चीनी मिल का शुभारंभ, सबसे पहले गन्ना डालने वाले किसान को टीका लगाकर सम्मानित किया गया
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। सेक्सरिया चीनी मिल पूजा अर्चना के बाद सत्र 2024 2025 का शुभारंभ कर दिया इस मौके पर सबसे पहले गन्ना डालने वाले किसान को टीका लगाकर सम्मानित किया गया साथ ही बैलों की जोड़ी को भी मिल के पुरोहित ने टीका लगाया गन्ने की तौल करने वाले सभी कांटों की भी पूजा अर्चना की गई मुख्य गन्ना प्रबंधक डॉ अनूप ने बताया कि इस बार लगभग 125 लाख टन गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है ।
मिलकर मुख्याध्यशासी आर सी सिंगल ने पेराई शुरू होने पर गन्ना किसानों को मुबारकबाद दी और कहा कि वह गन्ना साफ सुथरा छील कर लाएं जिससे कोई दिक्कत ना आने पाए इसके इसके साथ ही बेल्जरिया तथा महमूदाबाद रोड पर बने यार्ड में गाड़ी खड़ी करने की व्यवस्था भी की गई है जिससे ट्रक ट्राली की भीड़ से नगर में जान न लगे किसानों के लिए ठंड में बचने की व्यवस्था की जाएगी उद्घाटन के अवसर पर मिल के निर्देशक विवेक सेक्सरिया सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे इस दौरान विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य विधायक बिसवां भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष सुधाकर शुक्ला सहित नगर के मान्य लोग भी मौजूद थे।
Nov 22 2024, 15:54