/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से रामगढ एसपी अजय कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की। RAMGARH NEWS
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से रामगढ एसपी अजय कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की।

रामगढ : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, झारखंड सरकार से शनिवार को कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ ने की शिष्टाचार मुलाकात ।
बच्चों के नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक।

रामगढ़: बच्चों के नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 0 से 5 वर्ष तक के 171692 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 8 दिसंबर को 1067 बूथों पर व 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा उक्त कार्य हेतु 49 ट्रांजिट टीम एवं 34 मोबाइल टीम बनाए गए हैं साथ ही 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया जाएगा। मौके पर उपायुक्त में सफलतापूर्वक पल्स पोलियो अभियान संपन्न करने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नियमित टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य विभाग के पूर्व में हुई जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली जिसके उपरांत डब्लूएचओ एसएमओ से डॉ सलीन के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपायुक्त एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को रामगढ़ जिले में बच्चों के नियमित टीकाकरण के तहत खसरा एवं रूबेला सहित बच्चों में नियमित टीकाकरण के अभाव में होने वाली विभिन्न बीमारियों को लेकर जिले में अब तक हुए कार्यों की जानकारी एवं उनमें किए जाने वाले सुधार के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को खसरा एवं रूबेला संबंधित मामलों की पहचान हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने एवं सर्विलेंस सिस्टम में सुधार के तहत सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में आने वाले बच्चों जिनमे घमौरी के साथ-साथ बुखार के लक्षण हो उन्हें चिन्हित कर डीआरसीएचओ एवं डब्लूएचओ के चिकित्सकों के संज्ञान में लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने आम जनों तक खसरा एवं रूबेला से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने एवं किसी भी बच्चे में इसका लक्षण दिखने पर त्वरित रूप से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को नियमित टीकाकरण के तहत होने वाले प्रत्येक कार्य को सरकार के uwin पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
डीएमएफटी अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण के उपरांत दो दिवसीय मूल्यांकन संपन्न।
रामगढ़: डीएमएफटी अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण के उपरांत रामगढ़ जिला के 6 प्रखंड पतरातु ,रामगढ़, चित्ररपूर , दुलमी, गोला और मांडू की 229 आंगनबाड़ी सेविकाओं की दो दिवसीय मूल्यांकन छतर मांडू स्थित टाउन हॉल भवन रामगढ़ में बुधवार को कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मूल्यांकन के पश्चात मूल्यांकन में उत्तीर्ण सभी सेविकाओं को प्रि-स्कूल एंड डे केयर फैसिलिटेटर बनने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। गैर सरकारी संस्था तितली के द्वारा रामगढ़ जिला प्रशासन की देख-रेख में मार्च और जून महीने में रामगढ़ के 260 सेविकाओं का प्रशिक्षण हुआ था। जिसमें सेविकाओं को शाला पूर्व शिक्षा में बच्चों के साथ क्या- क्या गतिविधि करनी चाहिए। इन सब के बारे में प्रशिक्षण दिया गया था। प्रबंधन एवं उद्यमिता तथा व्यावसायिक कौशल परिषद के द्वारा स्किल इंडिया के तेहत स्कूल एंड डे केयर फैसिलिटेटर का प्रमाण पत्र रामगढ़ जिला में पहली बार दिया जाएगा और यह सभी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ प्रि-स्कूल होने का दर्जा भारत सरकार देती है।
दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी को जीत की बधाई दी

रामगढ : दुलमी प्रखंड के बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। मंगलेश ने व्यक्तिगत रूप से विधायक ममता देवी से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ (बूके) भेंट किया और उनकी जीत को क्षेत्र की जनता के विश्वास और आशाओं की जीत बताया। इस शुभ अवसर पर मंगलेश ने कहा, "ममता देवी की यह जीत केवल एक राजनीतिक विजय नहीं है, बल्कि यह रामगढ़ की जनता की आकांक्षाओं, उनके अधिकारों और विकास की जरूरतों की जीत है। ममता देवी ने चुनाव के दौरान अपने सादगीपूर्ण और जनहितकारी दृष्टिकोण से क्षेत्र के लोगों का दिल जीता है। अब जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि वह इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।कार्यक्रम के दौरान मंगलेश ने ममता देवी के नेतृत्व में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की संभावनाओं पर चर्चा की और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, पार्टी के पदाधिकारी और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी उपस्थित थे। सभी ने विधायक ममता देवी को उनकी जीत के लिए बधाई दी और उनके कार्यकाल के प्रति अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। मंगलेश ने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से और बीस सूत्री कार्यक्रम के माध्यम से हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि रामगढ़ के लोगों को बेहतर सुविधाएं और विकास के अवसर मिल सकें। उन्होंने ममता देवी से क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान देने और जनता से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने की अपील की।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 24 वां स्थापना दिवस मनाया गया

रामगढ : बृहस्पतिवार को दुसाध टोला पासवान धर्मशाला में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 24 वां स्थापना दिवस की शुरुआत डॉ भीमराव अंबेडकर एवं लोक जनशक्ति पार्टी का संस्थापक पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर रामगढ़ जिला अध्यक्ष केवल पासवान, जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता, प्रदेश के पधिकारियों द्वारा माला एवं पुष्प अर्पित कर के 24 वां स्थापना दिवस की शुरुआत की गई. साथी साथ स्थापना दिवस पर जिला अध्यक्ष केवल पासवान, एवं जिला एवं प्रदेश के पधिकारियों के द्वारा केक काटा गया एक दूजे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस मनाया गया।जिला अध्यक्ष केवल पासवान ने कहा की भारत के द्वितीय अंबेडकर कहे जाने वाले दलित आंदोलन के महानायक आधुनिक भारतीय राजनीतिक के वेदाग़-बादशाह दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं सामान्य की हितों की रक्षा में अपना सर्वत्र संघर्षशील जीवन समर्पित करने वाले हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का सपनों एवं आधुरे कार्यों को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री युवा हृदय सम्राट आदरणीय चिराग पासवान जी पूरा कर रहे हैं, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में देश के हर राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है हाल ही में बिहार के लोकसभा सीट में हमारे पार्टी को गठबंधन के तहत 5 सीट मिली और जीत दर्ज की हमारे नेता ने देश के प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत किए. इस मौके पर उपस्थित पअधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड प्रदेश सचिव अर्जुन पासवान , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रधान माहसचिव उपेंद्र गुप्ता , जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता . जिला के उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक जी.नगर के पूर्व प्रभारी गणेश पासवान ,अनिल रजक , राजकिशोर पासवान , शंकर ठाकुर , गोपाल शाह , बंटी कुमार , गौरव कुमार , अमर कुमार , छोटू कुमार , सुमित कुमार , विक्की कुमार उपस्थित थे।
भूकंप के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर टेबल टॉक व मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन।

रामगढ़: भूकंप के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर गुरुवार को 9 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम से इंस्पेक्टर रणविजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में टेबल टॉक एवं अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ के परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम समाहरणालय सभाकक्ष में टेबल टॉक के दौरान एनडीआरएफ टीम के पदाधिकारियों के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से भूकंप के दौरान सुरक्षा दृष्टिकोण से संचालित की जाने वाली गतिविधियों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई वही इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग तिवारी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टेबल टॉक के उपरांत अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ के परिसर में भूकंप के दौरान रेस्क्यू सहित अन्य आकस्मिक स्थिति में संचालित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।
विधायक योगेंद्र प्रसाद के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन
रामगढ : बुधवार को मुरुबंदा आवास में गोमिया की नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद के दिवंगत पिता के द्वादशा श्राद्ध कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय की विधायक  कल्पना मुर्मू सोरेन शामिल हुईं। विधायक श्री प्रसाद के दिवंगत पिता स्व विश्वनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।मुख्यमंत्री ने शोकाकुल विधायक,उनकी मां और परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर ढांढस बंधाया। इनके अलावे झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उमाकांत रजक, विकास सिंह मुंडा, श्रीमती ममता देवी, पूर्व मंत्री बेबी देवी, कांग्रेस के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,शहजादा अनवर, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा, पूर्व विधायक अर्जुन राम, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, मंटू यादव सहित कई माननीय विधायक, पूर्व विधायक समेत बोकारो एवं रामगढ़ के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक और राज्य भर के विभिन्न विभागों के बड़े प्रशासनिक अधिकारी, जिला परिषद सदस्य, विभिन्न प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य भी शामिल हुए। विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्व विधायक  बबीता देवी ने सभी आगंतुक अतिथियों, सहयोगियों को भागवत गीता भेंट कर स्वागत किया। गोमिया विधानसभा क्षेत्र सहित रामगढ़ आदि से हजारों हजार की संख्या में सम्मानित नेता, कार्यकर्ता एवं जनता भी शामिल हुए।
कुजू क्षेत्र में अपराधियों का आतंक जारी है।

रामगढ (कुजू ) : कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात्रि सीसीएल के तोपा कांटा घर में अपराधियों ने कई रोड गोलियां चलाई सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि सीसीएल तोप के कांटा घर स्थित कोयला लेने आए ट्रैकों पर धुआंधार फायरिंग किया गया फायरिंग के बाद कुछ पर्चा फेंका गया क्षेत्र में काफी भाय का माहौल बना हुआ है वहीं इस संबंध में कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर कुमार पांडे से फोन पर संपर्क करने पर बताया गया कि अभी छानबीन चल रही है जल्द ही अपराधियों को धरदबोचा जाएगा
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शोक संवेदना व्यक्त किया
रामगढ : धनबाद साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक राजेश सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहे । उनके निधन का समाचार सुन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं रामगढ़ जिला अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि धनबाद साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा हमारे बीच नहीं रहे | सरल सहज स्वभाव के धनी राजेश सिन्हा 1994 के बैच के पुलिस पदाधिकारी थे । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से जुड़ कर सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनके आकस्मिक निधन पर प्रदेश एवं जिला के चित्रांशों ने दुःख जताया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव और जिला अध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि जमशेदपुर चित्रगुप्त समाज एवं अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों से उनका बहुत मधुर संबंध था । भगवान उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों एवं शुभचिंतकों एवं हम सभी को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें | जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा के पुत्र और महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने राजेश सिन्हा के अंत्येष्टि में शामिल हुए और परिजनों से मिलकर ढाढस दी। इस दुख के घड़ी में डॉ के चंद्रा, विनोद कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार सिन्हा,रणंजय कुमार, राजीव पामदत्त, राजेश कुमार, अमित कुमार सिन्हा, बमेश्वर प्रसाद, कुंवर बख्शी, सुजीत कुमार सिन्हा पप्पु,सूर्यवंश श्रीवास्तव,सनत कुमार सिन्हा दीपक कुमार सिन्हा डॉ उदय श्रीवास्तव डॉ संजीव कृष्ण जमुआर, प्रो प्रदीप कुमार सिन्हा, अधिवक्ता आनंद कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संजीव कुमार अंबष्ट, अधिवक्ता कौशल कुमार सिन्हा, योगेन्द्र कुमार सिन्हा, उमेश कुमार सिन्हा, ज्योति कुमार सिन्हा, अधिवक्ता अनुज कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, मुना श्रीवास्तव,मनोज कुमार सिन्हा, डॉ रोहित वर्मा, नितेश रंजन, धनंजय वर्मा उपेन्द्र कुमार सिन्हा, सुजीत नारायण सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार सिन्हा, विवेक कुमार श्रीवास्तव, सूरज देव प्रसाद कर्ण, सुधीर कुमार दास, सलिल मोहन सिन्हा, विश्व रंजन सिन्हा, विकाश कुमार सिन्हा, रविन्द्र कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा सहित रामगढ़ जिला के सभी चित्रांशों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत टाउन हॉल रामगढ़ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

रामगढ़: भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में बुधवार को "बाल विवाह मुक्त भारत अभियान"लॉन्च किया गया है। इस अवसर पर रामगढ़ के टाउन हॉल में बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जिला बाल संरक्षण इकाई रामगढ़ के पदाधिकारी गण एवं कर्मिंगण, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य/ पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, जिले के सभी प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,महिला पर्यवेक्षिकाएं , सेविका- सहायिकाएं , गैर सरकारी संस्था अग्रगति के पदाधिकारी एवं कर्मीगण एवं अन्य गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मी गणों ने रामगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया।यह कार्यक्रम देश से बाल विवाह के खात्मे के लिए भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत’ के आह्वान के समर्थन में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस दौरान उन्होंने पंचायतों और स्कूलों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। इस मौके पर बाल विवाहों की सूचना व शिकायत के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल भी शुरू किया गया। आज के कार्यक्रम का मकसद रामगढ़ जिला को हम सब मिलकर बाल विवाह मुक्त बनाने और यदि कहीं भी बाल विवाह होते हुए या करते हुए देखे तो तुरंत किसी भी बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर या पुलिस को या अपने नजदीकी गैर सरकारी संगठन (अग्रगति) को जानकारी दें।