परिषद को भेजी गई 93 केंद्रों की सूची,पहले 85 परीक्षा केंद्र थे,अब आठ और बढ़ाए गए
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए आठ केंद्र बढ़ाए जाएंगे। जिससे केंद्रों की संख्या 85 से बढ़कर 93 हो गई है, हालांकि अभी परिषद की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। चार सदस्यीय कमेटी ने छात्र संख्या के आधार पर आठ केंद्र बढ़ाने की संस्तुति की है, जिसको शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित कर परिषद को भेज दिया है।फरवरी में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की कवायद धीरे-धीरे अंतिम दौर में है। केंद्र बनने के लिए 190 विद्यालयों ने आवेदन किया था।
करीब 20 दिन पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 85 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी किया। जिसमें कई अच्छे विद्यालय केंद्र नहीं बने थे और मानक पूर्ण न करने वाले स्कूल केंद्र बन गए। 14 नवंबर तक कुल 95 आपत्तियां आईं। डीएम के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने आपत्तियों का निस्तारण करते हुए शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें छात्र संख्या के आधार पर आठ केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। जिसमें यह कहा गया कि 2024 की बोर्ड परीक्षा में कुल 56 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसके लिए 96 केंद्र बनाए गए। 2025 की परीक्षा में 55 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, इसलिए 85 केंद्र कम होंगे। ऐसे में आठ केंद्र बढ़ाया जाना जरूरी है।
इस आख्या के आधार पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 93 केंद्रों को फाइनल करते हुए सूची परिषद को भेज दी।जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने कहा कि एसडीएम की आख्या के आधार पर आठ केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर परिषद को भेजा गया है। अब वहां से हरी झंडी मिलने पर केंद्र तय हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 55 हजार 167 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 26 हजार 912 और इंटरमीडिएट में 28 हजार 264 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। कुल मिलाकर छात्र-छात्राओं की संख्या 2024 से करीब एक हजार, 2023 से दो हजार कम है।
Nov 27 2024, 17:02