बीजेपी पेंशन, किसानों की MSP भी चुराती है. ये वोट भी चुराती है और आपकी आत्मा को भी चुराती है. जम्हूरियत बहुत जरूरी है. जब हमारी सरकार आएगी हम जातिगत जनगणना करेंगे. जहां भी हमारी सरकार बनेगी वहां हम कराएंगे. लेकिन, ये सरकार नहीं चाहती कि देश में जातिगत जनगणना हो.

ED और CBI का सहारा लेती है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी राजनीति के लिए ED, CBI का सहारा लेती है. 50 प्रतिशत रिजर्वेशन को खत्म करके हम इससे ज्यादा प्रतिशत रिजर्वेशन में शामिल करेंगे. हम आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे. 1949 में इन्होंने कहा कि ये संविधान ठीक नहीं और नए संविधान लाने की बात कही थी. ये कहते हैं कि हर मस्जिद के नीचे अच्छे अच्छे मंदिर हैं जबकि, मोहन भागवत ने ये कहा है कि हमारा लक्ष्य सिर्फ राम मंदिर बनवाने का था न कि हर मस्जिद के नीचे शिव मंदिर है.

हमारा सम्बन्ध देश के हर नागरिक से है. मोदी जी लाल किले पर जा कर भाषण देते हैं क्या उसे गिराओगे? कुतुब मीनार को भी गिराओ. चार मीनार भी गिराओ. मेरे पिताजी ने मेरा नाम मल्लिकार्जुन रखा, जो कि शिव का ही एक नाम है तो क्या मैं सेक्युलर नहीं? संविधान को क्यों छेड़ते हो? कोई गलती होगी तो उसमें सुधार हो सकता है लेकिन, सब कुछ क्यों बदलते हो? बाबा साहब ने कहा था कि अगर इसी तरह लड़ते रहे तो ये देश फिर से गुलाम बन जाएगा.

कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के टनल में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, तीन घायल

राजस्थान के कोटा में निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस के टनल में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत मजदूर की पहचान देहरादून उत्तराखंड के रहने वाले शमशेर सिंह के रूप में हुई है.

कोटा पुलिस के मुताबिक शनिवार रविवार की रात करीब डेढ़ बजे टनल के अंदर काम चल रहा था. इसी दौरान टनल के अंदर से जमीन दरकने लगी और देखते ही देखते टनल का एक हिस्सा ढह गया. चूंकि उस समय चार मजदूर टनल के उस हिस्से में काम कर रहे थे. इसलिए यह चारों ही मिट्टी में दब गए. इनमें से एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन मजदूरों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

रामगंज मंडी के मोड़क में हादसा

पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद होगी. वहीं तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में बन रही टनल के अंदर हुआ है. पुलिस ने अन्य मजदूरों से पूछताछ के बाद बताया कि हादसे के वक्त यह चारों मजदूर सुरंग में ब्रीफिंग कर रहे थे. अचानक से टनल ढहने की वजह से इन मजदूरों को अपनी बचाव का मौका तक नहीं मिला

ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मजदूरों के परिजनों ने इस हादसे की वजह ठेकेदार की लापरवाही बताया है. कहा कि टनल के अंदर मजदूरों को बिना सुरक्षा इंतजाम के भेजा गया था. इसकी वजह से एक मजदूर की मौत हुई है. वहीं तीन अन्य मजदूरों को चोटें आई हैं.

महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान,कहा भारत और बांग्लादेश में कोई फर्क नहीं है

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बांग्लादेश और भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, अभी देखिए बांग्लादेश में बहुत बुरा हाल है. हमारे जो हिंदू भाई है उनके साथ बड़ी नाइंसाफी हो रही है, अत्याचार हो रहा है, तो यहां हम अल्पसंख्यकों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं तो फर्क क्या है?

महबूबा मुफ्ती संभल हिंसा और अजमेर में मौजूद दरगाह में मंदिर के दावे को लेकर बात कर रही थी, इस बीच उन्होंने बांग्लादेश से इसको जोड़ते हुए कहा, हमारा इतना बड़ा देश है जोकि एक धर्मनिरपेक्ष देश है, तो जब हम में और बांग्लादेश में कोई फर्क ही नहीं रहेगा, हम अल्पसंख्यकों को तंग करेंगे, उनकी मस्जिदों को तोड़ कर शिवलिंग ढूंढेंगे, बांग्लादेश में अगर कोई हिंदू हमारा भाई वहां के अत्याचार के बारे में बात करता है तो उसको जेल में डाल देंगे, यहां उमर खालिद को जेल में डाल रखा है, तो फिर फर्क क्या है, उन्होंने कहा, मुझे तो लगता है कि भारत और बांग्लादेश में कुछ भी फर्क नहीं है.

आपस में लड़ाया जा रहा है”

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, हालात अच्छे नहीं है, ऐसा है कि हमारे जो लीडर रहे हैं गांधी जी से लेकर जवाहर लाल नेहरू हो, जितने भी लीडर रहे हैं उन्होंने इस मुल्क को हिंदू, मुस्लिम, सिख , ईसाई सब का घर बनाया है. उन्होंने आगे कहा, जो यह हालात हो रहे हैं, आपस में लड़ाया जा रहा है और मुझे डर है, खौफ है कि यह जो हालात है वो 1947 में जो हालात थे यह कहीं न कहीं हमें उसी तरफ लेकर जा रहे हैं.

संभल हिंसा पर जताया अफसोस

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, जब नौजवान नौकरी की डिमांड करता है तो उनको नौकरी नहीं मिलती है, अच्छे अस्पतालों की डिमांड करते हैं लोग तो अच्छे अस्पताल नहीं है, अच्छी शिक्षा नहीं है. हमारी गलियां, हमारी सड़कें आप ठीक नहीं करते हो, तो आप क्या करते हो कि मस्जिद को गिरा कर इसमें मंदिर ढूंढ लो. यही हो रहा है.

संभल का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, अभी देखिए संभल में कितना बुरा हादसा हो गया है. वो बेचारे जिनका कोई लेना-देना नहीं, कोई दुकान पर काम करता था, कोई रेड़ी पर काम करता था उन्हें गोली मार दी. उन्होंने आगे कहा, आप इस पर बात करोगे तो आप को ही जेल में डाल देंगे.

बीजेपी ने किया पलटवार

महबूबा मुफ्ती के बयान पर बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, महबूबा मुफ्ती का बांग्लादेश के साथ भारत की तुलना करने वाला बयान बहुत विवादास्पद, दुर्भाग्यपूर्ण है. बांग्लादेश में इस वक्त अल्पसंख्यक समुदायों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. महबूबा मुफ्ती का बांग्लादेश को लेकर भारत के खिलाफ दिया गया बयान राष्ट्रद्रोह है. भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब सुरक्षित हैं. साथ ही उन्होंने कहा, महबूबा मुफ्ती का बयान गैर जिम्मेदाराना है, इसे राष्ट्रद्रोह की नजर से देखा जाना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

अजमेर को लेकर क्या कहा?

महबूबा मुफ्ती ने अजमेर की दरगाह का जिक्र करते हुए कहा, अब देखिए अजमेर शरीफ दरगाह 800 साल पुरानी जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख सब जाते हैं और वो हमारे भाई चारे की गंगा जमना तहजीब की निशानी है. उसके पीछे भी पड़ गए हैं. उनको भी खोदो, उसके नीचे भी देखो शायद मंदिर निकल आए. उन्होंने आगे कहा, मुझे समझ नहीं आता है यह कब तक चलेगा.

महबूबा मुफ्ती ने चुनाव की वोटिंग को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, वोटिंग के दौरान चुनाव का प्रतिशत अलग होता है और नतीजों के दौरान अलग, इसे लेकर भी हमारे मन में संदेह है. वो एक राज्य को छोड़ देते हैं जिससे विपक्ष बोल न सके. अगर 6 बजे वोटिंग बंद हुई और 58 फीसदी वोट पड़ा था तो 3 घंटे बाद वो 68 कैसे हो गई और काउंटिंग से पहले वो 70 कैसे हो गई.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: आम आदमी पार्टी ने किया गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के चलते सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साफ कह दिया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी ने 3 और कांग्रेस ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो 7 की 7 सीट बीजेपी से हार गए थे. इसी के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया था और अकेले चुनाव लड़ा था.

कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर क्या कहा?

जहां एक तरफ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है. वहीं, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी शुक्रवार को इस बात को साफ कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. देवेंद्र यादव ने कहा था, लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने तय किया है कि वो दिल्ली की 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर हम लोकसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन न करते तो जरूर हम एक या दो सीट जीतने में कामयाब होते.

दिल्ली की कानून व्यवस्था पर बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दोस्तों, पिछले कई दिनों से मैं दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहा हूं. पिछले 2-3 दिन में ये बद से बदतर हो रही है. मैं दिल्ली का नागरिक हूं मुख्यमंत्री रहा हूं लोग मुझे इसके बताते हैं. वो दहशत में हैं. केजरीवाल ने आगे कहा, लगातार गैंगवॉर हो रही थी तो मुझसे रहा नहीं गया. मैंने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नांगलोई जाने से रोक दिया. आज व्यापारी दहशत में हैं. कल मैं पंचशील गया वहां 64 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. आज बुजुर्ग, महिलाएं दहशत में हैं.

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, आज मैं तिलकनगर जा रहा हूं. मुझे उम्मीद थी कि अगर मैं ये मुद्दा उठाऊंगा तो अमित शाह जी एक्शन लेंगे, ठोस कदम उठाएंगे ताकि दिल्ली वाले राहत महसूस करेंगे, लेकिन इसकी जगह मुझ पर लिक्विड फेंका गया. कैमिकल हार्मफुल भी हो सकता था.

नरेश बालियान को लेकर क्या कहा?

नरेश बालियान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, हमारे एक विधायक जोकि खुद रेंसम कॉल से पीड़ित थे, उनको गैंगस्टर कपिल सांगवान से कॉल आ रही थी. धारीवाल जी को इसकी शिकायत भी दी. जिसमें उन्होंने बताया था कि नंदू गैंग ने उनको व्हाट्सएप पर फोन कर विदेश में रह रहे उनके बेटे को लेकर धमकी दी. 30 से 35 बार फोन कॉल आया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, विधायक नरेश बालियान कपिल सांगवान का विक्टिम है. उनको धमकियां आई, उन्होंने दिल्ली पुलिस को कहा कि धमकी आ रही है उस पर कार्रवाई करें, लेकिन उसकी जगह कर नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया. मुझ पर हमला किया गया.

केजरीवाल ने आगे कहा, नरेश बालियान की गिरफ्तारी से अमित शाह जी ने संदेश दिया है कि अगर कोई शिकायत करता है तो उसको ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गैंगस्टर को संदेश दिया है कि वो उनके खिलाफ शिकायत करने वाले की ही ऐसी की तैसी कर देंगे. मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि आप गैंगस्टर पर कार्रवाई करें. उससे दिल्ली सुरक्षित होगी, मुझे गिरफ्तार करने से कुछ नहीं होगा

कब है मासिक दुर्गाष्टमी? 8 या 9 दिसंबर, यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन!

हिन्दू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. यह हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत और पर्व माना जाता है, जो देवी दुर्गा को समर्पित है. इस दिन भक्त देवी दुर्गा की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत रखते हैं. दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्तों पर उनकी विशेष कृपा होती है. माना जाता है कि इस दिन की गई पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. देवी दुर्गा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा की पूजा करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 08 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और 09 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 08 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी. मासिक दुर्गाष्टमी पर निशाकाल में जगत की देवी मां दुर्गा की पूजा की जाती है. 08 दिसंबर को मासिक दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाय जाएगा.

मासिक दुर्गा अष्टमी शुभ योग |

इस साल 2024 के मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर शतभिषा योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त का संयोग बन रहा है. इसके साथ ही वणिज योग का भी निर्माण हो रहा है. इन योग में मां दुर्गा की पूजा करने से साधक ही हर मनोकामना पूरी होगी. साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं.

शुभ मुहूर्त समय

सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 02 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 24 मिनट पर

चन्द्रोदय- दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर

चंद्रास्त- देर रात 12 बजकर 09 मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 13 मिनट से 06 बजकर 07 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 49 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट तक

मासिक दुर्गा अष्टमी पूजा विधि

मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन पूजा करने से पहले स्नान करके शरीर को पवित्र कर लें.

घर को साफ-सुथरा करके पूजा के स्थान पर एक दीपक जलाएं.

देवी दुर्गा की मूर्ति या चित्र को किसी साफ स्थान पर एक चौकी पर स्थापित करें.

पूजा के लिए फूल, फल, धूप, दीप, रोली, चंदन, नैवेद्य आदि का प्रयोग करें.

देवी दुर्गा के विभिन्न मंत्रों का जाप करें.

पूजा के अंत में देवी दुर्गा की आरती करें और लोगों को प्रसाद बांटें.

मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत का महत्व

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखने का विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्त एक समय भोजन करते हैं या फिर फलाहार करते हैं. व्रत रखने से मन एकाग्र होता है और देवी दुर्गा की भक्ति में मन लगता है. पूरे विधि विधान से व्रत पूरा करने पर लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान होता है. इसके अलावा घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है.

बिहार के राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने किया बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार के राज्यपाल विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि आज सुबह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अपनी धर्मपत्नी और परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे. वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए. दोनों ही बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए.

बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद उन्होंने चांदी द्वार से भगवान का पूजन अर्चन किया. उसके बाद नंदी हॉल में पहुंचकर नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने महाकाल के मंदिर की दर्शन व्यवस्था की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब तक में कई मंदिरों में दर्शन करने जा चुका हूं लेकिन महाकालेश्वर मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जहां पर कहीं भी गंदगी नजर नहीं आती. उन्होंने आगे कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में आने वाले सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें. मैंने ऐसी कामना बाबा महाकाल से की है.

“सब पंचतत्व में विलीन हो गया”

भस्म आरती में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि बाबा महाकाल के चरणों में बैठने का मुझे सौभाग्य मिला. यहां आकर मेरा अहंकार, मेरा डर, मेरी चिंताएं सब पंचतत्व में विलीन हो गई. देश के सारे बच्चों के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो. ऐसी कामना मैंने बाबा महाकाल से की है. कल भाजपा ने जो किया उससे घृणित काम मैंने कहीं नहीं देखा.

केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दें”

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नेता हैं. वह बड़ी हिम्मत से दिल्ली में काम करवाते हैं लेकिन भाजपा दिल्ली में चुनाव जीत नहीं पाती और फिर उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश करती रहती है. आज भस्म आरती के दौरान सब कुछ शिवमय लग रहा था. बाबा महाकाल से मैंने प्रार्थना की है कि भाजपा और केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दें.