*प्रेम के ही वशीभूत हो यह समूचा संसार चल रहा है जिला मंत्री राजेश तिवारी*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- प्रेम के ही वशीभूत हो यह समूचा संसार चल रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने चि०विपिन कुमार कन्नौजिया सुपौत्र स्व०मेही लाल कन्नौजिया के बारात प्रस्थान के समय चि० विपिन कुमार कन्नौजिया के पिता चन्द्रमा प्रसाद कन्नौजिया(धाकड़) से उनके निज निवास हाटा प्रयागराज में कही।
बताते चले कि जिला मंत्री एवं स्व० मेही लाल कन्नौजिया के बीच बहुत ही गहरे मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध थे एवं पिता के स्वर्गवासी हो जाने पर इस रिश्ते को स्व० श्री कन्नौजिया के परिवारी जन भी इसे बखूबी से निभा रहे हैं।जिला मंत्री निरन्तर कन्नौजिया परिवार में सुख एवं दुःख के समय अवश्य शिरकत करते रहते हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रेम के ही वशीभूत हो यह समूचा संसार चल रहा है।यदि संसार में प्रेम ना होता तो इस संसार का चल पाना सम्भव न होता।प्रेम के ही वशीभूत हो सूर्य एवं चाँद चमकते रहते हैं और प्रेम के ही वशीभूत हो यह पृथ्वी अपनी धुरी पर चलायमान रहती है।प्रेम के ही वशीभूत हो जगत के पशु पक्षी चहचहाते और हँसते खेलते रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य के चेहरे पर भी असली मुस्कान तभी बनी रहेगी जब वे सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते हुए अपने परिवारी जन,सगे सम्बन्धी जन एवं अपने प्रियजनों के बीच निःश्चल भाव से प्रेम करें और यही वास्तविक मानव की मानवता है।
जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जगत का उत्पन्न कारक प्रेम है,हम और तुम बंधे उसी में प्रेम ही सबका फ्रेम है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा बहुत ही सुन्दर एवं अद्वितीय भाषा में प्रेम का वर्णन किया है एवं मानव समाज को प्रेम की डोरी से बाँधने हेतु प्रेरित किया है।वास्तव में इस जगत का मूल सार प्रेम ही है जिसमें वशीभूत हो यह सारा संसार चल रहा है।इस साहित्यिक एवं प्रेमपूर्ण वार्ता के दौरान हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी राममणि सिंह,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित चन्द्रमा प्रसाद कन्नौजिया(धाकड़) के परिवारी जन एवं उनके सगे सम्बन्धी जन उपस्थित रहे।
Nov 23 2024, 19:54