Nanded Lok Sabha By Election Result 2024 LIVE Updates: नांदेड़ सीट पर बीजेपी को झटका, कांग्रेस लगातार बना रही बढ़त
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना हो रही है. कांग्रेस ने रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने डॉ. संतुक हंबार्डे को मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस के रवींद्र चव्हाण आगे चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, रवींद्र चव्हाण को अब तक 65546 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. संतुक हंबार्डे को 61175 वोट मिले हैं. कांग्रेस के चव्हाण 4371 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, तीसरे नंबर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी है, जिसे 8037 वोट मिले हैं.
यह सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन की वजह से खाली हुई है. लोकसभा चुनाव के महज दो महीने बाद ही अगस्त, 2024 में कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन हो गया था.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत
इससे पहले अप्रैल-मई में कराए गए लोकसभा चुनाव में नांदेड लोकसभा सीट पर बीजेपी के निवर्तमान सांसद प्रतापराव पाटिल चिखलीकर और कांग्रेस के प्रत्याशी वसंत चह्वाण के बीच मुकाबला था. वसंत चह्वाण ने 59,442 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. वसंत को चुनाव में 5,28,894 वोट मिले थे, जबकि प्रतापराव पाटिल चिखलीकर को 4,69,452 वोट आए थे. नांदेड़ राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से एक होने के साथ एक जिला भी है.
साल 2019 के संसदीय चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई और प्रतापराव गोविंदराव चिखलीकर सांसद बने. चिखलकर को 486,806 वोट मिले जबकि कांग्रेस के अशोक चव्हाण को 4,46,658 वोट मिले.
नांदेड़ के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इस सीट पर 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव कराए गए थे, तब कांग्रेस के उम्मीदवार शंकरराव टेलकीकर को जीत हासिल हुई थी. फिर 1957 के चुनाव में कांग्रेस ने देवराव नामदेवराव कांबले को टिकट दिया और वो विजयी हुए. 1962 में कांग्रेस के तुलसीदास जाधव को जीत हासिल हुई. 1967 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां से अपना प्रत्याशी बदला और वेंकटराव तिरोडकर को मैदान में उतारा और वह भी विजयी रहे.
Nov 23 2024, 12:52