सीएम नीतीश ने एकबार फिर लालू-राबड़ी के शासन पर किया कटाक्ष : शिक्षक नियुक्ति वितरण समारोह में बोले-पुरनका चिजवा याद रखिए
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एकबार फिर लालू-राबड़ी के शासन काल की लोगों को याद दिलाई। उन्होंने कहा कि पुरनका चिजबा को याद रखिए। अब सबका घरबा कितना बड़ा बन गया है। पटना में कोई शाम में निकलता था। लेकिन आज सबकुछ कितना बदल गया है।
दरअसल आज बुधवार को पटना के अधिवेशन भवन में 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने खुद अपने हाथों से कई शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं इस दौरान शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि अपने स्थानांतरण को लेकर शिक्षक परेशान हैं। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे।
वहीं इस दौरान उन्होंने एकबार फिर लालू-राबडी के शासनकाल की लोगों को याद दिलाते हुए जमकर कटाक्ष किया। लालू यादव और राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल की याद दिलाते हुए सीएम नीतीश ने अपने अंदाज में कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, याद रखिए। पुरनका चिजबा को याद रखिए। अब सबका घरबा कितना बड़ा बन गया है। पटना में कोय शाम में निकलता था। लेकिन अब सबकुछ बदल गया है।
साथ ही राज्य में बालिका शिक्षा एवं रोजगार की दिशा में एनडीए सरकार में हुए कार्यों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कितना कुछ किया है। पहले से अब कितना बदल गया है।
सीएम ने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार में शिक्षा की क्या स्थिति थी। 2005 के पहले स्कूलों की कमी थी। जिसपर हमने काम किया। अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद आए बदलावों की याद दिलाते हुए कहा कि हमने 2006-07 में पोशाक योजना शुरू की। 2008 में छात्राओं के लिए साइकिल योजना की शुरुआत हुई। बाद में इसे लडकों के लिए भी शुरू किया गया।
वहीं शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सबसे बड़ा ऐलान करते हुए सीएम नीतीश ने उन्हें बड़ी राहत दी। एक दिन पहले ही पटना हाई कोर्ट ने शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा आदेश सुनाया था। कोर्ट ने शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को स्थगित करने का आदेश सुनाया था। पटना हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापना पर तत्काल रोक लगाते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था। अब सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे।
Nov 21 2024, 09:26