दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने तेज की तैयारी, आज जारी कर सकती है पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. आज AAP की PAC की मीटिंग है. इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी हो सकती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले दिल्ली में नेताओं का दल बदलना शुरू हो चुका है.
हाल ही में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और दिल्ली सरकार में परविहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने बीजेपी का दामन थाम लिया तो वहीं बीजेपी के पूर्व नेता और दो बार के विधायक रहे अनित झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इससे पहले बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने भी आप का दामन थाम लिया था. वो तीन बार विधायक और तीन बार काउंसलर भी रहे हैं.
फरवरी में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी में चुनाव हो सकते हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होगा. हालांकि, इससे पहले कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं. फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है.
हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद आतिशी दिल्ली की सीएम बनीं. वह दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनी हैं. इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम थीं.
BJP भी चुनाव की तैयारियों में जुटीं
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. आखिरी हफ्ते से बीजेपी दिल्ली में प्रचार प्रसार के काम में तेजी लाएगी. इसके लिए बीजेपी ने खास प्लान तैयार किया है. बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में करीब 10 पार्षद और एल्डरमैन पार्षदों को चुनाव में उतारने की तैयारी में है. बीजेपी इस चुनाव में मजबूत पकड़ और अच्छी छवि वाले पार्षदों को चुनाव लड़ाएगी.
2020 में AAP ने दर्ज की प्रचंड जीत
दिल्ली में विधानसभा सीटों की संख्या 70 है. बहुमत का आंकड़ा 36 है. 2020 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं, बीजेपी को आठ सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी को 53.57 फीसदी वोट हासिल हुए थे जबकि बीजेपी ने 38.51 फीसदी वोट हासिल की थी. कांग्रेस को 4.26 फीसदी वोट मिले थे.
Nov 21 2024, 12:13