बिहार के इस आईपीएस अधिकारी का नाम सुनते ही कांप जाते है बड़े-बड़े अपराधी, फिर उनकी बिहार हो रही वापसी
डेस्क : 1994 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन जिसका नाम सुनते ही बड़े-बड़े क्रिमिनल थरथराने लगते हैं उनकी बिहार वापसी हो रही है। कुंदन कृष्णन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस अपने गृह राज्य लौट रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके बिहार वापस आने का आदेश जारी कर दिया है। कुंदन कृष्णन अभी तक CISF में एडीजी के पद पर तैनात थे। उनकी वापसी को राज्य में बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना के रूप में देखा जा रहा है।
जारी अधिसूचना के अनुसार कुंदन कृष्णन, आईपीएस (बीएच:94), अतिरिक्त महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को उनके मूल कैडर में समयपूर्व प्रत्यावर्तन के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी देने का निर्देश दिया गया है। उनके कैडर के अनुरोध पर तत्काल प्रभाव से अधिकारी की कार्यमुक्ति की तारीख इस मंत्रालय को सूचित की जाए।
बता दें कुंदन कृष्णन मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं और यह जिला यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला भी है। बिहार में नीतीश कुमार के सीएम बनने से पहले राष्ट्रपति शासन में कुंदन कृष्णन को पटना का एसएसपी नियुक्त किया गया था। वो तभी से एक्शन मोड में थे और नए कीर्तिमान बनाते रहे। पटना में एसएसपी रहते उनके नाम से ही बड़े-बड़े अपराधी कांपने लगते थे।
पटना में बतौर एसएसपी उनका बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ भी टकराव हुआ था। आनंद मोहन कस्टडी में देहरादून से सहरसा जा रहे थे। जिस क्रम में पटना में वे अनाधिकृत रूप से एक पार्टी में शामिल हो गए इसके बाद उन्हें वापस जेल भेजने क्रम में तत्कालीन एसपी कुंदन कृष्णन तथा पूर्व सांसद आनंद मोहन के बीच हाथापाई के नौबत आ गए थी। इतना ही नहीं अपने पद पर रहते हुए कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर कुंदन कृष्णन के टकराव सत्ताधारी जमात के कई नेताओं से हो चुकी है। लेकिन यह भी सच है कि सुबह में जब-जब आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।तब तब सरकार को कुंदन कृष्णन की याद आई है।
Nov 26 2024, 09:15