/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz राजधानी पटना की हवा प्रदूषित, इन जगहों पर सांस लेना भी दुश्वार* Bihar
राजधानी पटना की हवा प्रदूषित, इन जगहों पर सांस लेना भी दुश्वार*

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए एक चिंताजनक खबर है। सूचकांक में कमी आने के बावजूद शहर की हवा प्रदूषित है। पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 305 था, लेकिन मंगलवार को शाम 4 बजे का 295 रहा। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हालांकि, पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक इस सीजन में अब तक 250 से 340 के बीच ही रहा है। वैसे राहत की बात है कि पटना में हवा की गुणवत्ता अभी गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंची है। मौजूदा सीजन में पटना के छह प्रमुख हॉट स्पॉट में से सबसे अधिक दानापुर और समनपुरा का क्षेत्र प्रदूषित रहा। दानापुर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से शिवाला चौक तक और सगुना मोड़ तक स्थिति भयावह है। सड़क पर 10 मिनट तक खुले में खड़े नहीं हो सकते हैं। धूलकण इतना है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को दानापुर का सूचकांक 295 रहा। समनपुरा और पटना एयरपोर्ट का क्षेत्र भी ज्यादा प्रदूषित रह रहा है। गौरतलब है कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद हर दिन 24 घंटे का (शाम चार बजे से शाम चार बजे तक) वायु गुणवत्ता सूचकांक रिपोर्ट जारी करता है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सबसे अधिक प्रदूषित शहर हाजीपुर है। हाजीपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 पाया गया। सूबे में 10 शहरों की हवा प्रदूषित हो चुकी है।
एशियन विमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया, कल चीन से होगा मुकाबला*

डेस्क : राजगीर के खेल मैदान में आयोजित एशियन विमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। आज दूसरे सेमीफाइनल में जापान को शिकस्त देकर भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही। कड़े मुकाबले में भारत ने जापान को 2- 0 से मात दिया। वही कल बुधवार को फाइनल मैच के लिए भारत की टक्कर चीन से होगी। पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3- 2 से हराकर फाइनल में पहुंचा। हालांकि मलेशिया ने इस मैच में कड़े संघर्ष किए । वहीं पांचवें और छठे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में भारत के सामने जापान की चुनौती थी। नवनीत व लालरेम्सियामी ने गोल दागकर भारत को जीत दिला दी। हालांकि मैच के दौरान दर्शकों को पहले गोल के लिए 48 मिनट तक का इंतजार करना पड़ा । इस दौरान भारत माता की जय , चक दे इंडिया के नारे खेल मैदान में गूंजते रहे । जीत के बाद भारत की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि हर मैच हम नए तरीके से खेलते हैं पिछली की हुई गलतियों को सुधारने का प्रयास करते हैं । हमारे साथ जो भी टीम मैच खेल रही है उसे हम कभी कमजोर नहीं समझते हैं। अब तक इसी से सफलता मिली है । अब हमारी नजर कल के सेमीफाइनल मैच पर है हम उतने ही उत्साह के साथ मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, 9 महत्वपूर्ण एजेंडो पर लगी मुहर*

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। सीएम नीतीश के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। मंत्रिपरिषद की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें विभिन्न विभागों से जुडी योजनाओं की स्वीकृति, नए पदों का सृजन, योजना विस्तार, राशि स्वीकृति आदि शामिल रहे हैं। प्रमुख एजेंडों के तहत राज्य सरकार ने निम्नांकित निर्णयों पर मुहर लगाई है।
करप्शन और अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने उठाया कड़ा कदम, भ्रष्टाचार के थोड़े सबूत मिलने पर थानेदार के खिलाफ लिया यह बड़ा एक्शन*

डेस्क : अपराध नियंत्रण और करप्शन को लेकर मोतिहारी जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात सख्त हो गए हैं। वही एसपी ने डुमरिया घाट थानेदार पर वरीय पदाधिकारी को गुमराह करने व लूट की घटना को लूट नही बताने,कोई शराब रिकवरी नही करने,थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी का उदभेदन नही करने के आरोप व डीएसपी के रिपोर्ट पर निलंबित करते हुए विभगिय करवाई किया है। एसपी के कार्रवाई से लापरवाही करने व भ्रष्टाचार में शामिल पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी के एक्शन के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। एसपी ने बड़ी करवाई करते हुए डुमरिया घाट थाना अध्यक्ष को निलंबित कर विभगिय करवाई शुरू कर दिया है।डुमरिया घाट थाना पर हत्या व लूट की घटना को छिपाने व वरीय पदाधिकारी को गुमराह करने ,शराब तस्करों के बिरुद्ध करवाई नही करने ,घटना के उदभेदन में शिथिलता बरतने के आरोप में करवाई किया गया है । मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि भ्रष्टाचार में शामिल व अपराध व शराब कांडों में शिथिलता बरतने वाले थानेदार की जांच के लिए जांच टीम बनाया जा रहा है। जांच में भ्रष्टाचार के थोड़े से सबूत मिलते ही थानेदार को सीधे जेल भेजा जाएगा।
ठंड के शुरूआत के साथ ही राजधानी पटना समेत कई जिलों की हवा हुई खराब, ट्रेनों और विमानों पर लेटलतीफी की मार शुरु*

डेस्क : ठंड शुरू होने के साथ ही राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर होने लगी है। ऊपर से कोहरे की मार से ट्रेनों और विमानों की लेटलतीफी शुरू हो गई है। सोमवार को बिहार के नौ शहरों की हवा खराब रही। राजधानी पटना और बक्सर की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इस दोनों शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया है। हवा में धूलकण की मात्रा अधिक होने से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है। पटना में सबसे अधिक प्रदूषित इलाका समनपुरा रहा। प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, पटना और बक्सर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 पहुंच गया। बिहार का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर राजगीर रहा। राजगीर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 272, जबकि मुजफ्फरपुर का 256 पाया गया। आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण की स्थिति और भी खराब हो सकती है। प्रदूषण कम करने के लिए पटना नगर निगम सुबह, दोपहर और शाम में पानी का छिड़काव करा रहा है। लोगों का कहना है कि भवनों का निर्माण ढंक कर नहीं कराया जा रहा है। इससे समस्या बढ़ रही है। लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और नगर निगम के प्रति नाराजगी जताई। वहीं ट्रेनों पर कोहरे की मार दिखने लगी है। दिल्ली से आनेवाली ब्रह्मपुत्रा मेल एक घंटे 30 मिनट, 14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे 28 मिनट, मगध एक्सप्रेस 40 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस 30 मिनट और महानंदा एक्सप्रेस 27 मिनट की देरी से पटना पहुंची। दूसरे शहरों में कोहरे का असर विमान सेवाओं पर भी देखा जा रहा है। मगध समेत 12 ट्रेनें 30 मिनट से पांच घंटे देरी से आइं।
एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी, इतने प्रतिशत अभ्यर्थी हुए पास*


डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीते सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के मुख्यालय स्थित सभागार में परीक्षा का परिणाम जारी किया। इसबार परीक्षा में 70.25 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। एसटीईटी 2024 में पेपर एक (9-10) के 16 विषयों और पेपर दो (11-12) के 29 विषयों में कुल 4 लाख 23 हजार 822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 2 लाख 97 हजार 747 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। अभ्यर्थी अपना परिणाम समिति की वेबसाइट https://secondary. biharboardonline.com पर देख सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने यूजर आईडी के रूप में अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि अंकित करनी होगी। आनंद किशोर ने बताया कि पेपर एक के विभिन्न विषयों में 2 लाख 63 हजार 911 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1 लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पेपर एक में उत्तीर्णता का प्रतिशत 73.77 रहा। पेपर दो के विभिन्न विषयों में 1 लाख 59 हजार 911 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 1,03, 050 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 64.44 रहा। श्री किशोर ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है। बता दें इसबार परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित की गई थी। पेपर एक की परीक्षा 18 से 29 मई और 9 जून को हुई थी। वहीं पेपर दो की परीक्षा 11 से 20 जून तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न बुहविकल्पीय थे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था। 150 अंक के कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 100 अंक विषय वस्तु और 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षताओं पर आधारित था। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था। पेपर एक की परीक्षा सात जिलों के 62 तो पेपर दो की परीक्षा 60 केन्द्रों पर हुई थी।
मौसम अलर्ट : बिहार में अगले दो दिनों ठंड बढ़ने के आसार, इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट*

डेस्क : बिहारवासियों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें ठंड का अहसास होने वाला है। आज से प्रदेश में तेजी से ठंड बढ़ने का आसार है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा भी छाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 19 जिलों में मंगलवार को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पछुआ हवा के कारण राज्य के सभी जिलों के तापमान में गिरावट दर्द की गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिन बाद हिमालय पर बर्फबारी शुरू होने के बाद ढंड और तेजी से बढ़ेगी। किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में घना कोहरा छा सकता है। वहीं अगर प्रदूषण की बात करें तो राजधानी पटना समेत कई जिलों की हवा खराब हो गई है। पिछले 24 घंटे में पटना में एक्यूआई 307 तक पहुंच गया, जो रेड जोन में आता है। वहीं बक्सर, राजगीर, मुजफ्फरपुर, अररिया, सहरसा समेत कई जिलों में एक्यूआई 200 के पार हो गया है। ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, बिहार को मिलेंगे 2 लाख अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास

डेस्क: केंद्र सरकार ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अनुरोध पर चालू वित्तीय वर्ष में दो लाख और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शीघ्र स्वीकृत करने का भरोसा दिया है। संभवत: बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार दरियादिली दिखा रही है।

दरअसल, बिहार ने केंद्र सरकार से चालू वित्तीय वर्ष में 6.50 लाख प्रधानमंत्री आवास की मांग की थी। इसकी तुलना में अभी तक 2.60 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है। वहीं, शेष 3.90 लाख की तुलना में दो लाख और आवास चालू वित्तीय वर्ष में देने का भरोसा केंद्र सरकार ने दिया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से पिछले दो वित्तीय वर्ष से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बिहार को कोई लक्ष्य नहीं मिलने के कारण दावेदारों की संख्या 13.50 लाख से अधिक पहुंच गई है। इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-2024 के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष यानि 2024-2025 की प्रतीक्षा सूची सम्मिलित है।

राजग सरकार की ओर से बिहार में वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 38 लाख से अधिक गरीबों को पक्के मकान बनाए गए हैं। वहीं, शहरी क्षेत्र का आंकड़ा अगर जोड़ दिया जाए तो पिछले 10 वर्षों में कुल डेढ़ करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।

अहम यह है कि इस योजना के लिए शीघ्र ही नए परिवारों को लाभ देने के लिए सर्वे भी कराने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसके बाद नए लाभार्थियों की सूची बनाई जाएगी।

बता दें कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण (बीएलसी) और साझेदारी में बनने वाले किफायती आवास (एएचपी) घटक के तहत प्रति आवासीय इकाई के लाभुकों को अब एक-एक लाख रुपये देगी। इससे पहले, लाभार्थी आधारित आवास योजना में स्टेट गवर्नमेंट लाभुकों को प्रति आवासीय इकाई 50 हजार रुपये की सहायता राशि देती थी। नई व्यवस्था के बाद योजना पर राज्य सरकार का सालाना एक हजार करोड़ रुपये का खर्च बढ़ेगा।

पीएम आवास योजना के तहत अगर आर्थिक रूप से कमजोर या निम्न-मध्यम वर्ग आय के लाभुक होम लोन पर घर खरीदते हैं, तो उन्हें ऋण ब्याज के अनुदान के रूप में अधिकतम एक लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे। इसके लिए मिशन अवधि के दौरान लाभुकों को योजना के पोर्टल पर निबंधन कराना होगा। यह अनुदान केंद्र सरकार की ओर से मिलेगा।

बिहार:भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह की पक्की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार (17 नवंबर) राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मैच में जापान को 3-0 से हराकर बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. दूसरे हाफ में नवनीत कौर (37’) और दीपिका (47’, 48’) के गोलों ने भारत को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया और 19 नवंबर को सेमीफाइनल में एक बार फिर जापान का सामना करेगा.

पहले हाफ में जापान ने मजबूत डिफेंस दिखाया और भारतीय टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया. भारत ने धीमी और धैर्यपूर्ण शुरुआत की, लेकिन पहले क्वार्टर में दीपिका द्वारा अर्जित पेनल्टी कॉर्नर को जापानी गोलकीपर यू कुडो ने बचा लिया. पहले हाफ का अंत गोलरहित रहा.

नवनीत कौर ने रिवर्स शॉट के जरिए गोल कर दिलाई बढ़त

वहीं दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया. तीसरे क्वार्टर में नवनीत कौर ने 37वें मिनट में एक शानदार रिवर्स शॉट के जरिए भारत का खाता खोला. चौथे क्वार्टर में दीपिका ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर (47’ और 48’) को गोल में बदलकर भारत की जीत सुनिश्चित की. नवनीत कौर ने रिवर्स शॉट के जरिए गोल कर बढ़त दिलाई. दीपिका ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जीत को मजबूत किया.

कल जापान के साथ होगा सेमीफाइनल में मुकाबला

भारत का सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी मंगलवार (19 नवंबर) को शाम 4:45 बजे जापान के साथ होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार फॉर्म जारी है और सभी की निगाहें अब सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. आप मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर देख सकते हैं. इसके अलावा सभी भारतीय मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित होंगे.

अनंत सिंह ने सोनपुर मेले में किया दौरा, कहा- मेले में अब पहले जैसी रौनक नहीं

लंबे समय तक जेल में रहने के बाद अब जब बाहुबली अनंत सिंह बाहर हैं तो वे रविवार (17 नवंबर) को सोनपुर मेला घूमने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनका बाहुबली वाला अंदाज देखने को मिला. मेला घूमने के बाद अनंत सिंह ने साफ तौर पर कह दिया कि अब कोई रौनक नहीं है. मेला में कुछ खरीदने लायक नहीं है. मेला पहले से अब छोटा हो गया है. पहले लोग 10-15 दिन तक रुकते थे लेकिन अब कोई नहीं रुकता है. 

इस दौरान मेले में आए एक दो करोड़ की भैंसा खरीदने को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह दी. अनंत सिंह से पूछा गया कि क्या वे इस भैंसा को खरीदेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि हम तो चाहेंगे कि मंगनी (मुफ्त) में ही दे दे. उन्होंने कहा कि वे पैसा तो लेकर नहीं आए हैं लेकिन मंगनी में तो वह (भैंसा का मालिक) नहीं देंगे. 

मेले में चर्चा का विषय बना दो करोड़ का भैंसा

बता दें कि सोनपुर मेले में उत्तर प्रदेश से आया एक भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ है. उसके मालिक ने भैंसा की कीमत दो करोड़ रुपये रखी है. चर्चा तब तेज हो गई जब उसके मालिक ने बताया कि भैंसा को खाने-पीने में वह बीयर भी देता है. बिहार में शराबबंदी है इसके कारण उसे बीयर नहीं मिल रही है. ऐसे में यहां (बिहार) सही तरीके से रखरखाव नहीं हो पा रहा है. 

भैंसा के मालिक ने कहा कि कोई खरीदार भी नहीं आ रहा है. वे सिर्फ अनंत सिंह का इंतजार कर रहा है. वही भैंसा को खरीद सकते हैं. अब जब रविवार को अनंत सिंह मेला देखने के लिए पहुंचे तो उन्होंने भैंसा खरीदने से मना कर दिया. भैंसा के मालिक ने पहले ही कहा था कि अगर अनंत सिंह नहीं खरीदेंगे तो वो भैंसा को लेकर चला जाएगा. हालांकि मेले में अनंत सिंह ने दुधारू भैंस खरीदने के लिए मोल-भाव जरूर किया. उन्होंने कहा कि चार से पांच लाख तक की भैंस को वह खरीदने के लिए मन बना रहे हैं. बातचीत चल रही है. रेट तय होने पर खरीद लेंगे. 

अनंत सिंह ने कहा कि वे पांच साल से तो जेल में थे. इस बार बाहर हैं तो मेला घूमने आए हैं. उन्होंने कहा कि वे नौ साल की उम्र से ही सोनपुर मेला आते रहे हैं. पहले रोड और पुल नहीं था. यहां लोग आते थे और 10 से 15 दिन तक रहते थे. अब मेला छोटा हो गया है. लोग गाड़ी से मेला आते हैं और घूमकर चले जाते हैं. सिर्फ आदमी की भीड़ है. मेले में कुछ खास नहीं है. 

अनंत सिंह के तीन घोड़े भी मेले में पहुंचे

उन्होंने बताया कि उनका तीन घोड़ा भी इस सोनपुर मेले में आया है. इनमें सबसे बढ़िया लाडला नाम का घोड़ा है. इसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लाडला तेज तर्रार घोड़ा है. उनके लिए वह बहुत प्रिय है. उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से सोनपुर मेले में घोड़े का रेस बंद है. इसको चालू करने के लिए वे सरकार से बात करेंगे.