*विज्ञान फाउंडेशन के तहत इंटरफेस मीटिंग का आयोजन*
गुफरान खान
विकास भवन प्रयागराज में विज्ञान फाउंडेशन (गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स) कार्यक्रम के अंतर्गत आज किशोरियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ज्यादा से ज्यादा योजनाओं के तहत लाभान्वित कराने के लिए इंटरफ़ेस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में गोहरी, अशोक नगर, और गद्दोपुर की किशोरियों, महिलाओं ने भाग लिया। खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग ,कौशल विकास मिशन,समाज कल्याण विभाग,वन स्टाॅप सेन्टर से अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी।
जैसे -PM विश्व कर्मा योजना, स्पोंसर योजना,विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, और सामूहिक विवाह योजना के बारे में बताया।इस कार्यक्रम में किशोरियों, महिलाओं और कई विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महिला कल्याण विभाग (वन स्टाॅप सेन्टर) से निलिशा यादव ,खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग से ओम प्रकाश,,कौशल विकास मिशन से सुभाष सिंह,समाज कल्याण विभाग से रतन बिहारी विज्ञान फाउंडेशन से थीमैटिक लीड उपासना,किशोरी मित्र मंजू , सुजाता,अलका,और विजय लक्ष्मी तथा वालंटियर किशोरियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया।
कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल प्रदान किया।
Nov 23 2024, 19:31