रामगढ़ पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार
रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना से करीब 03 किमी उत्तर रांची रोड, इफिको कॉलोनी गेट के आस-पास एक व्यक्ति देशी कट्टा रखे हुए घुम रहा है तथा छिनतई, चोरी, मोटर साईकिल चोरी आदि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा तत्वरित कार्रवाई करते हुए परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के दिशा निर्देशन में इफिको कॉलोनी गेट के आस-पास छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस बल को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम महेन्द्र ठाकुर, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० भीखु ठाकुर, साड़म मड़ई टोला, गोमिया बोकारो बताया तथा पकड़ाये व्यक्ति से भागने का कारण पुछने पर उनके द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा पकड़ाये व्यक्ति का तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के कमर से एक लोहे का देशी कट्टा जिसमें एक जिंदा गोली लोड पाया गया। बरामद लोहे का देशी कट्टा एवं जिंदा कारतुस के संबंध में सख्ती से पुछताछ करने पर बताया गया कि अवैध देशी कट्टा एवं कारतुस को बंगाल से खरीदा था। जिससे बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद आदि क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ छिनतई, चोरी, मोटर साईकिल चोरी आदि अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका हूँ। पिछले 08 दिनों से मैं रामगढ़ क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा हूँ। अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतुस रखने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस सदंर्भ में रामगढ़ थाना कांड सं० 363/2024 dt- 24-11-2024 US-25(1B)(a)/26(2) आर्म्स एक्ट 1959 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अभियुक्त के पास से बरामद सामान में एक लोहे का देशी कट्टा (जिसकी लम्बाई करीब 29 से0मी0) , एक 315 बोर का जिंदा गोली जिसके पेंद पर OK 94 7Z लिखा हुआ, एक एसीइ कंपनी का छोटा कीपैड मोबाइल, जिसमें Airtel का सीम नं0 9006787207 एवं VI का सीम नं0 9708933824 लगा हुआ। एक ग्रे रंग का 2023 लिखा हुआ डायरी गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास 1 . गोमिया थाना कांड सं0 38/14 दिनांक 23.03.24 धारा-394 भा०द०वि०, 2. गोमिया थाना कांड सं0 90/14 दिनांक 04.07.14 धारा-394 भा०द०वि०, 3. गोमिया थाना कांड सं0 24/18 दिनांक 31.01.18 धारा-394 भा०द०वि० , 4. गोमिया थाना कांड सं0 48/22 दिनांक 25.04.22 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट , 5. गोमिया थाना कांड सं0 78/23 दिनांक 12.08.23 धारा-395/397 भा०द०वि० , 6. गोमिया थाना कांड सं० 81/23 दिनांक 22.08.2023 धारा-414/34 भा०द०वि० एवं धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट इस छापामारी दल में शामिल मुख्य रूप से परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ , पु०नि० कृष्णा कुमार, थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , स०अ०नि० मनोज कुमार, रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
Nov 25 2024, 20:39