राजद का बड़ा आरोप, राज्य सरकार को शिक्षा और शिक्षक से नफरत और घृणा है
डेस्क : राजद ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि राज्य सरकार को शिक्षा और शिक्षक से नफरत और घृणा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह शिक्षक बहाली का मामला हो, उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने का मामला हो या उनके स्थानान्तरण और पदस्थापन का मामला हो, सरकार उसे फंसाये या लटकाए रखने की मंशा से ही नियमावली बनाती है।
उन्होंने कहा है कि जबसे बिहार में एनडीए सरकार बनी है, तब से यही होता आ रहा है। यदि तेजस्वी यादव को 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहने का मौका नहीं मिला रहता, तो अब तक शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन ही करते रहते।
वहीं प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था को हंसी का पात्र बना दिया है। कहा, सरकारी शिक्षकों के लिए बनाई गई स्थानांतरण पर पटना हाईकोर्ट के स्तर से रोक लगाने के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं।









मंत्रिपरिषद की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें विभिन्न विभागों से जुडी योजनाओं की स्वीकृति, नए पदों का सृजन, योजना विस्तार, राशि स्वीकृति आदि शामिल रहे हैं। प्रमुख एजेंडों के तहत राज्य सरकार ने निम्नांकित निर्णयों पर मुहर लगाई है।
Nov 20 2024, 11:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.5k