स्ट्रीट बज्ज न्यूज़ के खबर का असर: एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस, सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो हुआ था वायरल, बड़ा एक्शन
जेल की व्यवस्था का सिटी एसपी करेंगी जांच
गया। बिहार के गया में गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो वायरल होने के मामले में गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कप्तान आशीष भारती ने गया सेंट्रल जेल की व्यवस्था के जांच का जिम्मा नगर पुलिस अधीक्षक को दिया है।
पुलिस कप्तान ने गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वायरल वीडियो प्राप्त होते ही मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जाँच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए कारा अधीक्षक, केन्द्रीय कारागृह को निर्देशित किया है।
इस संबंध में प्रभारी उपाधीक्षक केन्द्रीय कारा के अंकित आवेदन के आधार पर रामपुर थाना कांड संख्या 617/24, दिनांक 20.11.24, धारा 52 Prison Act एवं 66 IT Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान ने कहा कि सेंट्रल जेल में फ़ोन का उपयोग करना एक सवेंदनशील अपराध है। कारा अधीक्षक, केन्द्रीय कारा को अपने स्तर से जेल के अंदर व्यवस्था में सुधार करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
विदित हो कि सबसे पहले स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ ने गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रमुखता से इस खबर को दिखलाया था। इसके बाद जिले के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बड़ा एक्शन लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच का जिम्मा दिया गया है और रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब देखना होगा कि किसकी मिली भगत से मोबाइल जेल के अंदर जाती है। यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
Nov 21 2024, 17:46