तरंग ग्रुप ने समाजसेवी विजय वर्मा और राजेश गुप्ता को “मैन ऑफ चेंज अवार्ड 2024” से किया सम्मानि
रिपोर्टर पिंटू कुमार
तरंग ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर हजारीबाग के दो समाजसेवियों विजय कुमार वर्मा और राजेश गुप्ता को मैन ऑफ चेंज अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके समाज सुधार में दिए गए अनूठे योगदान के लिए दिया गया।
तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पहल उन पुरुषों को पहचान देने के उद्देश्य से की गई है, जो अदृश्य रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में पुरुषों की भूमिका को भी समान रूप से महत्व m जाना चाहिए।
विजय वर्मा ने हजारीबाग की “लक्की लेडी” स्वर्गीय जूली को सहारा देकर उनकी मृत्यु उपरांत ब्रह्मभोज का आयोजन किया, जो समाज के लिए एक मिसाल है। वहीं, राजेश गुप्ता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बिना किसी सरकारी मदद के कुम्हारटोली स्थित सरकारी स्कूल का नवीनीकरण किया, जहां उन्होंने बचपन में शिक्षा प्राप्त की थी।
आचार संहिता के चलते यह सम्मान समारोह व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया गया। दोनों सम्मानित व्यक्तियों ने इस अनोखी पहल के लिए तरंग ग्रुप की सराहना की। इस अवसर पर ग्रुप के सचिव अमित कुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पूरी मौजूद थे।
समाज के लिए पुरुषों के योगदान को सम्मानित करने की यह पहल सराहनीय है।
Nov 20 2024, 19:52