/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz दहेज प्रथा पर प्रहार व सामाजिक समता का प्रतीक है सामूहिक विवाह कार्यक्रम : मुख्यमंत्री Gorakhpur
दहेज प्रथा पर प्रहार व सामाजिक समता का प्रतीक है सामूहिक विवाह कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की तरफ से होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक तरफ सामाजिक समता का प्रतीक हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह समाज की बड़ी विकृति दहेज प्रथा पर प्रहार भी है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा का कोई बंधन नहीं है। हिंदू, मुस्लिम या अन्य मतावलंबी, सभी अपनी-अपनी परंपरा के अनुरूप विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ रहे हैं। साथ ही यह कार्यक्रम दहेज, बाल विवाह और अश्पृश्यता के खिलाफ सरकार द्वारा शुरू की गई एक लड़ाई और अभियान भी है।

सीएम योगी रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के परिसर में 1200 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई बार दहेज के कारण योग्य कन्याएं विवाह बंधन से नहीं जुड़ पाती थीं, ऐसे में सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी युवक-युवतियों ने दहेज न ले-दे कर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक सात साल में 3 लाख 84 हजार शादियां करा चुकी है। यह सत्र संपन्न होने पर यह संख्या 4 लाख से अधिक हो चुकी होगी। सीएम योगी ने कहा कि गरीब बेटियों को दहेज के भेड़ियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम हर जिले में हो रहे हैं। सरकार की मंशा है कि कोई बेटी दहेज के कारण अनव्याही न रहे। इसके लिए ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अभियान रूप में चलाया जा रहा है।

अच्छी सरकार में होते हैं अच्छे कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब अच्छी सरकार होती है तो अच्छे कार्य होते हैं। 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अच्छे कार्यों की श्रृंखला खड़ी कर दी। महिलाओं के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजना चलाई, नारी गरिमा की रक्षा के लिए गांव-गांव, घर-घर व्यक्तिगत शौचालय बनवाए। मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए, मुफ्त राशन और जिनके पास आवास नहीं तेज़ उन्हें आवास दिए। बीमारी के उपचार के लिए पांच लाख रुपये तक के इलाज लिए आयुष्मान कार्ड दिए। जबकि पहले घरों में शौचालय न होने से नारी गरिमा पर आंच आती थी। लकड़ी और कोयले के धुएं से निकलने वाली खतरनाक गैस से महिलाओं की आंख और फेफड़े खराब होते थे। आज हर घर सिलेंडर होने से यह दिक्कत दूर हो ही गई है, साथ ही सरकार दिवाली और होली में मुफ्त सिलेंडर दे रही है। सीएम ने कहा कि सरकार हर तबके को लाभान्वित कर रही है। श्रमिकों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय चल रहे हैं, निराश्रित, दिव्यांगजन आदि 1 करोड़ लोगों को 12 हजार रुपये सालाना पेंशन दिया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना के तहत 20 लाख बेटियों के स्वावलंबन के लिए 25 हजार रुपये का पैकेज दिया गया है।

ऐसा उत्सव जिसमें खुद मुख्यमंत्री कई जनप्रतिनिधियों संग आए

सीएम योगी ने सामूहिक विवाह के कार्यक्रम को एक ऐसा उत्सव बताया जिसमें मुख्यमंत्री खुद आए और साथ में कई जनप्रतिनिधि भी। उन्होंने कहा कि किसी एक शादी में उनके लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता है लेकिन आज का यह आयोजन ऐसा शुभ व उत्सवी है जहां मुख्यमंत्री और कई जनप्रतिनिधि आए हैं। उन्होंने कहा कि आज विवाह बंधन में जुड़ने वाले युवा और उनके अभिभावक इसलिए भी भाग्यशाली हैं कि उनके विवाह का निमंत्रण स्वयं प्रशासन दे रहा है।

सीएम ने दस नवयुगलों को भेंट किया उपहार-शगुन किट

समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में 1200 जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिंदू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे। सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंच से दस नवयुगलों को उपहार-शगुन किट भेंट किया। उपहार देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया। मंच पर जोड़ों को आशीर्वाद देने के अलावा मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंडप में भी गए। मंडप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ उन्होंने नवयुगलों और उनके अभिभावकों को विवाह की शुभकामनाएं दीं। मंडप में मुख्यमंत्री की नजर जब वहां बराती बनकर आए कुछ बच्चों पर पड़ी तो वह मुस्कुरा उठे। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद के साथ चॉकलेट दिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी और पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता का प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया शुभारंभ

गोरखपुर। रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्रम्हलीन महंत अवैधनाथ महाराज अखिल भारतीय प्राइज्मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके सम्बध में खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बताया कि आज ब्रम्हलीन महंत अवैधनाथ महाराज प्राइज्मनी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। यहाँ पर पूरे देश से बारह टीमें आई हुई है।

जिसमें 144 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। इसमें राजस्थान,चंडीगढ़,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश, हरियाणा,पंजाब, नई दिल्ली,एनईआर गोरखपुर की टीम भाग ले रही है। उन्होंने ने कहा कि महंत अवैधनाथ का इस देश मे बहुत बड़ा योगदान है। देश के आजादी से लेकर हमारे विरासत को आगे बढ़ाना और देश का स्वाभिमान कैसे आगे बढे। आज उनको हम नमन करते है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उन्हें याद करते है। यहाँ से जो खिलाड़ी निकलेंगे वह राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेंगे। और देश का नाम रौशन करेंगे इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ0 आरपी सिंह, जिला अध्यक्ष कबड्डी संघ अरुणेश शाही, पूर्व ओलम्पियम प्रेम माया सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

*मोटरसाइकिल यात्रा के माध्यम से परिषद ने किया जनसंपर्क, विनोद राय के विजय तक अभियान रहेगा जारी - रूपेश*

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी ने मोटरसाइकिल यात्रा निकालकर विनोद राय को विजय दिलाने हेतु कर्मचारियों से जनसंपर्क किया इस अवसर पर श्री रुपेश ने कहा कि रेलवे के यूनियन मान्यता सभी रेल कर्मचारियों विशेष कर युवा एवं ऊर्जावान कर्मचारी जो 2004 के बाद भर्ती हुए हैं से अपील करना है कि आगामी चार, पांच, छः दिसम्बर को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए तिरंगे झंडे के बीच लिखे हुए PRKS निशान पर भारी मतदान करें तथा अपने सभी साथी कर्मचारीयों को भी बूथ तक पहुंचने की अपील करें।

PRKS को ही समर्थन क्यों, पर रुपेश ने कहा कि बीते दिनों पुरानी पेंशन की लड़ाई में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ साझा संघर्ष प्रमाण है कि विनोद राय (PRKS) ही कर्मचारियों की लड़ाई में ईमानदारी एवं बेबाकी से अपनी बात रखने में सक्षम हैं। रुपेश, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पाण्डेय, इजहार अली ने संयुक्त रूप से समस्त रेल कर्मचारी साथियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चार, पांच छः दिसम्बर को अपने चहेते विनोद राय को जिताएं और पुरानी पेंशन सहित अन्य सभी मुद्दों पर संघर्ष की गारंटी लें।

मोटर साइकिल जुलूस में विनोद राय के साथ रुपेश श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश सिंह, इजहार अली, दीपक चौधरी, देवेश सिंह,राजेश मिश्र, अनूप, अशोक शर्मा , फिरोज उल हक, अंशुल पाठक, निशांत, अवध बिहारी आदि लोग शामिल रहे।

गृहकलह से परेशान विवाहिता ने फंदे से लटक कर जान दी, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरनहीं गांव की निवासी विवाहिता अंशु पत्नी सूरज साहनी 22 वर्ष ने बीती रात अपने घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के तालनवर गांव के हरहरवा टोले के निवासी राधेश्याम ने अपनी बेटी अंशु की शादी हरनहीं निवासी जयप्रकाश साहनी के बेटे सूरज साहनी के साथ बीते जून 2023 में की थी मृतका का एक लगभग 6 माह का दुधमुंहा बेटा भी है जो कि मां की मौत के बाद अनाथ हो चुका है।

पिता राधेश्याम ने बांसगांव थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताणित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 731/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 85,80(2) और 3/4 डीपी एक्ट के तहत विवाहिता के साथ क्रूरता पूर्ण मारपीट, हत्या और दहेज उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की शादी अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज देकर धूमधाम से की थी लेकिन ससुराल में उसे दहेज के लिए झूठा लांझन लगा कर प्रताणित किया जाता था। जिसकी सूचना बिटिया फोन पर अपने माता-पिता को दिया करती थी।

बता दें कि मृतका का पति दो भाई हैं छोटा भाई आकाश बाहर रह कर कमाता है। दो मंजिला मकान में बड़ा भाई मृतका का पति सूरज साहनी माता पिता के साथ घर पर रहकर छड़,सीमेंट,गिट्टी,मोरंग बालू की दुकान चलाता है। परिवार के सभी सदस्य मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं सूरज साहनी का कमरा पहली मंजिल पर है।छोटा भाई हफ्ते भर पहले ही मुंबई से गांव आया है उसने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे सूरज अपनी पत्नी अंशु और बच्चे के साथ कमरे में ही था, रात 12 बजे के बाद वह सो गया था नींद खुली तो पत्नी को साड़ी के फंदे से लटका देखा उसे नीचे उतार कर देखा तो सांसें चल रही थीं उसे इलाज के लिए अस्पताल ले कर जा रहे थे किन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जिसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई। मायके के लोगों ने सबेरे 6 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति शराब पीता है बीते दिनों उसने अपनी पत्नी को फोन पर अपने जीजा से बात करते हुए पा कर ऐतराज जताया था जिसके बाद पति पत्नी के बीच अनबन और गृहकलह की स्थिति चल रही थी।

*सीएम ने किया 209 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, दो दिवसीय ट्रेड शो का किया उद्घाटन*निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने व

दस निवेशकों को 300 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट इंसेंटिव का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया मुख्यमंत्री ने

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार का ही परिणाम है कि आज यहां खूब निवेश तो आ ही रहा है, युवाओं के लिए रोजगार भी लगातार बढ़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश सुरक्षा का बेहतरीन माहौल देकर निवेश प्राप्त करने वाला देश का अग्रणी राज्य है। यूपी में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है। उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन डेस्टिनेशन बन चुका है। 

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। भव्य और विविधतापूर्ण समारोह में मुख्यमंत्री ने गीडा के विभिन्न सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 209 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 1068 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवंटित 85 भूखंडों में से पांच निवेशकों को अपने हाथों से आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा। गीडा स्थित नाइलिट कैम्पस से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं का शुभारंभ किया। साथ ही प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत दस निवेशकों को कुल 300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट इंसेंटिव का प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। समारोह के दौरान सीएम ने गीडा में आयोजित दो दिवसीय ट्रेड शो का भी उद्घाटन किया। 

40 लाख करोड़ के निवेश से डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार की गारंटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के बेहतरीन माहौल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (कारोबारी सुगमता), शानदार रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी और उद्योगों की मांग के अनुरूप सुदृढ़ लैंड बैंक के चलते आज प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इतने बड़े पैमाने पर निवेश के धरातल पर उतरने का मतलब है डेढ़ करोड़ (एक सौ पचास लाख) नौजवानों को रोजगार की गारंटी। उन्होंने कहा कि यूपी के हर जिले में बेहतरीन माहौल बना है। प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है। यह सब सार्थक प्रयासों से संभव हुआ है। 

हर निवेश विकास का एक मॉडल

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश ने 2028-29 तक एक ट्रिलियन डॉलर योगदान देने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए विकास, रोजगार और निवेश भी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य या उद्योग किसी भी क्षेत्र में किया गया निवेश महत्वपूर्ण है। पूंजी छोटी-बड़ी हो सकती है लेकिन प्रदेश सरकार निवेश का साहस करने वाले सभी निवेशकों का अभिनंदन करती है। उन्होंने कहा कि हर निवेश विकास का एक मॉडल है। 

झांसी-बुंदेलखंड में बना रहे 36 हजार एकड़ का इंडस्ट्रियल टाउनशिप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में उद्योग अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक ही सीमित नहीं रह गए। हर जिले में उद्योग लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि झांसी-बुंदेलखंड में सरकार नोएडा की तर्ज पर 36 हजार एकड़ में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बना रही है। कल्पना करिए कि इससे कितने लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि वो दिन लद गए जब यूपी का नौजवान नौकरी के लिए देश और दुनिया का बाजारों में जाता था। अब उसके सामने पहचान का कोई संकट नहीं है, अब उसे घर के समीप ही रोजगार और नौकरी मिल रही है। 

पूर्वी यूपी के विकास का प्रमुख स्तम्भ बनकर उभरा गीडा

सीएम योगी ने कहा कि आज गीडा पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रमुख स्तम्भ बनकर उभरा है। पहले यहां उद्योगों के लिए जमीन नहीं मिलती था, आज 800 एकड़ में इंड्रस्ट्रियल कॉरिडोर और 5500 एकड़ में धुरियापार का औद्योगिक कॉरिडोर बन रहा है। विस्तृत लैंड बैंक, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और शानदार कनेक्टिविटी के साथ यहां निवेश का बेहतरीन माहौल बन गया है। उन्होंने इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, गैलेंट समूह, अंकुर उद्योग, वरुण ब्रेवरेज, केयान डिस्टलरी, ज्ञान डेयरी, तत्वा प्लास्टिक आदि उद्योगों का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां पहले कोई निवेश नहीं करना चाहता था, वहां आज निवेश की झड़ी लग गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए गीडा में नाइलिट का सेंटर भी चल रहा है। 

पहले की सरकारें नहीं देती थीं इंसेंटिव

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें उद्यमियों को निवेश के लिए कोई इंसेंटिव नहीं देती थीं। वर्तमान सरकार बिना किसी बाधा, हस्तक्षेप के या बिना किसी सिफारिश के इंसेंटिव दे रही है। 

यूपी के औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के शिल्पकार हैं सीएम योगी : नंदी

गीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के सूत्रधार व शिल्पकार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी ने उत्तर प्रदेश को बदहाली के अतीत से खुशहाली के नए दौर में प्रवेश करते देखा है। श्री नंदी ने कहा कि सीएम योगी की अगुवाई में समाज का प्रत्येक वर्ग, जनपद परिवर्तन का साक्षी बना है। आज उनके मार्गदर्शन में यूपी की पहचान उस संगम के रूप में हुई है जहां सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक प्रगति का मिलन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के सतत मार्गदर्शन में गीडा औद्योगिक विकास के पथ पर बढ़ते हुए नित नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है।  

सात सालों से यूपी में आई औद्योगिक क्रांति से गीडा भी अछूता नहीं : मुख्य सचिव

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत सात सालों से प्रदेश में आई औद्योगिक क्रांति से गीडा भी अछूता नहीं है। गीडा निवेशकों के पसंदीदा स्थानों में शामिल हो चुका है। समारोह में स्वागत संबोधन सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में गीडा के पिछले सात साल स्वर्णकाल जैसे हैं। इस अवसर पर मंडलायुक्त एवं गीडा बोर्ड के अध्यक्ष अनिल ढींगरा और गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक ने गीडा में तैयार चुनिंदा उत्पादों का किट देकर मुख्यमंत्री एवं औद्योगिक विकास मंत्री का अभिनंदन किया। 

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ल, फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, सरवन निषाद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, आयुक्त उद्योग के. विजयेंद्र पांडियन, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत बड़ी संख्या में उद्यमी व आमजन उपस्थित रहे।

123 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और 86 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया सीएम ने

गीडा के 35वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के कई सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ी कुल 209 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम ने 123 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास तथा 86 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। शिलान्यास की परियोजनाओं में 94 करोड़ के सिविल और 29 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य शामिल हैं। जबकि लोकार्पण की परियोजनाओं में 72 करोड़ के सिविल और 14 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य सम्मिलित हैं।

निवेश पोर्टल पर 20 सुविधाओं के एकीकरण से उद्यमियों को मिलेगी सहूलियत

सीएम के हाथों निवेश मित्र पोर्टल पर गीडा की 20 सुविधाओं के एकीकरण से उद्यमियों को और सहूलियत मिलेगी। गीडा लगातार ऑनलाइन सुविधाओं की ओर बढ़ रहा है। पिछले वर्ष गीडा के स्थापना दिवस समारोह पर सीएम योगी ने उद्यमियों की सुविधा के लिए ‘गीडा सेवा’ पोर्टल का शुभारंभ किया था। अब निवेश मित्र पोर्टल पर गीडा की 20 सुविधाओं को एकीकृत कर दिया गया है।

सफल निवेश के एवज में दस उद्यमियों को मिला इंसेंटिव

सफल निवेश और इसके परिणामस्वरूप उद्यम के क्रियाशील होने पर योगी सरकार उद्यमियों को इन्वेस्टमेंट इंसेंटिव देती है। गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने दस निवेशकों को इंसेंटिव देकर उनको और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम के हाथों वरुण बेवरेजेज, गैलेंट इस्पात, एसएलएमजी बेवरेजेज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट्स, श्री सीमेंट, आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड, स्पर्श इंडस्ट्रीज, सैमसंग इंडिया और एलजी के प्रमुखों/निदेशकों को इंसेंटिव राशि का प्रतीकात्मक चेक प्राप्त हुआ। इसी क्रम में सीएम ने जिन निवेशकों को आज भूखंड आवंटन का पत्र दिया उनमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक, मॉडर्न पैकेजिंग, विशाल वीडियो एंड अप्लायंसेज और एसएस एसोसिएट्स के प्रमुख/निदेशक शामिल हैं।

एमएसएमई के लाभार्थियों को भी मिला सीएम का सानिध्य

कार्यक्रम के दौरान मंच पर एमएसएमई के लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य प्राप्त हुआ। सीएम योगी ने पीएम रोजगार सृजन योजना और ओडीओपी (रेडीमेड गारमेंट) के दो लाभार्थियों को स्वीकृत लोन का चेक देने के साथ उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। 

स्थानीय युवाओं को गीडा में नाइलिट दे रहा कौशल विकास का प्रशिक्षण

गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने नाइलिट से कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दो युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उल्लेखनीय है कि गत स्थापना दिवस समारोह में गीडा ने नाइलिट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) से एमओयू कर स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए 9280 वर्गमीटर का कैम्पस, निर्मित भवन के साथ निशुल्क उपलब्ध कराया था। नाइलिट का गीडा कैम्पस कौशल विकास का केंद्र बनकर उभरा है। यहां अभी तक 13 पाठ्यक्रमों में 617 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। 

ट्रेड शो में झलकी यूपी की औद्योगिक प्रगति

गीडा की तरफ से स्थापना दिवस पर दो दिवसीय ट्रेड शो का भी आयोजन किया गया। पहले दिन इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेड शो में लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया। इस संबंध में अपने संबोधन में यहां प्रदर्शित कई उत्पादों की चर्चा की। साथ ही उन्होंने बखिरा और पिपरौली के पीतल बर्तन उद्योग का उल्लेख किया और इसे आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि जब ये उत्पाद प्रदेश, देश और दुनिया का बाजारों में पहुंचेंगे तो क्षेत्र और यहां के लोगों का गौरव बढ़ेगा। 

गीडा में लगे ट्रेड शो में करीब डेढ़ सौ स्टालों पर यूपी की औद्योगिक प्रगति झलक रही थी। 50 स्टाल ओडीओपी उत्पादों के थे तो अन्य पर लघु उद्योग से लेकर भारी उद्योग तक के मेड इन यूपी और मेड इन गोरखपुर उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। यहां इन्वेस्ट यूपी और यूपी पुलिस की डायल-112 सेवा के जानकारीपरक स्टाल भी लगाए गए हैं। कल ट्रेड शो के दूसरे और अंतिम दिन भी आगंतुक आ सकेंगे। साथ ही कल उद्यमियों के लिए तीन विशेष तकनीकी सत्र भी आयोजित होंगे।

*एसवीएम के वार्षिकोत्सव में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, बच्चों में दिखी प्रतिभा*

गोरखपुर- सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान का स्कूल एसवीएम पब्लिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड चिऊंटहा मानीराम में प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य, कव्वाली, नाटक, वाद्य यंत्र प्रस्तुति, जोकर नृत्य, संस्कृति धरोहर एवं विरासत के रूप में रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्य आदि की शानदार प्रस्तुति के माध्यम से अपने बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बच्चों की प्रस्तुतियां सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों मोबाईल वरदान या अभिशाप पर भी लोगों को ध्यान आकृष्ट किया। जल, वायु, प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरण के भाव ने उच्च कोटि के देश भक्ति और सामाजिक सरोकार का संदेश दिया।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.धर्मेंद्र सिंह विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश ने कहा कि स्कूल का एनुअल फंक्शन संस्कृति कला और ज्ञान का मंच प्रदान करने सुअवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा हर क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को खड़ा करने के साथ ही संस्कारवान बनाता है। एनुअल फंक्शन प्रतिभा को निखारने का मंच होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया जबकि

स्वागत भाषण प्रिंसिपल गरिमा उपाध्याय ने किया।

अभ्यगतों, मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह ने किया।

इनका रहा विशेष योगदान सोनाली तिवारी, प्रतिमा, पुष्पा, उर्मिला, निकिता, सुलेखा, बबीता, निशा, प्रीती श्रीवास्तव, ओम जायसवाल, भार्गवी आदि।

स्टेज प्रोग्राम होस्टिंग स्कूल के बच्चों ने किया

स्टेज प्रोग्राम होस्टिंग स्कूल के बच्चों नैना श्रीवास्तव, अंकिता विश्वकर्मा, सृष्टि सिंह, प्रवीण पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रिंसिपल गरिमा उपाध्याय, विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक एवं प्रांत संघ चालक डा महेंद्र अग्रवाल, संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह, विद्यालय के सदस्यगण सज्जन जालान, निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, रामदेव तुलस्यान, पार्षद अशोक मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, पृथ्वीराज सिंह सहित गणमान्य अतिथि बच्चों के माता पिता और अभिभावक हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

*जाखां इंटरकॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन*

गोरखपुर- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आरबीएसके टीम के द्वारा किशोर वय के बच्चों को कुपोषण और बीमारियों से बचाने के लिए स्कूलों में पहुंच कर नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है। आज क्षेत्र के जाखां गांव में स्थित किसान इंटरकॉलेज में पहुंची खजनी पीएचसी की आरबीएसके टीम ने स्कूल में स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। इस दौरान स्वास्थ्य तथा बीमारियों से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरानकुमकुम, ओम,राधा,अंकिता,हरिओम,सपना, सबीना, राघवेन्द्र, ज्योति, अंजली, आराधना, रानी, खुशी आदि को शील्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टीम के द्वारा बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुए उन्हें संतुलित पोषक आहार और व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, शिक्षक पवन कुमार, सुरेश गुप्ता तथा स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी डॉक्टर सीपी यादव आप्टोमेटिस्ट जितेंद्र कुमार, विकास कुमार स्टाॅफ नर्स विजयलक्ष्मी, सुबेश राय आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*मानव तस्वरी मामले में जांच के लिए पहुंची एनआईए की टीम, आरोपी के घर को पांच घंटे खंगाला*

गोरखपुर- लगभग 17 वर्ष पहले 2007 में अपना देश छोड़ कर कंबोडिया कमाने गए खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी अभयनाथ दूबे मानव तस्करी के आरोप में बीते 4 माह से कंबोडिया की जेल में बंद हैं। गुरूवार को सबेरे लगभग 5 बजे स्थानीय प्रशासन के तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी और थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के साथ गांव में उनके निवास पर पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी पत्नी मनोरमा दूबे और बड़े भाई सिद्धनाथ दूबे की मौजूदगी में घर में तलाशी ली। इस दौरान टीम अपने साथ कई जरूरी कागजात ले गई।

अपने साथ उनकी पत्नी के नाम पर जमा किए गए लगभग 6 लाख रुपए मूल्य के पुराने फिक्स डिपॉजिट के कागजात और बैंक पासबुक इत्यादि प्रपत्र लेकर चली गई है। बड़े भाई सिद्धनाथ धर दूबे ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने जब अपने साथ गहने ले जाने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी ने स्त्री धन को सूपुर्दगी में देने के लिए किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। लगभग 5 घंटे तक चली जांच में टीम के सदस्यों ने दिन में 10 बजे तक घर के सभी कमरों और आलमारियों की सघन तलाशी ली और औपचारिक पूछताछ के बाद चली गई।

पत्नी मनोरमा दूबे ने बताया कि मायके वालों परिवार और रिश्तेदारों के सहयोग से गुजर बसर चल रहा है। पति विदेश में जेल में बंद हैं उनका कोई समाचार नहीं मिल पाता है। बड़े भाई सिद्धनाथ दूबे ने बताया कि अभयनाथ की दो बेटियां हैं जो कि दिल्ली में रहकर एमसीए और बीसीए की पढ़ाई करती हैं। बेटियों के पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने दो दिन पहले ही उनके बैंक खाते में 4000 भेजे हैं, लेकिन जांच एजेंसी द्वारा बेटियों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।

कंबोडिया में रह कर अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे अभयनाथ बिहार के रहने वाले मुन्ना सिंह के संपर्क में आए थे। मुन्ना सिंह ने उन्हें प्रलोभन देकर बताया था कि जितने अधिक लोगों को विदेश में नौकरी और मजदूरी करने के लिए बुलाओगे तुम्हें हर व्यक्ति के बदले में अच्छा कमीशन मिलेगा।

*कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों के सामान जल कर राख*

गोरखपुर- कस्बे में राम-जानकी मार्ग पर कुंआंनो नदी पुल से पहले स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई धुंऐं का गुबार और आग की लपटें देख कर आसपास के लोग दहशत में आ गए और घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।

कस्बे में राजेश कसौधन की सिद्धि वस्त्रालय के नाम से दो मंजिला मकान में कपड़े की दुकान है। रोज की तरह रात आठ बजे के बाद दुकान बंद हो चुकी थी। अचानक आग लगने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, इस बीच बदहवास हालत में चीख पुकार मचाते हुए राजेश कसौधन और उनके परिवारजन मदद और बचाव के लिए गुहार लगाते रहे। लगभग डेढ़ घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

ठंड का मौसम होने के कारण आग आसपास के मकानों और दुकानों को अपनी जद में नहीं ले पाई। बताया जाता है कि दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। हालांकि आग लगने के कारण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस बीच सूचना पा कर आग लगने के लगभग डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई किन्तु तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस बीच दुकान में मौजूद कीमती कपड़े फर्नीचर और सारा सामान जल कर राख हो गया जो सामान बचे भी हैं वो आग की लपटों में झुलसने से पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। दुकानदार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

*जलसा-ए-सीरतुन्नबी के दूसरे दिन प्रतिभाओं का प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा*

गोरखपुर- एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शुक्रवार को सानवी व जूनियर ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), इस्लामिक क्विज, साइंस क्विज व नातिया मुकाबला हुआ। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रकृति के विभिन्न आयाम व रंग देखने को मिले। दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में लगी दीनी तालीमी नुमाइश देखने को लोगों की भीड़ उमड़ी। 

मुख्य अतिथि एनआईओएस के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. शुएब रजा ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिले में कुछ कॉलेज आजादी से पहले खुले तो कुछ उसके बाद, लेकिन इन दोनों तरह के कॉलेजों में काफी अंतर है। स्वतंत्रा से पहले खुले कॉलेजों का एक मकसद यह भी था कि हमारी तहजीब के हिसाब से देश कैसे आगे बढ़े, इस दृष्टि से एमएसआई इंटर कॉलेज का अहम स्थान है। तहजीब और तकनीक का गुलदस्ता है यह कॉलेज। उन्होंने कहा कि इल्म वह नहीं जो आपने उससे सीखा है बल्कि इल्म वह है जो अमल और किरदार (चरित्र) से जाहिर होता है।

विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने कहा कि देश की संस्कृति, एकता और सभ्यता ही भारत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाती है, लेकिन पारंपरिक ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस, प्रधानाचार्य मो. नदीमुल्लाह अब्बासी, अरशद जमाल, अनवर ज्या, अब्दुस्सलाम, हफीजुल हसन, मो. इस्लाम, जफर अहमद खां, हसन जमाल बबुआ, कामिल खान, आसिम रऊफ, सलीम बेग, वलीउल इकबाल, इरशाद किदवई सहित शिक्षक, छात्र व परिजन आदि मौजूद रहे। 

मेधावियों को मिला ईनाम

कॉलेज के होनहार छात्र अनस अली, फैजान अहमद, अक्दस अली, हसनैन खान, मो. तलहा हुसैन, मो. फरहान अंसारी, मो. उस्मान, मो. उबैद खान, शेर अली, एहतेशाम अनवर, हसन रजा, मो. आतिफ खान, मो. अंसल खान, मो. हसन, जरयान खान, हस्सान अहद, मो. शहबाज, मो. गुलजार, मो. फरहान को गजाधर प्रसाद मेमोरियल एकडेमिक एक्सीलेंस अवार्ड और मो. हुमाम अजफर, आकिब अख्तर को सैयद हामिद अली एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। हॉकी के नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए यसराब अमीन व जफर हुसैन को इनामों से नवाजा गया। इसके अलावा सोमनाथ यादव का सीआरपीएफ, अतुल यादव का इंडियन आर्मी, खुर्शीद आलम का यूपी पुलिस व दुर्गेश गुप्ता का इंडियन नेवी में चयन होने पर पुरस्कृत किया गया।

इन्होंने जीता मुकाबला 

किरात मुकाबले में असदुल्लाह, मो. अफ्फान अमानी, मो. हारिस, करीमा बानो, मो. ऐमन, मो. शहनवाज, जिक्रा अफरोज, अंजलना अंसारी, भाषण में फहद शाहिद, आयरा, गौसिया सिद्दीकी, सुफ्फा कौसर, आरुश फातिमा, मो. शान व इस्लामिक क्विज में मो. मंजर, मारिया निसार, अब्दुल कलीम, अलीना सेराज, मो. यमीन, मो. अली अज़हान को डॉ. शुएब रजा व डॉ. अमरकांत सिंह ने पुरस्कारों से नवाजा। 

आज के कार्यक्रम

शनिवार की सुबह आठ बजे से साइंस क्विज, सुबह नौ बजे से वाद-विवाद का मुकाबला होगा। सुबह दस बजे से विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शाम चार बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा। शाम 5:30 बजे से प्रदेश स्तरीय नातिया मुकाबला होगा।