/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:विद्यालय की बालिकाओं के बीच जिविसेप्रा ने किया विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर Sonbhadra
सोनभद्र:विद्यालय की बालिकाओं के बीच जिविसेप्रा ने किया विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र रवीन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में 23 नवम्बर शनिवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन विषय पर प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सत्यारमण त्रिपाठी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सोनभद्र की अगुवाई में आयोजित शिविर के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 अंगेश मणि त्रिपाठी, श्रीमती तृप्ति मिश्रा एवं श्रीमती उषा द्विवेदी इत्यादि अध्यापिकायें तथा 70 छात्राएं उपस्थित रहीं।

शिविरार्थी बालिकाओं को दहेज प्रतिषेध कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005, लैंगिक अपराधों से संरक्षण, कार्यस्थल पर यौन शोषण संबंधी अधिनियम, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, गिरफ्तारी से पूर्व गिरफ्तारी के समय एवं उसके बाद महिलाओं के अधिकार संबंधी प्रावधान व कानून, पूर्व गर्भाधान और प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 अधिनियम की धारा 12 के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के अधिकार के बारे में भी उन्हे जागरूक किया गया।

महिला हेल्पलाइन नं0 1090 एवं नालसा पोर्टल 15100 हेल्पलाइन नं0, “Sex Selection Decline in child sex ratio under PCPNDT Act”, (LGBTQIA) एवं विभिन्न साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के क्रियान्वयन के क्रम में यह आयोजन किया गया।

*सोनभद्र:स्ट्रीट चिल्ड्रेन के चिन्हांकन व पुनर्वासन हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान- शेषमणि दुबे*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- उत्तर प्रदेश - राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चन्देल व रंजना चौबे की अध्यक्षता मे बाल कल्याण समिति कार्यालय विकास भवन में बैठक आहुत किया गया। 

संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक एवं गायत्री दुबे द्वारा बताया गया कि सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के सर्वे कराकर उनकी संख्या का आंकलन तथा उनके पुनर्वासन हेतु उन पर आने वाले व्यभार का मुल्यांकन किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार किया जाना हैं। 

 ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि सड़क/फुटपाथ जैसी परिस्थितियों में रहने वाले ऐसे सभी बच्चों का सर्वे कराकर वास्तविक डाटा को बाल स्वराज पोर्टल पर अपडेट कराया जायेगा साथ ही उन सभी बच्चों को योजनान्तर्गत पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा। 

सीमा शर्मा एवं सुधा गिरी द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर काल करके जानकारी लिया जा सकता हैं। समिति के सदस्य द्वारा सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि चिन्हित बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जाये। 

   

बैठक मे बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चन्देल, रंजना चौबे, जिला बाल संरक्षण इकाई सें संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से केसवर्कर सीमा शर्मा, सुपरवाईजरी सत्यम चौरसिया,सुधा गिरी, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई टीम आदि उपस्थित रहे।

सोनभद्र:जिविसेप्रा के मीडिएशन सेंटर ने निभाई भूमिका, साथ रहने को दम्पत्ति हुए राजी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के तत्वावधान में स्थित मीडिएशन सेंटर में गुरुवार को एक दंपत्ति के विवाद की मध्यस्थता अधिवक्ता मध्यस्थ पूनम सिंह एडवोकेट मीडिएटर द्वारा की गयी। सुनवाई के दौरान दम्पत्ति अपने पिछले गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहने को राजी हो गये हैं। निवासी सलखन परगना- अगोरी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र निवासी कविता की शादी लगभग वर्ष 2022 में ग्राम कनेटी थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र निवासी शिवमणि यादव से हुई थी। शादी के बाद वर्ष जुलाई 2022 में दम्पत्ति के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद कविता अपने मायके आकर रहने लगी।

शिवमणि ने पत्नी के खिलाफ परिवार न्यायालय में धारा- 9 हिन्दू विवाह अधि01955 के अन्तर्गत् मुकदमा दाखिल किया। पत्रावली को माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय से विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित मध्यस्थता केन्द्र में सुलह-समझौता हेतु प्रेषित किया गया। मामले की सुनवाई मीडिएशन सेंटर में की गई। मीडिएशन सेंटर द्वारा भेजे गये नोटिस के बाद कविता मीडिएशन सेंटर में हाजिर हुयी। सेंटर में हुई बातचीत में दोनों के बीच सारे गिले-शिकवे दूर हो गये। दम्पत्ति के बीच समझौता हो गया। सुनवाई के दौरान शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा उक्त दम्पत्ति को भविष्य में एक-दूसरे का सम्मान करते हुए दाम्पत्य जीवन का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया गया। यह जानकारी शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दी गयी है।

सोनभद्र:जन कल्याण ग्राम उद्योग सेवा आश्रम द्वारा दिव्यांग प्रदर्शनी का आयोजन 3 दिसंबर

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र - ओबरा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनकल्याण ग्राम उद्योग सेवा आश्रम द्वारा रावर्ट्सगंज में दिव्यांग प्रदर्शनी दिनांक 3 दिसंबर,24 मंगलवार को आयोजन किया जाएगा जिसमें दृष्टिबाधित जनों के लिए नोट पहचानने व कला संगीत वादन आदि तथा अन्य दिव्यांगजन हेतु चित्रकला पोस्टर पेंटिंग रंगोली गायन वादन अन्य प्रतिभा प्रदर्शन हेतु प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है ।इच्छुक दिव्यांग प्रतिभागी उक्त आयोजन में प्रतिभाग कर सकते हैं । उक्त आशय की जानकारी दिव्यांग छात्र कमलेश कुमार के द्वारा दिया गया । जिनसे उक्त सम्पर्क नम्बर 9336182997 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सोनभद्र:कनहर और सोन नदी में अवैध खनन का धंधा जारी, विभाग मूकदर्शक

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा वन प्रभाग के चोपन, कोन के सोन नदी व रेणुकूट वन प्रभाग के विंढमगंज वन रेंज के अन्तर्गत बौधाडीह, कोरगी कनहर नदी के अलावा सोन नदी के ब्रह्मोरी बालू साइड के संचालकों द्वारा खुलेयाम एनजीटी के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार विंढमगंज वन रेंज के कोरगी,बौधाडीह कनहर नदी से संबंधित विभाग की मिलीभगत से विना परमिट ओवरलोड गाड़ियां वन रेंज कोन की सड़कों पर सरपट दौड़ रही है और वहीं दूसरी तरफ अवैध खनन करने का सिलसिला अनवरत जारी है। जिससे इन माफियाओं द्वारा सरकार के राजस्व की भारी क्षति पहॅुचाई जा रही है । जहां अवैध खनन कर्ताओं के हौसलें बुलंद हैं। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वन रेंज कोन के संबंधित अधिकारियों के द्वारा विना परमिट की गाड़ी पकड़ी गई थी किन्तु उसे किन कारणों से छोड़ दिया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिसके क्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा राजस्व व जनहित को देखते हुए शिकायत सम्बन्धित विभाग से किया जा चुका है। लेकिन कोई कार्यवाही न होने की स्थिति में लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि खनन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नदी के अन्य जगहों से रास्ता बनाकर जंगली जगहों पर डंप करते हैं और वहाँ से अवैध तरीके से बालू का परिवहन किया जाता है। इस प्रकिया से न केवल नदी के प्राकृतिक प्रवाह में रुकावट आ रही है बल्कि पर्यावरण संरक्षण कानूनों का उलंघन कर अनदेखा किया जा रहा है।

भारतीय खनिज संरक्षण नियम के तहत नदी के भीतर खनन करना और किसी भी प्रकार का निर्माण करना अवैध है। इसके वावजूद ब्रह्मोरी , कोरगी, बौधाडीह बालू साइड में नदी के बीचोबीच अवैध रास्ता बनाकर दिन रात । अवैध बालू खनन किया जा रहा है। सोन नदी, कनहर नदी पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986, वन संरक्षण अधिनियम, 1928, जल प्रदुषण की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 1974-29, और वायु प्रदूषण के रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 1981-30 और वन्य जीवन संरक्षण अधीनियम, 1972, और खान और खनिज, विकास और विनियमन 1957 के तहत सुनिश्चित है कि नदी की बहाव और जैव विविधता सुरक्षित रहे लेकिन पोकलेन मशीनों के उपयोग से नदी की प्राकृतिक स्वरूप को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं ब्रह्मोरी, कोरगी, बौधाडीह बालू साइड में हो रहे अवैध खनन व प्रदर्शित कर रहा है कि सम्बन्धित विभाग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।

खनन गतिविधियों में हो रही अनियमितताएं को लेकर स्थानीय लोगों ने अवैध खनन पर चिंता वयक्त करते हुए कहा है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा ब्रह्मोरी, कोरगी, बौधाडीह साइड पर हो रहे भ्रष्टाचार व एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वाले पट्टाधारको व अवैध खनन , विना परमिट के परिवहन करने पर तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्यवाही नही की गयी तो स्थानीय लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

यूपी सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोंड करेंगे सभी प्रतिभावान प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।भारत सरकार की फिट इंडिया उद्देश्य के तहत उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन और धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान में 30 नवंबर 2024 को योगासन प्रतियोगिता योग महोत्सव का आयोजन क्लब नम्बर 4 ओबरा सोनभद्र में किया जायेगा कार्यक्रम में मुख्य में मुख्य रूप से पुलिस महानिरीक्षक आर.पी.सिंह विंध्याचल ,जिलाधिकारी सोनभद्र जी मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम में विभिन्न प्रान्तों के योगा प्रतियोगिता में कई हजार की संख्या में सम्मिलित होंगे योग प्रतिभागी ।

उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान द्वारा फिट इंडिया योजना के तहत योग प्रतियोगिता योग महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 30 नवंबर 2024 को प्रात: 7:00 से क्लब नंबर चार ओबरा सोनभद्र में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जयराम सिंह ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी ओबरा,योग गुरु आचार्य संस्थापक धनवंतरी पतंजलि ओबरा को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों /महाविद्यालय के पांच-पांच छात्र - छात्राओं उक्त योगसना योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना आवश्यक है ।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये जाने हेतु पंजीकरण का समय 7:00 बजे से 8:00 तक निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपने - अपने साथ आधार कार्ड एवं विद्यालय से निर्गत आईडी कार्ड की छाया प्रति साथ ले आना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं आॅनलाइन पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर 7318493702 9451848184 ,94150 12909 पर संपर्क करने व सभी शिक्षण संस्थानो को कार्यक्रम में अपने विद्यालय में अध्यनरत पांच-पांच छात्र - छत्राओं को योगासन प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभा का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक के साथ निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

सोनभद्र:भ्रष्टाचार मुक्त हो प्रदेश के न्यायालय और तहसील-राकेश शरण मिश्र

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने प्रदेश के न्यायालयो एवं तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए न्यायालय की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किया है।इस संबंध में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश के न्यायालयो और तहसीलो में व्याप्त भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग की है।

श्री मिश्र ने अपने पत्र में लिखा है कि ये बहुत ही दुखद और शर्मनाक स्थिति है कि न्याय का मंदिर कहा जाने वाला न्यायालय जहां अपने हक और अधिकार के लिए शोषित पीड़ित और परेशान आमजन अपना मुकदमा दाखिल करते हैं वहां मुकदमे को दाखिल करने से लेकर उसकी सुनवाई तक वादकारियो को अच्छा पैसा रिश्वत के रूप में देना पड़ता है। जिसके कारण बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोग न्याय पाने से वंचित हो जाते हैं क्योंकि उनके पास रिश्वत देने के लिए पैसा नही होता।

श्री मिश्र ने कहा है कि न्यायालयो में मुकदमों की संख्या बढ़ने का एक बहुत बड़ा कारण भ्रष्टाचार और रिश्वत खोरी है और यदि इस पर आप द्वारा किसी प्रकार रोक लगा दिया जाए तो वाद कारियो को अत्यधिक राहत मिल सकेगी। श्री मिश्र ने मांग किया है कि कम से कम न्यायालय और तहसील परिसर को भ्रष्टाचार मुक्त करने हेतु आवश्यक और कठोर कदम उठाने की कृपा करे जिससे आमजन का न्यायालय के प्रति सम्मान और विश्वास कायम हो सके। साथ ही श्री मिश्र ने यह भी मांग किया है कि प्रदेश के सभी न्यायालय में और तहसीलों में सी सी टी वी कैमरा युक्त करवाए जाएं जिससे न्यायालय और तहसील में किए जा रहे कार्यो की पारदर्शिता कायम हो सके।

सोनभद्र:डम डम गुफा स्थित शिव पार्वती मंदिर मार्ग हुआ खस्ताहाल दर्शनार्थी हुए बेहाल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा के गुप्तकाशी के नाम से विख्यात धर्म स्थलों में से एक है, सलाई बनवा डाला स्थित शिव पार्वती अमर गुफा जो डम डम गुफा के नाम से भी जाना जाता है, यहां बताते चले की डम डम गुफा स्थित भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर आसपास के क्षेत्र के अलावा पूरे जनपद के शिव भक्तों का आस्था का मुख्य केंद्र बिंदु माना जाता है जहां दर्शनार्थी आए दिन सैकड़ो की संख्या में पूजा अर्चन व दर्शन हेतु आते हैं।

गौरतलब है कि जहां एक और श्रद्धालु डम डम गुफा स्थित शिव पार्वती मंदिर में पूजा अर्चन करके मंदिर की शोभा की सराहना करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर मंदिर मार्ग में स्थित गडडो के कारण मंदिर पहुंचने में आने वाली कठिनाइयो के कारण शासन प्रशासन को कोसते भी हैं, यहां बताते चलें कि आप जैसे ही ओबरा डाला मुख्य मार्ग से रेलवे क्रॉसिंग पार करके शिव पार्वती अमर गुफा स्थित शिव मंदिर के लिए मुड़ेंगे तो मंदिर मार्ग आपका पत्थरों व गडडो के साथ स्वागत करेगा गडडो से बचेंगे तो पत्थरों में फसेंगे पत्थरों से बचेंगे तो गड्डो में फसेंगे यह स्थिति मंदिर पहुंचने तक जारी रहेगी ।

जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं यहां गौरतलब है कि यह मार्ग केवल मंदिर के लिए ही नहीं बल्कि मंदिर के आसपास के गांव के राह वासियो के आने जाने का भी यह एक मार्ग है मंदिर मार्ग को देखकर यही प्रतीत होता है कि मार्ग में गड्ढे नहीं बल्कि गडडो में मार्ग है, यहां बताते चलें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा डम डम गुफा स्थित शिव मंदिर पर रैन बसेरा आदि का कार्य कराकर मंदिर को सुसज्जित करने का कार्य चल रहा है तो भक्तों का मंदिर के प्रति आकर्षण तो बड़ा है, लेकिन गड्डा पत्थर युक्त मार्ग होने के कारण भक्त श्रद्धालु श्री हर हर महादेव सेवा समिति के मंदिर के सचिव आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि आने जाने वाली दृष्टि कारण के अतिरिक्त मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग वह वृक्षारोपण करके मंदिर को बनाया जा सकता है जिसके लिए हमारी समिति श्री हर हर महादेव सेवा समिति व अल्ट्राटेक सीमेंट के पदाधिकारी से लगातार पत्राचार करती रहती है र्निर्माण की गुहार शासन प्रशासन से लगा रही है।

सोनभद्र:अपना दल एस ने ओबरा में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर: आनंद पटेल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।नवसृजित विकास खंड कोन के अंतर्गत अपना दल (एस) की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा की मासिक बैठक खेतकटवा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने की।बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से समीक्षा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने पार्टी कार्यकतार्ओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में पार्टी के विभिन्न जोनों के लिए नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए।

कांग्रेस जिला महासचिव संतोष कनौजिया ने कहा कि विधानसभा का सही गठन करना जरूरी है और सभी जोनों से बराबर संख्या में पदाधिकारी बनाए जाने चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और मुख्य अतिथि ने अधिकारियों से उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। श्री दयालु ने कहा कि संगठन में हर व्यक्ति बराबर है और सभी कार्यकर्ता अनुप्रिया पटेल के लिए बहुत ही प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकतार्ओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि शिबू शेख ने कहा कि सभी को मिलकर संगठन को मजबूत बनाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग संगठन में निष्ठा पूर्वक कार्य करना चाहते हैं उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी।पूर्व जिला मीडिया सचिव ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे। बैठक का संचालन कांग्रेस जिला सचिव संतोष कनौजिया ने किया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला मीडिया सचिव ने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरा करूंगा और पार्टी की विचारधारा घर-घर फैलाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास करूँगा। बैठक का संचालन का. जिला सचिव संतोष कनौजिया ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अपना दल एस वरिष्ठ नेता नंदू पटेल, स्थानीय निवासी सत्यनारायण पटेल, बैजनाथ पटेल , संगम पटेल, जनाब जलालुद्दीन , गिरधारी पटेल , राम नरेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

सोनभद्र:विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में सोमवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विराट रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी व रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान रामा तिवारी, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या, परमानन्द मौर्य, कलावती चौबे, विमला देवी को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अर्चन करवा कर दूसरे दिन का विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम आरती के साथ संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर कालो देवी, संगीता देवी, शिल्पा देवी, कृष्णावती, शुभराम महाराज,अभय कुमार, मुन्ना बाबा, हरिनंद बाबा, राजेंद्र महाराज, बलिराम दास बाबा, बग्गड़ बाबा, रमाकांत बाबा,भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मनोज केशरी, हीरा आदि लोग मौजूद रहे।