/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *एस एस पब्लिक स्कूल में विज्ञान, साहित्य, हस्त शिल्प कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन* Jaunpur
*एस एस पब्लिक स्कूल में विज्ञान, साहित्य, हस्त शिल्प कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन*


जौनपुर- एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में शनिवार को विज्ञान, साहित्य और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। स्कूल के प्रबन्धक विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव, प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्रों ने माँ सरस्वती की वंदना एवं स्वागतगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रदर्शनी में बच्चो ने विज्ञान के मॉडल, श्वसनतन्त्र, ए0 टी0 एम0 का मॉडल, नये संसद भवन मॉडल, डैम परियोजना का मॉडल, कम्प्यूटर मॉडल, जलप्रदूषण, परिसंचरणतंत्र, अंग्रेजी भाषा के मॉडल, हिन्दी भाषा के मॉडल, संस्कृत भाषा के मॉडल, संगीत विषय जैसे-सितार, ढोलक, मृदंग, गिटार के मॉडल को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर अभिभावक और छात्रो ने प्रदर्शनी का भरपूर अवलोकन किया। सभी छात्रो ने अपना उत्तम प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया और कहा कि विद्यालय का कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 3 दिसंबर से

जौनपुर- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत यह परीक्षाएं तीन दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर 2024 तक चलेंगी।बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर: तीन दिसंबर से 30 दिसंबर तक।  पंचम सेमेस्टर:तीन से 31 दिसंबर तक तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाएं प्रतिदिन तीन पालियों में आयोजित होंगी, जहां प्रत्येक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। विश्वविद्यालय परिसर और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्राएं अपनी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित हों।यह अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी की गई है।
पीयू क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी कंपटीशन के लिए चयनित, विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास

जौनपुर- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पुरुष क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों अमर चौधरी, त्रिपुरेश सिंह, जमशेद अहमद एवं अभिषेक कौशल का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी कंपटीशन के लिए तथा एक खिलाड़ी त्रिपुरेश सिंह का चयन मध्य प्रदेश की टीम में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

खेलकूद परिषद के सचिव प्रो ओपी सिंह ने शुक्रवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह को विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीतीं गईं ट्राफियों को सौंपा। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम ने शुक्रवार को राजस्थान जेजेटी विश्वविद्यालय झुंझुनू में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही कबड्डी की टीम नें खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

विश्वविद्यालय की पुरुष हॉकी टीम ने संभलपुर विश्वविद्यालय,उड़ीसा में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में आज हेमचंद दुर्ग विश्वविद्यालय को 9-0 से पराजित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता जो कि 06 सितम्बर से 09 सितम्बर तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित थी। उसमें भी वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही है। साथ ही पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय बैडमिन्टन पुरूष प्रतियोगिता जो नेशनल स्पोर्टस विश्वविद्यालय, मणिपुर द्वारा 06 से 10 नवम्बर तक आयोजित थी। उसमें भी विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही है। उन्होंने बताया कि सम्बलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा द्वारा 11-16 नवम्बर को आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय हाकी महिला प्रतियोगिता में भी  पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। साथ ही सम्बलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा द्वारा 22 से 25 अक्टूबर को आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय बैडमिन्टन महिला प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह खिलाडियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने विश्वविद्यालय का मस्तक गर्व से ऊँचा कर दिया है। इस अवसर पर खेल कूद परिषद के सचिव प्रो ओपी सिंह, प्रोफेसर मनोज मिश्र, डॉ.सुनील कुमार, रजनीश सिंह, योगाचार्य जय सिंह, डॉ.राजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित लोग उपस्थित रहे।
सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर के वार्षिकोत्सव में शिक्षा और मानव कल्याण पर हुई अहम बातें
जौनपुर- सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव 'मानवता - शिक्षा का लक्ष्य' में मुख्य अतिथि बिशप यूजीन जोसेफ ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय की टीम के बेहतर परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा और मानव कल्याण के लिए निरंतर सोचते रहना चाहिए और सुपर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी) का उपयोग शिक्षा में बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी सही पसंद (राइट चॉइस) बनाने की बात कही, क्योंकि यही उनके भविष्य का मार्गदर्शन करेगा।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नारी शिक्षा और नारी सशक्तीकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में हर व्यक्ति की समान शिक्षा का अधिकार होना चाहिए, और यह नारी के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण से ही समाज का समग्र विकास संभव है, और यह शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है।विद्यालय के प्रिंसिपल फेलिक्स डिसूजा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफलता के लिए विद्यालय की पूरी टीम को श्रेय जाता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत 'दीप जलाना' से हुई, इसके बाद 'प्रार्थना नृत्य' और 'स्वागत भाषण' जैसी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों में 'झटका जरा सा', 'बाल्यकाल का कल्पना', 'जो अच्छा करो, अच्छा ही होगा' और 'कृपा, स्वर्गीय आशीर्वाद' जैसे कार्यक्रम शामिल थे।कार्यक्रम में गाजीपुर हार्टमैन कॉलेज के प्रिंसिपल फादर पी. विक्टर, फादर हेनरी, फादर रोनी, फादर सी. थॉमस, फादर एंटोनी सामी, और फादर एंटोनी रॉड्रिक्स सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया।
महिला हॉस्टल में कैमरा मिलने की अफवाह से मचा हड़कंप,पुलिस और प्रशासन की छानबीन के बाद भी नहीं मिला कैमरा

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई हॉस्टल में सोमवार रात शौचालय में कैमरा होने की सूचना ने छात्राओं, प्रशासन और पुलिस को हिला कर रख दिया। छात्राओं की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गहन जांच की, लेकिन कैमरे की पुष्टि नहीं हो सकी। इस घटना ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था और छात्राओं की सतर्कता दोनों को चर्चा का केंद्र बना दिया है।

मीराबाई हॉस्टल, जहां सीनियर और जूनियर छात्राएं रहती हैं, में रात को कुछ छात्राओं ने शौचालय में ऐप की मदद से खुफिया कैमरा होने का संकेत पाया। सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे जागरूकता कार्यक्रमों से प्रेरित इन छात्राओं ने एक तकनीकी ऐप का उपयोग किया। बताया गया कि जब शौचालय में लाइट बंद कर इस ऐप से जांच की गई, तो वहां रोशनी जैसी चमक दिखाई दी। इस पर उन्हें कैमरा होने का संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।छात्राओं के बताए अनुसार पुलिस ने भी ऐप का उपयोग कर शौचालय की जांच की, लेकिन शारीरिक रूप से कोई कैमरा नहीं मिला।

घटना के बाद हॉस्टल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड, पुलिसकर्मी, प्रॉक्टर, चीफ वार्डन और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे। मीराबाई हॉस्टल की सुरक्षा महिला गार्डों और सफाई महिला कर्मचारियों पर आधारित है। किसी बाहरी व्यक्ति, विशेष रूप से पुरुष, को अंदर जाने की इजाजत नहीं होती।इसके बावजूद, यह अफवाह कि शौचालय में कैमरा हो सकता है, सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

जागरूकता कार्यक्रमों और तकनीकी साधनों के बढ़ते उपयोग ने छात्राओं को सतर्क तो बनाया है, लेकिन इसका दुरुपयोग या भ्रम की स्थिति उत्पन्न होना भी एक चुनौती बनता जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने यह संभावना जताई कि यह घटना छात्राओं की किसी गलतफहमी या मजाक का परिणाम हो सकती है।इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और तकनीकी जागरूकता को सही दिशा में उपयोग करने की जरूरत को उजागर किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की गहराई से जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

"महिला हॉस्टल के शौचालय में कोई ऐसा कैमरा नहीं मिला है। कई छात्राओं ने ऐप की मदद से शौचालय के अंदर रोशनी देखी, जिससे उन्हें खुफिया कैमरा होने का संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जांच-पड़ताल में ऐसा कुछ फिलहाल नहीं मिला है।"

-संतोष कुमार यादव, प्रभारी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी

महिला हॉस्टल में वीडियो वायरल की धमकी, छात्राओं में दहशत, बढ़ा आक्रोश

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई हॉस्टल में कैमरा होने की अफवाह के बाद अब एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ छात्राओं के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए बातचीत का दबाव बनाया जा रहा है। इन संदेशों में उन्हें धमकी दी गई कि यदि वे बातचीत नहीं करेंगी तो उनके वॉशरूम के कथित वीडियो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।

स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब कुछ छात्राओं को व्हाट्सएप पर उनके वॉशरूम इस्तेमाल करते हुए वीडियो भेजे गए, जिन्हें कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया। यह देखते ही छात्राएं घबरा गईं, और दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस घटना के बाद न केवल छात्राओं बल्कि पूरे विश्वविद्यालय में आक्रोश का माहौल है।घटना की सूचना फैलते ही कई छात्र मीराबाई हॉस्टल के बाहर जमा हो गए।

छात्रों और छात्राओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस अब तक इस मामले में स्पष्ट स्थिति नहीं दे सके हैं। हालांकि, पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव ने कैमरे की उपस्थिति से इनकार किया था, लेकिन अब वायरल वीडियो की धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।छात्राओं और छात्रों ने हॉस्टल की सुरक्षा बढ़ाने और अज्ञात नंबरों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर से पुनर्विचार की आवश्यकता पर जोर दिया है।

एस एस पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस मेला

मल्हनी (जौनपुर):

सिद्दीकपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, डॉ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

बाल मेले में विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें वड़ा पाव, स्वीट कॉर्न, इडली-सांभर, क्रीमरोल, मोमोज, गुलाब जामुन, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स आदि शामिल थे। साथ ही, मनोरंजन के लिए कई खेल जैसे रिंग गेम, बर्निंग कैंडल, स्ट्रोकिंग, सब खेलो सब जीतो, हाउजी गेम, हिटिंग बॉल द ग्लास और म्यूजिक ऑन डिमांड का आयोजन भी किया गया। अभिभावकों के लिए भी विशेष प्रतियोगिताएं रखी गईं, जिससे माहौल और उत्साहपूर्ण हो गया।प्रबंधक विश्वतोष नारायण ने इस आयोजन के महत्व को बताते हुए कहा कि बाल मेले से छात्रों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ता है। प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

सरकारी पीजी कॉलेज मिहरावा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार की विवरणिका जारी

मल्हनी (जौनपुर):

सरकारी पीजी कॉलेज मिहरावा में 13 और 14 दिसंबर को "विकसित भारत पर विशेष संदर्भ सहित भारत में शहरीकरण: समसामयिक मुद्दे और चुनौतियाँ" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। इस सेमिनार की विवरणिका का विमोचन कॉलेज के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह और प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने किया।

प्रबंधक सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से छात्रों और शोधार्थियों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। उन्होंने इसे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक अनोखा अवसर बताया, जहाँ उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों से आए विद्वानों के शोध सुनने और ज्ञानवर्धन करने का मौका मिलेगा।सेमिनार में देशभर से सैकड़ों प्रोफेसर और शोधार्थी भाग लेंगे। समन्वयक प्रो. मुक्ता राजे ने बताया कि आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित इस सेमिनार में कई महत्वपूर्ण सत्र होंगे, जिनमें शहरीकरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों और उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. राजबहादुर यादव, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. नीतीश यादव, डॉ. रणधीर कुमार, डॉ. संजय शर्मा, और डॉ. तारकेश्वर सिंह भी उपस्थित रहे।

अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय बनी चैम्पियन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेजर ध्यान चन्द क्रीडा संकुल में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता में  पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही. समापन समारोह की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष टीम के कैप्टन  मंजीत और कोच निर्भय सिंह को विजेता ट्रॉफी प्रदान की. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया. विशिष्ट अतिथि कुलसचिव महेन्द्र कुमार  एवं वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने   खिलाड़ियों को  बधाई दी तथा उत्साहवर्धन किया।   

प्रतियोगिता के आखिरी   दिन का पहला मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी को 32-15 के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ और ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बीच खेला गया जिसमें महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ ने ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को 35-21 के अन्तर से पराजित किया। तीसरा मैच मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर और ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बीच खेला गया जिसमें  वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को 39-19 के अन्तर से पराजित किया।

चौथा मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ को 31-21 के अन्तर से पराजित किया।  निर्णायक की भूमिका में रवि चन्द यादव, दशरथ पाल, विरेन्द्र यादव, मो0 अकरम, जे0पी0 सिंह, धीरज प्रसाद, प्रशान्त सिंह, श्री ध्वज, अमित कुमार, हूबलाल, राकेश यादव, लाल साहब, कमलेश सिंह, अखिलेश यादव, धर्मेन्द्र पटेल, गुलाब चन्द यादव, कन्हैया लाल, सुरेश कुमार यादव आदि रहे।समापन सत्र में  ओ0पी0 सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो0 देवराज सिंह, अध्यक्ष, शिक्षक संघ, डॉ. राहुल सिंह,  महामंत्री  डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रो0 राजकुमार , डा0 मनीष प्रताप सिंह, डा0 श्याम कन्हैया, डा0 दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ0 शेखर सिंह, प्रो0 चन्द्रभान सिंह, प्रो. अमित श्रीवास्तव, डा0 विजय प्रताप तिवारी, डा0 नृपेन्द्र सिंह, डा0 पी0के0 सिंह कौशिक, नन्द किशोर सिंह, अध्यक्ष, कर्मचारी संघ, रमेश यादव, महामंत्री, कर्मचारी संघ, रजनीश कुमार सिंह, खेल सहायक, डा0 राजेश सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, जय सिंह गहलोत, विजय प्रकाश, अल्का सिंह, भानू शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग हेतु स्वयंसेवकों को कुलपति ने किया रवाना

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु 08 स्वयंसेवक -स्वयंसेविकाओं का दल विश्वविद्यालय से रवाना हुआ।

कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय के सरस्वती सदन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर निश्चित तौर पर समाज और राष्ट्र के प्रति विद्यार्थियों का जो दृष्टिकोण बनेगा वह जीवन पर्यंत रहेगा। हमारे मन में सेवा भाव ही हमें सकारात्मक तरीके से जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने बताया कि यह सभी स्वयंसेवक 10 से 19 नवंबर 2024 तक बी .आई.टी.पटना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करेंगे ,इसके बाद इनका चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए होगा। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव ,शिया कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. तेज प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय मंत्री, डॉ नीरज कुमार सिंह, डॉ. सुनील कुमार , डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर इस अवसर पर उपस्थित रहे।