गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर की खुलासा
गया/डोभी। धनगांई थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या मामले में एक युवक को विशेष टीम गठन कर किए गिरफ्तार। इस मामले का उद्भेदन शेरघाटी 2 के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने एसडीपीओ कार्यालय डोभी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार की दोपहर तीन बजे जानकारी दी है।
इस मामले में बताया गया थाने को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम लाठ बेला में अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु धनगाई थाना के द्वारा तत्क्षण वहाँ पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायल व्यक्ति को एन०एम०सी०एच०, गया भेजा गया। इस संबंध में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर धनगाई थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें धनगाई थानाध्यक्ष, धनगाई थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को शामिल किया गया। FSL एवं डॉग स्क्वाड की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया।
उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अन्दर इस कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त छोटु यादव उर्फ पटंगर, पिता स्व० दिलचंद यादव, सा० गरवैया टोला रेगनीया टॉड, थाना बराचट्टी, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व से चल रहे विवाद के कारण ये और इनके अन्य सहयोगियों के द्वारा उक्त व्यक्ति को गोली मारी गई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
Nov 26 2024, 09:43