रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंडर-14 इंटर डिस्ट्रिक्ट में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला की टीम की घोषणा।
रामगढ : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंडर-14, इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2024-25 में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला के टीम धनबाद एवं बोकारो में पांच जिला के साथ लीग मैच खेलेगा रामगढ़ जिला की टीम बनाने के लिए पिछले सप्ताह रविवार को स्थानीय छावनी फुटबॉल ग्राउंड में ट्रायल लिया गया था कोच एवं सलेक्टरों ने उपस्थित 33 खिलाड़ियों के बीच ट्रायल दिया जिसका प्रथम शॉर्टलिस्ट 22 खिलाड़ियों का किया गया था उन्हें महेंद्र राणा कोच के द्वारा तैयार कर 24 नवंबर को टीम की घोषणा की गई जिसमें 15 खिलाड़ियों को टीम के मैनेजर एवं कोच सूरज प्रसाद एवं अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आज प्रातः धनबाद रवाना किया गया रामगढ़ जिला का प्रथम मैच पश्चिमी सिंहभूम के साथ दिनांक 26/11/2024 को धनबाद में खेलेगा। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार आए सह सचिव एवं सलेक्ट वीरेंद्र प्रसाद पासवान, कोषाध्यक्ष एवं सलेक्ट सूरज प्रसाद कोच महेंद्र राणा ने टीम की घोषणा किया टीम के कप्तान सुमित कुमार को बनाया गया वहीं तुषार मांझी को उप कप्तान टीम के अन्य सदस्यों में शिवम कुमार गोप,अमन प्रसाद, उमर रजा,मृत्युंजय कुमार शर्मा, आलोक टुडू, विद्यासागर, अरविंद राज, पुरोहित कुमार, कुमार सूर्यवंश राज,शशांक, रौनक पासवान, रमित सिंह, सार्थक सिंह के अलावा पांच खिलाड़ियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है जिनके नाम निम्न है पुनित महतो, अर्चित कुमार, अर्णव राज, संस्कार पटेल, पराग गुप्ता के अलावा टीम मैनेजर सूरज प्रसाद एवं टीम के कोच अभिषेक कुमार को बनाकर टीम के साथ रवना किया गया. इस मौके पर उपस्थित रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू ,मानद सचिव अरुण कुमार राय, सहसचिव रोहित कुमार कोच महेंद्र राणा इत्यादि ने टीम को शुभकामना देकर रामगढ़ से धनबाद के लिए रवाना किया । सचिव अरुण कुमार राय ने बताया जेएससीए के द्वारा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का 2024- 25 सत्र का प्रथम टूर्नामेंट प्रारंभ होने जा रहा है रामगढ़ जिला के टीम काफी सशक्त एवं ऊर्जावान खिलाड़ी के उपस्थिति में रामगढ़ जिला बेहतर प्रदर्शन करेगा रामगढ़ जिला अंडर-14 झारखंड में विजेता रह चुका है और वर्तमान सत्र की टीम भी रामगढ़ जिला की विजेता बनने वाली ही टीम है
Nov 25 2024, 20:36