गोपीगंज में 60 किमी की दूरी पर दो टोल व्यापारियों ने टोल प्लाजा को हटाने मांग की
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लाला नगर मे स्थित टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियो व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया।मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष रतनलाल अग्रहरि व जिला अध्यक्ष डा. घनश्याम दास गुप्ता के साथ नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी लालानगर टोल प्लाजा पहुचे, जहां विरोध प्रदर्शन के बाद प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह को केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम का पत्रक सौंपा।पत्रक में अवगत कराया गया कि कई बार पत्र देने के बावजूद आजतक लालानगर टोल बंद नही किया गया,हंडिया टोल प्लाजा एवं लाला नगर टोल प्लाजा की दूरी मात्र 34 किलोमीटर है।
जिसके चलते वाहन स्वामियों को हंडिया टोल प्लाजा से टोल टैक्स देने के बाद लाला नगर टोल प्लाजा पर भी टोल टैक्स देना पड़ता है, जिसकी वजह से वाहन स्वामियों को मात्र 34 किलोमीटर के एरिया में टोल टैक्स देना पड़ता है,जबकि 60 किलोमीटर के दायरे चलाए जा दो टोल को अनैतिक बताते हुए एक को बंद करने का आश्वासन दिया गया था। इसके अलावा आपने आश्वासन भी दिया था 03 महीने के अंदर 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दो टोल को हटाना तो दूर स्थानीय वाहनों से भी टैक्स वसूली किया जा रहा है। स्थानीय वाहन को छूट देने के साथ एक टोल को बंद करने की मांग करते हुए कहा कि यथा शिघ्र मांग पूरी होने तक व्यापार मंडल का आंदोलन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अनुज बरनवाल, शिव शंकर गुप्ता,जगत मोदनवाल, शिव प्रकाश गुप्ता,दिनेश कुमार, कपिल कौशल,विट्टू सिंह,अभिषेक,सतीश कुमार, दीपक सिंह,आनंद सोनी, रंजीत, गोपाल,गुड्डू,मनोज, धीरज,आसिफ,नवीन कुमार सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।
Nov 26 2024, 18:17