सोनभद्र:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आचार्य द्वारा वेद मंत्रों के साथ हुआ संपन्न
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सोनभद्र जनपद के घोरावल तहसील अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय केवली के प्रांगण में सोमवार को दोपहर से सायं तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आचार्य द्वारा वेद मंत्रों के साथ कराया गया। जिसके मुख्य अतिथि घोरावल ब्लाक प्रमुख दीपक सिंह पटेल रहे। आपको बता दें कि घोरावल ब्लाक में कुल 81 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमें 59 विवाह संपन्न हुआ वही कर्मा ब्लॉक में 36 रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिसमें 30 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
दोनों ब्लॉक में कुल 89 जोड़ों का विवाह कराया गया जिसमें चार जोड़ा मुस्लिम समाज का भी रहा जिसका निकाह मौलियों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल के छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत व सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर मुख्य रूप से कर्मा खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य व घोरावल खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार, घोरावल एसडीएम राजेश कुमार सहित तहसील व ब्लाक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस सामूहिक विवाह में बर व बधू की तरफ से आए हुए अन्य सगे संबंधित लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे, जिन्हें भोजन व नाश्ते की व्यवस्था भी शासन की तरफ से मुहैया कराई गई थी।
मौके पर कोतवाली घोरावल से एस एच ओ कमलेश पाल, चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव सहित कई सब इंस्पेक्टर, महिला पुरुष कांस्टेबल भी सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी करते रहे। एसडीएम घोरावल राजेश कुमार सिंह ने भी अपने तहसील के लाव लश्कर के साथ मौके का भ्रमण करते हुए जायजा लिए ।कार्यक्रम का सफल संचालन आश्रम पद्धति विद्यालय के सहायक अध्यापक परितोष कुमार मिश्रा ने किया।
Nov 26 2024, 20:06