दुकानदार से मारपीट कर अधमरा करने के मामले में 18 दिन बाद भी आरोपियों को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ़्तार, SSP से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
गया ज़िले के महकार थाने की पुलिस मारपीट कर अधमरा करने वाले आरोपियों पर दर्ज प्राथमिकी के बाद भी गिरफ़्तार नहीं कर रही है। पीड़ित दुकानदार पिता-पुत्र शुक्रवार को गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पहुंचा था।
नीमचक बथानी अनुमंडल के महकार थाना क्षेत्र के नदरा गांव के रहने वाले पीड़ित प्रमोद साव ने बताया। 4 नवंबर की रात मेरा पुत्र नीरज कुमार कुड़वा बाजार स्थित अपनी सिगरेट की होलसेल दुकान बंद करके घर को लौट रहा था। इसी बीच घात लगाए दर्जन भर अपराधियों ने लाठी-डंडे लोहे के रड से बीच रास्ते में घेरकर उसपर हमला कर दिया। उस तब तक मारते रहे जब-तक वो बेहोश ना हो गया हो। फ़िर उसे बेहोशी की हालात में अधमरा नहर में फेंक दिया। गनिमत रही कि पीछे से मेरा छोटा पुत्र भी आ रहा था।
फिर उसने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज़ के लिए स्थानीय अस्पताल ले गया। घटना की जानकारी के बाद मैंने महकार पुलिस को फोन किया। पुलिस घटनास्थल पर भी आई और मामले में पीड़ित ने कई लोगों को नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मारपीट कर अधमरा करने वाले आरोपियों में लड़ंकियां गांव के रहने वाले विनोद यादव का बेटा वीर कुंवर कुमार,रोहित कुमार पिता नामालूम व तीसरा बिजोपूर गांव का रहने वाला उमेश यादव का बेटा अनमोल कुमार समेत सात अज्ञात के विरुद्ध महकार थाने में केस दर्ज किया गया था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दर्ज प्राथमिकी के बाद भी महकार थाना के थानाध्यक्ष गोपाल कुमार समेत केस के अनुसंधानकर्ता अजय सिंह का रवैया पीड़ित के प्रति ठीक नहीं है। उसने अपने आवेदन में पुत्र से 72 हजार रुपए छिनैती का भी जिक्र किया था।
परंतु उसके आवेदन को रद्द करते हुए थाना अध्यक्ष ने नए सिरे से आवेदन लिखवाया। लेकिन उक्त आवेदन में 72 हजार का जिक्र नहीं था। एसएसपी कार्यालय में दिए गए आवेदन में पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष गोपाल कुमार व अनुसंधानकर्ता अजय कुमार सिंह पर आरोपियों को नहीं पकड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदार प्रमोद साव का कहना है कि मेरी दुकान कुड़वा बाजार में सिगरेट और गुटखा होलसेलर की है। आरोपियों ने घटना वाली संध्या 4 बजे दुकान पर जबरन सिगरेट मांगने आए थे।जब नहीं दिया तो इस तरह की घटना को अंज़ाम दिया है। कैसे उठाने की भी धमकी बराबर दे रहे हैं।
पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर जब महकार थानाध्यक्ष गोपाल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया। पीड़ित प्रमोद साव के पुत्र के साथ मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट करने वाले आरोपी फरार है। फिर भी उन्हें जल्दी हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Nov 22 2024, 22:23